Exams 2021 | सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद एमपी और राजस्थान बोर्ड समेत अन्य स्टेट बोर्ड ले सकते हैं फैसला

themagnewz09

UP board Exams
Rate this post

Board Exams 2021 Cancellation | CBSE, सीआईएससीई और हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब यूपी, एमपी और राजस्थान बोर्ड समेत अन्य स्टेट बोर्ड भी 12वीं परीक्षाओं पर जल्द फैसला ले सकते हैं। 1 जून 2021, मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया। यह फैसला देशभर में कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। 

CBSE class 12 board exams 2021 | सीबीएसई और सीआईएससीई की परीक्षाएं रद्द होने से देशभर के करीब 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है। परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि अब राज्यों के पास भी 12वीं परीक्षा रद्द करने का विकल्प होगा।। हालांकि 12वीं परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं होगी। ऐसे में अब कई स्टेट बोर्डों द्वारा परीक्षाए रद्द किए जाने की संभावनाएं पैदा हो गई हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का हो चुका है ऐलान | UP board exams 2021

Exams 2021 | उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इंटर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर साफ कर चुके हैं कि 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा था कि परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही छात्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। लेकिन जब उनकी पार्टी की केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं ऐसे में राज्य सरकार भी अपने यहां परीक्षांए रद्द करने पर विचार कर सकती है। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

West Bengal news today | ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, चीफ सेक्रेटरी के तबादले को लेकर की ये अपील

इन राज्यों में ऐलान होना बाकी | Exams 2021

Exams 2021 | 12वीं परीक्षा को लेकर अन्य स्टेट बोर्डों की बात करें तो अभी एमपी बोर्ड (MPBSE), महाराष्ट्र बोर्ड (Mahahsscboard), झारखंड बोर्ड (JAC) और राजस्थान बोर्ड को 12वीं परीक्षाओं को बारे में फैसला करना है। खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने का लगातर समर्थन करने वाली झारखंड सरकार ने अभी तक 10वीं की परीक्षा रद्द नहीं की और न ही 12वीं परीक्षा पर कोई फैसला किया है। लेकिन सीबीएसई परीक्षा पर फैसला आने के बाद उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में झारखंड सरकार भी अपना फैसला बता सकती है।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

Exams 2021 | एमपी बोर्ड (MP Board) ने 12वीं परीक्षाओं को लेकर सूचना थी कि परीक्षाएं कब और कैसे होंगी, इस पर जून के पहले सप्ताह में फैसला कर लिया जाएगा। सीबीएसई के बाद जिस तरह तेजी से एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द की थीं उससे उम्मीद है कि सरकार और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द करने पर विचार कर सकता है। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र भाग लेते हैं।

Exams 2021 | वहीं राजस्थान बोर्ड (RBSE Class 10, 12 Exam 2021) की बात करें तो यहां भी सरकार अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर सकती है। कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि वे सीबीएसई के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेंगे। लेकिन अब जिस तरह से सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द किए जाने का फैसला हुआ है उससे प्रभावित होकर राजस्थान सरकार भी कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं को रद्द करने पर विचार कर सकती है। उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं को लेकर ऐलान एक-दो दिन में ही जाएगा।

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

इसके अलावा महाराष्ट्र बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुका है। यहां भी अभी 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लिया जाना बाकी है जो कि अब जल्द ही तय किया जा सकता है। देशभर में सभी बोर्डों के 12वीं के छात्रों की बात की जाए तो इस साल करीब 1.5 करोड़ स्टूडेंट्स 12वीं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।