Uttar Pradesh: मेरठ में कोरोना के स्ट्रेन का कहर, बच्ची समेत 5 मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

themagnewz09

Rate this post

मेरठ: United Kingdom के रास्ते भारत में दाखिल हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन अब मेरठ में भी हड़कंप मचा रहा है। ब्रिटेन से वापस लौटी दो वर्षीय बच्ची के संक्रमित मिलने के बाद अब बच्ची के माता-पिता और दो अन्य रिश्तेदारों में भी कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है अभी परिवार के सदस्यों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है।

डॉक्टर अखिलेश मोहन (CMO) ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे कुल 13 व्यक्तियों की जांच की गई थी। जिनमें से सात व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि वहीं दो वर्षीय एक बच्ची को नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है। आज इसी बच्ची के माता-पिता के साथ-साथ बलवंत नगर निवासी बच्ची का फूफा और भाई भी नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद अब जिले में नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है। इसी के साथ उनके घरों के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। जिले में नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ रही संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं।

Note:: Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment