Raksha Bandhan | रक्षाबंधन (Rakshabandhan 1) पर तिलक से लेकर राखी बांधने तक, जानिए संपूर्ण पारंपरिक पूजन विधि

themagnewz09

Raksha Bandhan
Rate this post

Raksha Bandhan 2021 | हिंदू धर्म में वैसे तो सभी त्योहारों को खास महत्व दिया जाता हैं मगर रक्षाबंधन का पर्व विशेष होता हैं रक्षाबंधन इस साल सावन पूर्णिमा तिथि यानी 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस खास पर्व पर बहनें अपेन भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुखी व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पारंपरिक तरीके से राखी बांधने की संपूर्ण विधि बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

राखी बांधने की संपूर्ण विधि—

मान्यताओं के अनुसार माथे पर लाल चंदन, श्वेत चंदन, कुमकुम, हल्दी, भस्म आदि का तिलक लगाना शुभ होता हैं मगर रक्षाबंधन के पर्व में खासतौर पर चावल व कुमकुम का तिलक किया जाता हैं अक्षत को पवित्र माना जाता हैं इसलिए इसे पूजा पाठ व हवन आदि में देवी देवताओं को विशेषतौर पर अर्पित किया जाता हैं.

Ramappa Temple | विश्व धरोहर में शामिल हुआ हजार खंभों वाला ये शिव मंदिर; यहां मौजूद हैं श्रीहरि और सूर्य देवता, पीएम मोदी ने दी बधाई | 2021

इसका तिलक करने से शरीर में सकारात्मकता का संचार होता हैं साथ ही कच्चे चावल का तिलक जीत, मान सम्मान और वर्चस्व का प्रतीक कहलाता हैं। राखी की थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, दही, पुष्प, दीपक, राखी, मिठाई और भाई के लिए वस्त्र या रूमाल रखें। 

2
Raksha bandhan images | Raksha bandhan wishes | Rakhi Indian

बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने तक व्रत रखें। सबसे पहले भाई के माथे पर दही का तिलक करें। उसके बाद कुमकुम से भाई को टिका लगाएं। इसके बाद अक्षत और पुष्प लगाएं। थाली में दीपक जलाएं। फिर आंखें बंद करके भाई की लंबी आयु की प्रार्थना करें। अब भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उसकी आरती करें।

भाई को मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा करवाएं। अगर बहन बड़ी हो तो भाई को उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। इस दिन भाई को लकड़ी की कुर्सी या किसी चीज पर बिठाकर ही राखी बांधें। इस दौरान भाई का मुख पूर्व दिशा और आपका मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो।

पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today 

राखी बांधते वक्त बहन को भाई की मंगल कामना के लिए रक्षा सूत्र पढ़ना शुभ होता हैं ऐसे में आप भी महाभारत में वर्णित इस रक्षा सूत्र को पढ़ सकती हैं। 

“ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि प्रति बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।:”

इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे भाई की विशेष कामनाओं की सिद्धि होती है.

3
Raksha bandhan img | Raksha bandhan wishes | Rakhi Indian

Raksha Bandhan | भाई को इस दिशा में बिठाकर कभी नहीं बांधनी चाहिए राखी, बेहद अपशकुन

राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. जबकि भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए. इस दौरान किसी अन्य दिशा में ना देखें. भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी ना बंधवाएं.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

ज्योतिषविद कहते हैं कि भाई की कलाई पर कभी काले रंग का धागा या राखी, टूटी या खंडित राखी, प्लास्टिक की राखी और अशुभ चिह्नों वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए.

राखी बंधवाते वक्त भाई को जमीन पर नहीं बैठाना चाहिए. भाई को पीढ़े पर ही बैठाना चाहिए और उसके सिर पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा होना जरूरी है. ऐसा करने से भाई और बहन दोनों का भाग्योदय होता है.

राहुकाल और भद्रा काल में कभी राखी नहीं बांधनी चाहिए.रक्षा बंधन पर इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा. लेकिन आज शाम 5 बजकर 14 मिनट से लेकर 6 बजकर 49 मिनट तक राहु काल रहेगा जिसमें भाई को राखी बिल्कुल ना बांधें.

रक्षा सूत्र तीन धागों का होना चाहिए. लाल पीला और सफेद. अन्यथा लाल और पीला धागा तो होना ही चाहिए. रक्षा सूत्र में चंदन लगा हो तो बेहद शुभ होगा. कुछ न होने पर कलावा भी श्रद्धापूर्वक बांध सकते हैं.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

Leave a Comment