Rishi Sunak news today Hindi | ‘किसी ने बताई लोकतंत्र की हत्या तो किसी ने कहा बिना चुने गए पीएम….’ भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जीत पर क्या बोले ब्रिटिश अखबार ? 2022

themagnewz09

Rishi Sunak news today Hindi |
Rate this post

Rishi Sunak news today Hindi | ब्रिटेन में टोरी लीडरशिप का चुनाव जीतकर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है. ऋषि सुनक का दो महीने के अंदर ही यूके का पीएम पद के लिए पार्टी के पार्टी के भीतर हुए चुनाव को हारकर फिर जीत जाना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पहले लिज ट्रस ने उन्हें हराया, फिर करीब 45 दिनों में ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और ऋषि को अपनी दावेदारी ठोकने का एक और मौका मिल गया. 

क्या बोला द गार्जियन अखबार

द गार्जियन अखबार ने ऋषि सुनक की जीत पर काफी दिलचस्प हेडलाइन के साथ फ्रंट पेज पर खबर छापी. अखबार में छपी हेडलाइन है, ‘Unite or die – Sunak’s warning to Tory MPs’ यानी ‘एकजुट हो जाओ या मरने के लिए तैयार रहो- टोरी सदस्यों को सुनक की चेतावनी.’

सुनक की जीत पर डेली मेल अखबार की प्रतिक्रिया | Rishi Sunak news today Hindi

Facebook 2022 के सभी Apps को लेकर Mark Zuckerberg ने लिया बड़ा फैसला, करने जा रहे हैं अब ऐसा

ऋषि सुनक की जीत पर डेली मेल अखबार ने उन्हें यंग और मॉडर्न प्रधानमंत्री बताया, जो एशिया से जुड़ाव रखते हैं. डेली मेल में छपी हेडलाइन में कहा, ‘A new dawn for Britain’  यानी ‘ब्रिटेन का एक नया युग.’ 

Daily mail U.K. | Rishi Sunak news today Hindi

आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

Rishi Sunak New Britain PM | कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III (King Charles III) ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. ऋषि सुनक ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. किंग चार्ल्स III ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हुए देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

Rishi Sunak news today Hindi | किंग से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं गलतियों को सुधारने के लिए चुना गया हूं. मैं वादा करता हूं कि मैं सत्यनिष्ठा और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा तथा ब्रिटेन के लोगों की निरंतर सेवा करूंगा. हम साथ मिलकर अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं. हम योग्य भविष्य का निर्माण करेंगे. 

Rishi Sunak First Address| ‘मैं गलतियों को सुधारने के लिए चुना गया’, पीएम इलेक्‍ट किए जाने के बाद पहले संबोधन में बोले ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने कहा कि यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही के बारे में होगी. विश्वास अर्जित किया जाता है और मैं आप सबका विश्वास कमाऊंगा. ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है. आगे मुश्किल फैसले होंगे. इस समय हमारा देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. 

सामने होंगी कई चुनौती | Rishi Sunak news today Hindi

International affairs: भारत-म्याँमार संबंध | भारत के लिये म्याँमार का रणनीतिक महत्त्व ?

ऋषि सुनक सोमवार (24 अक्टूबर) को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बन गए थे जब उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मॉरडॉन्ट टोरी सांसदों से पर्याप्त समर्थन हासिल करने में विफल रहीं. सुनक ने ऐसे समय सत्ता की कमान संभाली है, जब ब्रिटेन धीमी गति से विकास, उच्च मुद्रास्फीति, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी और बजट घाटा जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की वित्तीय विश्वसनीयता को कमजोर किया है. 

लिज ट्रस ने दिया था इस्तीफा | Rishi Sunak news today Hindi

ऋषि सुनक का पहला काम ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय विश्वसनीयता को बहाल करना होगा, क्योंकि लिज ट्रस की करों में कटौती की योजना और एक महंगी ऊर्जा मूल्य गारंटी ने बांड बाजार को झकझोर दिया. उसके पास कर दरों को बढ़ाने और खर्च में कटौती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, जो अलोकप्रिय होगा और इसके अप्रत्याशित राजनीतिक परिणाम भी हो सकते हैं.

इससे पहले मंगलवार को लिज ट्रस (Liz Truss) ने किंग चार्ल्स III को अपना इस्तीफा सौंपा था. लिज ट्रस ने केवल 45 दिनों के बाद बीते गुरुवार (20 अक्टूबर) को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 

‘The Mirror’ की तीखी हेडलाइन |

ब्रिटेन के मशहूर द मिरर अखबार ने ऋषि सुनक की जीत को लेकर तीखी हेडलाइन के साथ खबर छापी. मिरर की फ्रंट पर छपी सुनक की खबर की हेडलाइन रही, ‘Who voted for you?’ यानी किसने आपके लिए वोट किया. साथ में खबर के ऊपर लिखा गया, ‘हमारे नए ( बिना चुने गए ) प्रधानमंत्री.’

The Mirror | Rishi Sunak news today Hindi

3 thoughts on “Rishi Sunak news today Hindi | ‘किसी ने बताई लोकतंत्र की हत्या तो किसी ने कहा बिना चुने गए पीएम….’ भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जीत पर क्या बोले ब्रिटिश अखबार ? 2022”

Leave a Comment