UP news today in Hindi 2021| योगी सरकार का बड़ा फैसला, नए सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल, तीन महीने की फीस को लेकर भी ये निर्देश

themagnewz09

UP News
Rate this post

UP news today in Hindi | कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच प्रदेश के विद्यालयों में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 को लेकर राज्य सरकार ने सभी बोर्ड के संचालित होने वाले विद्यालयों को लेकर नियम लागू कर दिए हैं। जिसके तहत कोई भी विद्यालय न तो माता पिता के ऊपर तीन माह की अग्रिम फीस के लिए दबाव बना सकता है और न ही फीस में बढ़ोतरी बता कर अधिक शुल्क वसूल सकता है।

UP news today in Hindi | यूपी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। लेकिन सरकार के निर्देशों और प्रशासनिक सख्ती के चलते एक ओर जहां कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई।

UP news today in Hindi | UP Board Exams 2021 | 5 जून से नहीं होंगी 10वीं/12वीं की परीक्षाएं, नए शेड्यूल को बोर्ड सचिव ने बताया Fake News

UP news today in Hindi | वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से अब बंद पड़े स्कूलों में धीरे-धीरे शिक्षण कार्य शुरू करने की योजना बनाई जाने लगी है। इसके लिए गुरुवार को राज्य के सभी स्कूलों के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel news War | Israel Palestine Conflict

नए सत्र में नहीं होगी फीस वृद्धि, सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश | UP news today in Hindi

गुरुवार को यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, यूपी में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों से फीस में बढ़ोतरी बताकर किसी प्रकार की अधिक फीस वसूली नहीं की जाएगी।

Israel Palestine Conflict | Hamas पर भारी इजरायल के ‘Ninja’, Israel के इस घातक हथियार ने फिलिस्तीन में मचाया कोहराम | Israel News 2021

दरअसल, लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के बीच ठप हुए लोगों के कारोबार के बीच लोगों को हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से जारी यह आदेश राज्य के सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों पर लागू होगा।

विद्यालय बन्द रहने की अवधि में नहीं देना होगा परिवहन शुल्क | UP news today in Hindi

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए जारी हुए आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल के बीच बंद रहने की अवधि में किसी भी शिक्षार्थी या उसके माता-पिता से परिवहन का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

Cricket News India 2021 | Rahul Dravid बनेंगे Team India के कोच, Sri Lanka दौरे पर थामेंगे भारत की कमान

इतना ही नहीं, कोई भी स्कूल प्रशासन अब तीन माह की एक साथ फीस जमा करने को लेकर दबाव नहीं बना सकता है। सरकारी आदेश के मुताबिक, बच्चों के माता-पिता को तीन माह की एक साथ फीस देने में कठिनाई होने पर प्रति माह फीस जमा करने की छूट दी गयी है।

खेल, लाइब्रेरी और वार्षिक फंक्शन के साथ परीक्षा शुल्क की वसूली पर भी लगी रोक | UP news today in Hindi

UP News Today | यूपी में हर राशन की दुकान पर तैनात किए जाएंगे नोडल अधिकारी, सीएम योगी ने दिए आदेश

यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, यूपी के स्कूल नए सत्र में फीस न बढ़ाने के साथ परीक्षा शुल्क भी नहीं वसूल सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि विद्यालय में जब ऑफलाइन नहीं हुई हैं तो छात्रों से परीक्षा का शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा। इसी के साथ प्रति वर्ष लिया जाने वाला खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर और वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियों का शुल्क भी इस बार विद्यालय प्रशासन की ओर से नहीं लिया जा सकेगा।

आज की बड़ी खबरें | Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

12 से अधिक कैटेगरी अभी लें मेंबरशिप ₹ 199 में TheMagnewz Prime से जुड़ें contact on 9560238282

2 thoughts on “UP news today in Hindi 2021| योगी सरकार का बड़ा फैसला, नए सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल, तीन महीने की फीस को लेकर भी ये निर्देश”

Leave a Comment