Uttar Pradesh News 28 April। मीरगंज पुलिस ने अमेठी जिले मे तैनात सिपाही को दहेज हत्या के आरोप मे पकड भेजा जेल

themagnewz09

News Today | समाचार, live hindi news of india, live hindi news tv, hindi news live update
Rate this post

News | जंघई। असवां गाँव में 23 मार्च को ट्रेन की चपेट में आकर मृत सोनी मिश्रा व उसकी दूधमुही बच्ची की मौत में दहेज हत्या के आरोपी सिपाही पति सौरभ मिश्रा को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

jj
Hindi News | Uttar Pradesh News

23 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम असवां की सोनी मिश्रा पत्नी सौरभ मिश्रा व उसकी दूधमुही बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी जिस पर मृतका सोनी के पिता भदोही जिले के ऊज थाना निवासी धर्मेंद्र मिश्रा ने मृतका की सास ससुर तथा एक अन्य के साथ पति सौरभ मिश्रा को दहेज हत्या का आरोपी बनाया था पुलिस ने तुरंत सास-ससुर को पकड़ कर जेल भेज दिया था.

Breaking News | (कोरोना ) Corona Vaccine Update: अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ ने कहा, Covaxin में है कोरोना (कोविड-19) के 617 प्रकारों को बेअसर करने की ताकत

पति को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी पति सौरभ मिश्रा अमेठी जिले में पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनात था थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय कांस्टेबल अनीस कुमार तथा कास्टेबल नौशाद की टीम ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया की मृतका के सिपाही पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

मछलीशहर जौनपुर : विवाहिता ने लगाई फाँसी, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप, कोतवाली में दी तहरीर | Uttar Pradesh News

मछलीशहर जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के धनौवाँ गाँव की एक विवाहिता ने बुधवार रात फाँसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। किन्तु ग्रामीणों के समझाने के बाद पोस्टमार्टम के बाद पुलिस से उचित कार्यवाही करने की तहरीर दी।

कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2021 | सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल- मौजूदा संकट पर नेशनल प्लान क्या है? क्या वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा विकल्प है?

Uttar Pradesh News | सुल्तानपुर जिले की करौंदी कला गाँव निवासी रेनू 25 की शादी दो वर्ष पूर्व मछलीशहर कोतवाली के धनौवाँ गाँव के अरुण के साथ हुई थी। अरुण कर्नाटक में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। जबकि अरुण की माता अपने दो बेटों व बहु रेनू के साथ गाँव मे ही रहती थी। परिजनों के अनुसार बुधवार रात भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए। रेनू के कमरे में खटपट की आवाज होने पर वह कमरे में जाने लगी तो कमरा बंद था खिड़की से देखा तो उसका शव गाटर के चुल्लू में साड़ी के सहारे झूल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाया।

Jaunpur News Today | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 28 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

मौके पर पहुंचे रेनू के पिता हरिश्चंद्र ने बेटी का शव देखकर रोने लगे और मायके पक्ष पर हत्या का आरोप लगाने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के समझाने पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवा उसकी रिपोर्ट पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। घटनास्थल पर देर रात पहुंच क्षेत्राधिकारी अंतर सिंह ने भी छानबीन की। परिजनों की माने तो रेनू अपने पति पर किसी दूसरी महिला के साथ बात करने का शक करती थी। इसको लेकर दोनों में फोन पर अक्सर कहा सुनी भी होती थी। वही दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुंगराबादशाहपुर | युवा कलमकार रामकुमार जायसवाल जिंदगी-मौत की लडा़ई लड़ते हुए अपनों से अलविदा,  सिर्फ रही यादेंं

मुंगराबादशाहपुर | मुंगराबादशाहपुर के कमालपुर रेलवे फाटक निवासी युवा पत्रकार रामकुमार जायसवाल की बुधवार को सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।वह पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थे। इस दौरान जिंदगी व मौत की लडा़ई लड़ते हुए वह जीवट का कलमकार साथी सदैव के लिए सो गया। सिर्फ अब यादें शेष रह गई। इस मर्मस्पर्शी समाचार सुनते ही परिजनों, नगर सहित क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गए।वह समाज सेवी धर्मराज जायसवाल के सबसे छोटे पुत्र थे।

jh edited
Hindi News | Uttar Pradesh News

उन्होंने कई सोशल मीडिया चैनलों में काम करते हुए अपनी एक अलग छाप समाज में बनाया है।विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने उनके निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।मुख्य रुप से सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिंटू, चेयरमैन शिवगोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिलमुनि, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त व राजीव गुप्त,  विहिप जिला मंत्री विशंभर दुबे, जगदम्बा जायसवाल,  कृष्ण गोपाल जायसवाल, राजकुमार गुप्त नेता, राजीव जायसवाल, परवेज लम्बू, पत्रकारों में जे एन ओझा, बृजेश कुमार गुप्त, दीपक शुक्ला, मो जफर, फहीम अंसारी, बृजेश पाण्डेय, नानक चन्द्र त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, शुभम कुमार गुप्त , विक्की गुप्त, सूरज विश्वकर्मा , माघवेन्द्र प्रताप सिंह, नमन गुप्ता, आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।  

मुफ्तीगंज (जौनपुर) 28 अप्रैल | कोरोना से खंडविकासधिकारी की हुई मौत | Uttar Pradesh News

खंडविकासधिकारी मुफ्तीगंज लालब्रत यादव पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे।जिनका इलाज के दौरान हुई मौत।खंडविकासधिकारी की मौत से पूरा ब्लाक परिसर सदमे में है।जानकारी के अनुसार खंडविकासधिकारी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे।

जांच करवाने के बाद जब पता चला कि वे कोरोना की चपेट में आ गए है तो वह रावर्ट्सगंज में अपने आवास पर ही होम आइसोलेट हो गए थे।स्थित में सुधार न होने पर उन्हें रावर्ट्सगंज में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बीती रात अंतिम सांस ली।बताया जाता है कि उनकी पत्नी रावर्ट्सगंज जी जी आई सी में टीचर है।

बी डी ओ साहब का पूरा परिवार रावर्ट्सगंज में ही रहता था।वहीं खंडविकासधिकारी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे ब्लाक में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और पूरे ब्लाक कर्मी सदमे है।लोग दबी जुबान कहते नजर आर की प्रदेश सरकार को इस विषम परिस्थिति में पंचायत चुनाव नही करवाना चाहिए था।

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India | Uttar Pradesh News

Leave a Comment