Today Pakistan news | Imran Khan News | पाकिस्‍तान (Pakistan 2022) में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान खान? मतदान से पहले जनरल बाजवा ने संभाला मोर्चा

themagnewz09

Today Pakistan news
Rate this post

इस्‍लामाबाद | Today Pakistan news | पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए आज का दिन बेहद निर्णायक होने जा रहा है। विपक्ष की ओर से पेश किए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज संसद में मतदान होना है। इस मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने युवा समर्थकों से अपील की है कि वे उनकी सरकार को हटाने की ‘अमेरिकी साजिश’ के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करें।

Today Pakistan news | इमरान खान के इस ऐलान के बाद पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कान खड़े हो गए हैं और उन्‍होंने पूरे इस्‍लामाबाद की कमान अब सेना के हाथों में सौंप दी गई है। उधर, प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताया जा रहे शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं।

यही नहीं इस्‍लामाबाद के रेड जोन इलाके में पाकिस्‍तानी सैनिकों की तैनाती भी की गई है। अब इस्‍लामाबाद के रेड जोन इलाके में बिना सेना की अनुमति के कोई घुस नहीं सकता है। पाकिस्‍तानी सेना की 111 ब्रिगेड पहले ही इस्‍लामाबाद के प्रधानमंत्री कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट, संसद के चारों तरफ तैनात है।

Pakistan News India 2022 | इमरान खान को देना ही होगा इस्तीफा? बाजवा ने मुकर्रर कर दिया समय, सेना को मनाने की कोशिश विफल | Today Pakistan News

यही वजह है कि सेना के काफी करीबी पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने शनिवार को कहा था कि वह केवल आज शाम तक ही पाकिस्‍तान के गृहमंत्री हैं। इस बीच इमरान खान ने ऐलान किया है कि वह अविश्‍वास प्रस्‍ताव में आए फैसले को मानेंगे ही नहीं।

‘विदेशी साजिश’ के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण विरोध’ करें युवा: इमरान | Today Pakistan news

इमरान ने शनिवार को देश के युवाओं से उनकी सरकार के खिलाफ कथित तौर पर रची गई एक ‘विदेशी साजिश’ के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण विरोध’ करने का आग्रह किया। इमरान खान ने कहा कि नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार की महत्वपूर्ण वोटिंग के लिए उनके पास ‘एक से अधिक योजनाएं’ हैं।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

Today Pakistan news | इमरान ने कहा, ‘आपके टेलीफोन कॉल लेने से पहले, मैं अपने देश के लोगों से पांच मिनट बात करना चाहता हूं क्योंकि अभी पाकिस्तान एक निर्णायक बिंदु पर खड़ा है। यह देश के भविष्य के लिए एक युद्ध है। अभी सरकार के खिलाफ एक साजिश है और यह साबित हो गया है कि सरकार को गिराने के लिए राजनेताओं को बकरियों की तरह खरीदा जा रहा है। यह साजिश विदेश में शुरू हुई है।’

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतिहास उन्हें कभी नहीं भूलेगा और मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान का इतिहास इन देशद्रोहियों को कभी भी न भूले। यह आपकी जिम्मेदारी है। उन्हें यह महसूस न होने दें कि आप भूल गए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने ‘राष्ट्र को धोखा दिया’ है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आज अपने वकीलों से मिला और हमारे पास एक योजना है। हम उन्हें खुला नहीं छोड़ेंगे। उन सभी को दंडित किया जाएगा। हम आज रात तक तय करेंगे कि हम उनके खिलाफ किस तरह की कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं।’

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

इमरान खान पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं: शाहबाज | Today Pakistan news

Today Pakistan news | प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके खिलाफ ‘विदेशी साजिश’ साबित हो गई है। उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट, एनएससी और संसद की सुरक्षा समिति ने इसे देखा है। आधिकारिक दस्तावेज कहता है कि अगर आप इमरान खान को हटाते हैं, तो अमेरिका के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।’

देश के युवाओं को संबोधित करते हुए, खान ने कहा, ‘आपको चुप रहने की जरूरत नहीं है (क्योंकि) अगर आप चुप रहेंगे, तो आप बुरे के पक्ष में होंगे। मैं चाहता हूं कि आप विरोध करें और इस साजिश के खिलाफ बोलें – मेरे लिए नहीं बल्कि आपके भविष्य के लिए।’

Anushka Shetty | जब प्रभाष ने रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी, असल जिंदगी में बाहुबली संग जुड़ता है देवसेना का नाम |

यही नहीं इमरान ने अपनी रणनीति बदलते हुए अपनी पार्टी के सांसदों को मतदान में शामिल होने के लिए कहा है। इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि पीटीआई के सदस्‍य अविश्‍वास प्रस्‍ताव में हिस्‍सा नहीं लेंगे।

माना जा रहा है कि इमरान खान संसद की कार्यवाही के दौरान हो हल्‍ला कराना चाहते हैं ताकि देश में एक संविधानिक संकट पैदा हो और उनकी कुर्सी बची रहे। उधर, विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं।

पाकिस्‍तान की शांति को भंग करना चाहते हैं: बिलावल | Today Pakistan News

Today Pakistan news Imran Khan | शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इमरान खान देश को बांटना चाहते हैं और देश को एक गृहयुद्ध की ओर ढकेलना चाहते हैं। उधर, पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने भी कहा कि इमरान हार चुके हैं और अब देश की शांति को भंग करना चाहते हैं। शाहबाज शरीफ ने सभी सरकारी संस्‍थानों से अपील की कि वे मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराएं।

उन्‍होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सांसद अपने घर से निकलकर बिना किसी परेशानी के वोट डाल सकें। माना जा रहा है कि इमरान खान के पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए विपक्षी सांसदों को घरों में रोकने के डर को देखते हुए सेना की तैनाती की गई है।

Gaurav Rai

Pakistan News India | Pakistan News | pakistan news of today | Today pakistan news | Pakistan News Live | Pakistan Cricket News | Pakistan news hindi | indiapakistan read breaking news | news results indiapakistan video | indiapakistan latest news

1 thought on “Today Pakistan news | Imran Khan News | पाकिस्‍तान (Pakistan 2022) में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान खान? मतदान से पहले जनरल बाजवा ने संभाला मोर्चा”

Leave a Comment