SEBI Update: हाल ही में SEBI (Securities and Exchange Board of India) जो कि भारतीय शेयर बाजार की Regulatory सिस्टम हैं, उन्होंने एक Finfluencer और YouTuber को शेयर बाजार में कोई भी गतिविधि करने से बैन कर दिया हैं, पर ऐसा SEBI ने क्यों किया यह बहुत कम लोगो को मालूम हैं।
Table of Contents
SEBI का काम भारत में शेयर बाजार को रेगुलेट करना हैं, ताकि कोई भी शेयर बाजार में कोई भी गलत गतिविधि ना कर सके। इसलिए आज के इस लेख में आप SEBI Update पढ़ेंगे कि क्यों SEBI ने एक YouTuber को शेयर बाजार से बैन किया हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं पूरा मामला।
पूरी खबर पढ़ें | BAJAJ FINANCE SHARE PRICE: बजाज फाइनेंस का शेयर बढ़ गया आज इतना, सभी निवेशक हुए खुश!
SEBI ने किया इस YouTuber को बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें की SEBI ने मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी को शेयर बाजार से बैन किया हैं, मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी YouTube पर अपने चैनल BAAP OF CHARTS पर शेयर बाजार और ट्रेडिंग से जुड़ी Videos अपलोड करते थे। इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 लाख से ज्यादा Subscribers जुड़े हुए थे, पर अब SEBI ने इनके ऊपर शेयर बाजार के नियमों का उलंघन करने के कारण इन पे कड़ी करवाई की हैं।
आपको ये भी बताए कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter X पर भी इनके साथ कई हजारों लोग जुड़े हुए हैं। Twitter X पर लगभग 83 हजार से ज्यादा लोग इनके Followers हैं, जो इनका कंटेंट को देखते रहते हैं।
JIO FINANCIAL SERVICES SHARE PRICE: आज इतना नीचे गिर गया JIO का ये शेयर, सभी हुए परेशान!
YouTuber पर ये लगाए गए हैं आरोप
मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी अपने यूट्यूब चैनल Baap Of Chart पर ट्रेडिंग से जुड़ी कई विडियोज डालते थे, जिसके कारण इनके साथ ऐसे लोग जुड़े हुए थे जो शेयर बाजार से तालुक रखते हैं। इनकी कुछ विडियोज के कारण कई लोगो का नुकसान हुआ था जिसके कारण उन लोगो ने अंसारी के खिलाफ SEBI में अपनी शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद SEBI ने इनके ऊपर जांच करनी शुरू कर दी।
जांच में SEBI ने पाया कि अंसारी ने कई शेयर बाजार के नियमों का उलंघन किया हैं। SEBI ने इनके ऊपर आरोप लगाया हैं कि साल 2021 से 2023 तक इन्होंने ट्रेडिंग में 2.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लॉस किया हैं, पर अंसारी ने अपनी विडियोज में बताया हुआ हैं कि इन्होंने ट्रेडिंग से 95 फसीदी मुनाफा कमाया हुआ हैं। पर SEBI की जांच में ऐसा कुछ भी नही मिला हैं।
SEBI ने लगाया हैं 17 करोड़ का जुर्माना
पूरी खबर पढ़ें : Orbit Fab | अंतरिक्ष में होगा ‘पेट्रोल पंप’ (Refueling Station), खुद जाकर सैटेलाइट्स में भर देगा ‘तेल’ |
SEBI ने साथ में ये बताया हैं कि अंसारी ने शेयर बाजार से अनैतिक रूप से 17.2 करोड़ रुपए कमाए हैं, और अब SEBI ने उनसे वो 17.2 करोड़ रुपए भी शेयर बाजार को वापस लौटाने के आदेश दिए हैं। मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी ने यह पैसे अपने गलत कोर्स और लोगो को ट्रेडिंग की गलत जानकारी देकर कमाए थे।
इस समय SEBI ने सभी FinFluencers पे कड़ी नजर रखी हुई हैं ताकि कोई भी FinFluencers लोगो को गलत जानकारी ना दे सके, हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको SEBI update की जानकारी मिल गई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी SEBI Update की जानकारी हो सके। ऐसे ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारे “Finance” पेज को जरूर विजिट करें।
GOOGLE PAY LOAN: GOOGLE PAY में पैसे खत्म होने पर अब खुद ये APP देगी आपको पैसा, जाने कैसे करे आवेदन!
आम पूछे जाने वाले प्रश्न: SEBI Update
SEBI ने कब BAAP OF CHART पर शेयर बाजार में बैन लगाया था?
SEBI ने BAAP OF CHART यूट्यूब चैनल के मालिक मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी पर 25 अक्टूबर को बैन लगाया था।
SEBI की फुल फॉर्म क्या हैं?
SEBI की फुल फॉर्म हैं – Securities and Exchange Board of India.
BAAP OF CHART यूट्यूब चैनल किसका हैं?
BAAP OF CHART यूट्यूब चैनल भारत के रहने वाले मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी का हैं।