Tata Technologies IPO 2023 करेगा आपको मालामाल! जाने पूरी डिटेल्स

themagnewz09

Tata Technologies IPO 2023 करेगा आपको मालामाल! जाने पूरी डिटेल्स
4.3/5 - (3 votes)

Tata Technologies IPO: शेयर बाजार के निवेशक अक्सर नयी कंपनियों के आईपीओ का इंतज़ार करते रहते हैं ताकि वो नयी कंपनियों में अपना पैसा निवेश कर सके। अगर आप भी नयी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बहुत जल्द टाटा की कंपनी Tata Technologies का आईपीओ आ रहा हैं जिसमे आप निवेश कर सकते हैं।

टाटा ग्रुप भारत का एक बहुत ही पुराना ग्रुप हैं जिनकी कई सारी कंपनिया हैं जैसे – Tata Steel, Tata Motors, Titan आदि। अगर शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की बात करें तो बहुत लोगो ने टाटा ग्रुप की कंपनियों में अपना पैसा निवेश करने एक बहुत अच्छा Return कमाया हैं और अब टाटा की ओर कंपनी शेयर बाजार में आने के लिए तैयार हैं।

आपको यह भी बता दें कि करीबन 20 साल बाद टाटा ग्रुप अपने किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रही हैं। टाटा ग्रुप के इस कंपनी का नाम Tata Technologies हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Tata Technologies IPO के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

पूरी खबर पढ़ें | ESAF SMALL FINANCE BANK IPO: में बनेगा तगड़ा पैसा! TRADERS ने कहा- लिस्टिंग गेन के लिए लगाएं पैसा; प्राइस बैंड ₹100 से भी कम

Tata Technologies IPO Details

Tata Technologies कंपनी का IPO शेयर बाजार निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुलेगा, जिसमे आप 24 नवंबर तक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Technologies कंपनी के आईपीओ में इसका प्राइस बैंड 475 रुपए से 500 रुपए तक का होगा। इस प्राइस बैंड पर टाटा के इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 20 हज़ार करोड़ हो जाती हैं।

पूरी खबर पढ़ें | BIKAJI SUCCESS STORY: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000+ करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

टाटा के इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करती है, बल्कि इसमें मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बिक्री के लिए रखते हैं।

CompanyTata Technologies
IPO Open Date22 November 2023
IPO Close Date24 November 2023
Price Band₹475 to ₹500

Tata Technologies IPO Lot Size (आईपीओ लॉट साइज)

Tata Technologies IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। इसलिए एक लॉट में निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश इस कंपनी के आईपीओ में करना होगा। साथ में कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर ही निवेश कर सकता हैं, इससे ज्यादा लॉट पर रिटेल निवेशक अपना पैसा नहीं लगा सकता हैं।

तो अगर आप भी Tata Technologies IPO में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कम से कम 15,000 रुपए अपने डीमेट अकाउंट में तैयार रखने होंगे।

Tata Technologies IPO Listing (आईपीओ लिस्टिंग)

अब अगर Tata Technologies IPO लिस्टिंग के बारे में बात करें तो आईपीओ के बाद इस कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार NSE और BSE मार्किट में 5 दिसंबर को लिस्टिंग होगी। यानी 5 दिसंबर से इस कंपनी के शेयर आप NSE और BSE मार्किट में खरीद पाएंगे। पर अभी हमे यह देखना होगा कि आईपीओ में यह कंपनी निवेशकों को कितना मुनाफा देती हैं।

Tata Technologies Financials (वित्तय स्तिथि)

अगर Tata Technologies के Financials यानी वित्तय स्तिथि के बारे में बात करें तो इस कंपनी का जुलाई से सितंबर 2023 का महीना शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस साल के दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 351.09 करोड़ रुपये रहा है।

पूरी खबर पढ़ें | TODAY LATEST HINDI NEWS | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS आज की ताजा खबरें |

वहीं, अगर रेवन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर 33.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी इस कंपनी में देखी गयी होगी जिसके साथ इस कंपनी का रेवेन्यू 2526.70 करोड़ रुपये रहा है।

Tata Tech IPO: टाटा टेक का 22 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, जानें कितने का मिलेगा एक शेयर और बाकी डिटेल्स

Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टक्‍नेालॉजीज (Tata Technologies) के IPO पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है. टाटा टेक के IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. टाटा टेक के आईपीओ पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर एवं मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि टाटा टेक के आईपी पर पैसे जरूर लगाएं. 

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Tata Technologies IPO की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Tata Technologies IPO की जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ‘Finance’ पेज जरूर विजिट करें।

पूरी खबर पढ़ें JIO FINANCIAL SERVICES SHARE PRICE: आज इतना नीचे गिर गया JIO का ये शेयर, सभी हुए परेशान!

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Tata Technologies IPO | QNA

Tata Technologies IPO कब आ रहा हैं?

Tata Technologies IPO निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खोला जाएगा जिसमे सभी निवेशक 24 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं।

Tata Technologies के IPO में कितना निवेश करना होगा?

Tata Technologies के आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम ₹15,000 से निवेश कर सकता हैं।

टाटा टेक्नोलॉजीज़ IPO के बारे में आपको क्या पता होना चाहिए?

टाटा टेक्नोलॉजी IPO के सार्वजनिक निर्गम की कुछ प्रमुख हाइलाइट यहां दिए गए हैं.

  • टाटा टेक्नोलॉजीज़ IPO की प्रति शेयर ₹2 की फेस वैल्यू है और बुक बिल्डिंग IPO के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹475 से ₹500 के बैंड में सेट किया गया है. बुक बिल्डिंग की प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम कीमत इस बैंड के भीतर खोजी जाएगी.
     
  • टाटा प्रौद्योगिकी आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए एक प्रस्ताव होगा, जिसमें इसके लिए कोई नया निर्गम घटक नहीं होगा. जैसा कि आपको पता होगा, एक नया मुद्दा कंपनी में ताजा निधि लाने का प्रयत्न करता है, लेकिन ईपीएस और इक्विटी डाइल्यूटिव भी है. हालांकि, OFS केवल स्वामित्व का ट्रांसफर है और इक्विटी या EPS को कम करने में मदद नहीं करता है.
     
  • टाटा टेक्नोलॉजीज़ IPO के ऑफर फॉर सेल (OFS) भाग में 6,08,50,278 शेयर (608.50 लाख शेयर) की बिक्री शामिल है, जो प्रति शेयर ₹500 के ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹3,042.51 करोड़ के सेल (OFS) के लिए ऑफर में अनुवाद करेगा.
     
  • कंपनी के प्रवर्तक शेयरधारकों और निवेशक शेयरधारकों द्वारा विक्रय करना होगा. ओएफएस में ऑफर किए गए 608.50 लाख शेयरों में से, प्रमोटर शेयरधारक (टाटा मोटर) 462.75 लाख शेयर प्रदान करेगा जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग (97.17 लाख शेयर) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I (48.58 लाख शेयर) शामिल हैं. OFS में केवल 3 विक्रेता हैं.
     
  • चूंकि कोई नया समस्या घटक नहीं है, इसलिए टाटा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के समग्र IPO में 6,08,50,278 शेयर (लगभग 608.50 लाख शेयर) की समस्या और बिक्री शामिल होगी, जो प्रति शेयर ₹500 के ऊपरी मूल्य बैंड पर कुल IPO आकार ₹3,042.51 करोड़ का अनुवाद करेगा.