SL VS BAN | इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बैटर को टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटना पड़ा है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के अनुभवी बैटर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ इस अनोखे तरीके से आउट दिया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई बैटर टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटा है.
Table of Contents
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर का है. इस ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को शाकिब अल हसन ने महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पांचवा झटका दिया. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए. मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचकर स्टांस लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई.
इसके बाद वह हेलमेट को ठीक करने लगे. इस बीच शाकिब ने फील्ड अंपायर से टाइमआउट की अपील की ओर अंपायर ने उन्हें टाइमआउट दे दिया. मैथ्यूज और अंपायर के बीच काफी समय तक बहस भी हुई लेकिन आखिरकार मैथ्यूज को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा.
VIRAT KOHLI BIRTHDAY : 35 साल-35 रिकॉर्ड-35 देखिए क्रिकेट के किंग क्यों हैं विराट कोहली
Timed Out In Cricket: क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ क्या है? SL VS BAN
Timed out in cricket: श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट दिया गया.
वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने विकेट गिरने के बाद ग्राउंड पर आने में देरी करने पर मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की जिसके बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया. मैथ्यूज को टूटे हुए हेलमेट के कारण मैदान पर आने में देरी हुई थी.
क्या है टाइम आउट का नियम?
ICC द्वारा बनाये गए नियमों में टाइम आउट भी एक प्रकार का आउट माना जाता है. ICC के 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है.
यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है.
आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं
क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा:
146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है. मैथ्यूज को अपनी पहली गेंद का सामना करने में दो मिनट से अधिक का समय लगा, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, पुरुष या महिला, में यह पहली बार था कि किसी बल्लेबाज को “टाइम आउट” नियमों के अनुसार आउट दिया गया है.