Shamli News | मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में 127 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजो का चयन व निशुल्क चश्मा 97 वितरण को किया ।

themagnewz09

Shamli news
Rate this post

Shamli News | भारत में 80 लाख महिला/ पुरुष अभी नेत्र दृष्टि रोग से पीड़ित है उनमें से आधे ने तो प्रकृति को , दुनिया को कभी अपनी आंखों से देखा भी नहीं है उनका इलाज संभव है , लायंस क्लब इंटरनेशनल उनके इलाज में लगातार क्लबो कब माध्यम से सेवा कर रहा है उसी की कड़ी में आज यह कैंप लगाया गया है, यहां मरीजों का चयन करके लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा । उक्त विचार आज वर्मा मार्केट में आयोजित लायंस ऑपरेशन कैंप के लिए आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने व्यक्त किये ।

पूरी खबर पढ़ें : T 20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, डेवोन कॉनवे को मिली जगह

Shamli News | लायंस क्लब शामली सम्राट द्वारा आयोजित एक दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप एवं चश्मे वितरण केंद्र का शुभारंभ एंजल आई क्लिनिक वर्मा मार्केट भगत जी स्वीट्स के पास मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा अचला सिंह एवं सुनील कुमार गोयल चेयरमैन रॉयल पब्लिक स्कूल शामली एवं चिकित्सक के रूप में डॉक्टर अब्दुल बासित द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मनोज रूहेला ‌ किया।

s3
Shamli News Today

Shamli News | मुख्य चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल बासित नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सभी मरीजों का आधुनिक मशीन के द्वारा चेकअप किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के ऑपरेशन 127 मरीजो का चयन किया गया और 97 मरीजो अतिथियों द्वारा चश्मे का वितरण किया गया । वीडियो कॉलिंग के द्वारा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने कैंप का जायजा लिया। कैंप में अपार भीड़ रही। कैंप में विशेष रूप से नेहा भारद्वाज, काजल वशिष्ठ रूबी रावत समीर अमन सोनू कुमार का सहयोग रहा। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पूरी खबर पढ़ें : Raj Kundra | HotHit 2021 पर पॉर्न मूवीज डालने से होने वाली कमाई पर बड़ा खुलासा, जानें रोजाना कितनी होती थी इनकम

s2
Shamli news Today

अतिथि द्वारा कैंप की प्रशंसा की गई। डॉक्टर अब्दुल बासित ने बताया कि 19 अगस्त 2021 बस गुरुवार लायंस क्लब हॉस्पिटल गाजियाबाद ऑपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप गोयल चिकित्सक समाजसेवी,डॉक्टर अब्दुल कादिर, काजी मुनीर, बनाम है आशीष गोयल जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुमलता पाल, कुलदीप गोयल अध्यक्ष लोक सेवा समिति शामली, रवि संगल जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी शामली, घनश्याम पार्चा, प्रतीक गर्ग, गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Australia vs. Bangladesh | शाकिब अल हसन ने T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

Reporter Amar Rathi Shamli | Shamli News
Subscribe Magnewz on YouTube | china India

Leave a Comment