Realme GT 5 Pro टीजर में 5,400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 SoC देने की सम्भावना

themagnewz09

Realme GT 5 Pro में 5,400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 SoC देने की सम्भावना
Rate this post

Realme हाल ही में अपनें कई फोन लॉन्च किया है जिसमे Flip फोन और अच्छे प्रोसेसर वाले फोन भी थे लेकिन इस बार Realme ने अपना एक और फोन लॉन्च कर रहा जिसका नाम Realme GT 5 Pro है इस फोन के साथ इसका प्लस वाला वर्जन भी आने वाला है फ़ोन में कई अच्छी व्यूलिटी और बेहतरीन सुविधाएं भी दिय जाएगा ।

Realme का फ़ोन Realme GT 5 Pro फ़ोन जल्द ही लॉन्च हों सकता है हालांकि Realme कंपनी की तरफ़ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गया है इस फ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्पले दिया है. Realme GT 5 Pro में प्रोसेसर के तौर पर नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जानें का उम्मीद है।

GOLD LATEST NEWS | आज इतना महंगा हुआ सोना, जाने क्या हैं सोने का भाव! UPDATES IN HINDI

Realme GT 5 Pro Battery

किसी भी फोन की बैटरी उस फ़ोन को डेली लाइफ में इंजॉय करने के लिए बेहतर बनाती है Digital Chat Station में इस स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशंस को चाइनीज मैसेजिंग एप्प Weibo पर लीक हो चुका है दावा है कि इस फोन में 5,400 mAh की बैटरी और 100 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग दिया जाएगा ।

50MP कैमरा, 5000MAH बैटरी वाले REALME C35 का नया 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत

Realme GT 5 Problem Display

LEO MOVIE REVIEW LIVE 2023: ‘लियो’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई थलपति विजय की फिल्म

Realme GT 5 Pro में एक 6.74-इंच का प्रो-XDR डायनामिक डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (2772 x 1440 पिक्सल) है। इस डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट, 2000Hz का टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz तक की PWM डिमिंग रेट मिलती है। इस डिस्प्ले में 10 बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कवरेज दिया है।

Realme GT 5 Pro price

Realme GT 5 Pro 5 प्रो को अभी भारत में किस क़ीमत पे मिलेगा इसकी पुष्टि नहीं मिली, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 34,490 रुपये होगी। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए होगी। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 37,999 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत लगभग 41,999 रुपये होने की उम्मीद है ।

RENAULT की तरफ से आई बहुत बड़ी खुशखबरी, अपनी गाडियों पर दिया 65,000 का नवरात्रि DISCOUNT

Realme पेरिस्कोप कैमरा फोन हुआ ऑनलाइन टीज

Realme द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में रियर पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। ऐसी संभावना है कि दो रिंग प्राइमरी और अल्ट्रावाइड के लिए हैं, जबकि स्क्वायर एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। कंपनी ने कैमरे या फोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

Realme GT 5 Pro टीजर

  • कंपनी के ग्लोबल सोशल मीडिया अकाउंट से नए फोन की जानकारी सामने आई है।
  • इस पिस्ट में डिवाइस का नाम नहीं है लेकिन यह Realme GT 5 Pro होगा।
  • आप पोस्ट में देख सकते हैं कि मोबाइल में मैक्स जूम लेंस की बात की गई है। यानी कि स्मार्टफोन में शानदार पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही लिखा गया है कि द लाइट विल शाइन ऑन रियलमी, जस्ट वेट।
  • इस टीजर से इस बात का इशारा भी मिल गया है कि यह जल्द ही एंट्री लेगा।

TATA ने लॉन्च की NEW TATA HARRIER और SAFARI फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज NEW TATA HARRIER हुई इतनी कीमत पर लॉन्च

RE 2

Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स (संभावित)

  • रिपोर्ट की माने तो इस फोन के कैमरा में पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है।
  • Realme डिवाइस को 2K रिज़ॉल्यूशन वाले घुमावदार OLED पैनल से लैस करेगा।
  • आगामी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
  • फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 64MP OV64B पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिलेगा।
  • Realme स्मार्टफोन को 5400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।
  • Realme बेहतर हैप्टिक्स के लिए स्मार्टफोन को एक्स-एक्सिस मोटर के साथ शिप करेगा।
  • यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस से भी लैस होगा।
  • स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा।

हाल ही में कंपनी ने अपनी Realme 11 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें  Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलते हैं और इनमें MediaTek प्रोसेसर है। Realme 11 और Realme 11 Pro में डुअल रियर कैमरा यूनिट और Realme 11 Pro+ 5G में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है।