ESAF Small Finance Bank IPO and details
ESAF Small Finance Bank IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसा लगाने वालों के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर 2023 से आईपीओ खुल रहा है. वहीं निवेशक इसमें 7 नवंबर 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए बैंक 463 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ (ESAF Small Finance Bank IPO) को सब्सक्राइब करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
ESAF SFB IPO: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे. इसमें ESAF SFB IPO का नाम भी जुड़ गया है, जो 3 नवंबर से खुल गया है. पहले दिन यह 1.85 गुना भरा. आज दूसरा दिन है.
Table of Contents
ESAF SFB IPO : प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे. इसमें ESAF SFB IPO का नाम भी जुड़ गया है, जो 3 नवंबर से खुल गया है. पहले दिन यह 1.85 गुना भरा. आज दूसरा दिन है. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 463 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. IPO में 390.7 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी. साथ ही OFS के जरिए 72.3 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ में निवेश: आपको क्या जानना चाहिए |
#IPOAlert : कल खुलेगा ESAF Small Finance Bank IPO… ESAF स्मॉल बैंक का फ्यूचर प्लान, बिजनेस मॉडल क्या है? कहां होगा #ESAFSmallFinanceBankIPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल? ESAF Small Finance Bank के मैनेजमेंट से Anil Singhvi की बातचीत
JIO FINANCIAL SERVICES SHARE PRICE: आज इतना नीचे गिर गया JIO का ये शेयर, सभी हुए परेशान!
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय है. उन्होंने कहा कि बुक वैल्यु और ROE पर वैल्युएशंस आकर्षक है. कंपनी के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड दमदार है. लेकिन ESAF SFB की मौजूदगी देश के दक्षिणी राज्यों में है.
ESAF SFB IPO
- 3 नवंबर से 7 नवंबर तक खुलेगा
- प्राइस बैंड: 57-60 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज 250 शेयर
- इश्यू साइज: 463 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 390.7 करोड़ रुपए
- OFS: 72.3 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
एंकर बुक में जुटाए ₹135 करोड़
रिटेल निवेशकों के लिए IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने इसके लिए 60 रुपए के भाव पर 2.25 करोड़ शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में ACM Global Fund VCC,Kotak Mahindra Life Insurance, Edelweiss Tokio Life Insurance Funds और ICICI Pru जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ADANI WILMAR SHARE PRICE TODAY: इतना बढ़ गया ADANI WILMAR का शेयर भाव, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले!
ESAF SFB का कारोबार
केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ. बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है. ESAF SFB का फोकस ग्रामीण और सेमी अर्बन एरिया पर है. देश में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बैंक की मौजूदगी है.
ESAF Small Finance Bank IPO: बैंक के इश्यू को मिला 1.74 गुना सब्सक्रिप्शन
निवेशकों ने बैंक के 10.02 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि इस IPO का ऑफर साइज 5.77 करोड़ इक्विटी शेयर है। बैंक के IPO में सभी तरह के निवेशकों की भागीदारी रही। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने आवंटित कोटे के मुकाबले 2.44 गुना ज्यादा शेयरों की खरीदारी की, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स ने 1.97 गुना ज्यादा शेयर खरीदे.
BAJAJ FINANCE SHARE PRICE: बजाज फाइनेंस का शेयर बढ़ गया आज इतना, सभी निवेशक हुए खुश!
कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड | What is the IPO of ESAF Small Finance Bank?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ का प्राइस बैंड (ESAF Small Finance Bank Price Band) 57 रुपये से लेकर 60 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 390.70 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 72.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा रहे हैं. इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर ESAF Financial Holding, PNB Metlife India Insurance Company और Bajaj Allianz Life Insurance Company अपने हिस्से के शेयरों को बेचने वाले हैं.
कितना करना होगा निवेश?
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ में आपको कम से कम 250 इक्विटी के शेयरों को खरीदना होगा. इसके बाद आप 250 शेयरों के लॉट साइज में निवेश कर सकते हैं. ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,250 रुपये जरूर निवेश करना पड़ेगा. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 2 नवंबर को 135.15 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.
इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है. वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को BSE और NSE पर होगी.
ईएसएएफ बैंक अच्छा है या बुरा? Is ESAF Bank good or bad?
क्या ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है? कर्मचारियों द्वारा गुमनाम रूप से छोड़ी गई 174 से अधिक समीक्षाओं के आधार पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की कुल रेटिंग 5 में से 3.4 है । 61% कर्मचारी किसी मित्र को ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करने की सलाह देंगे और 67% का व्यवसाय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है।
USA FINANCE NEWS AND STOCK MARKET
5 thoughts on “ESAF Small Finance Bank IPO: में बनेगा तगड़ा पैसा! Traders ने कहा- लिस्टिंग गेन के लिए लगाएं पैसा; प्राइस बैंड ₹100 से भी कम”