Jaunpur News Today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 29 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post
Jaunpur News Today in Hindi 29 April | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

मुफ्तीगंज (जौनपुर) 29 April | जिलापंचायत प्रत्यासी सज्जन यादव की चुनाव परिणाम आने से पहले हुई मौत | Jaunpur News Today in Hindi

गुरुवार की सुबह मुफ्तीगंज ब्लाक के वार्ड संख्या 75 से जिलापंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी सज्जन यादव की हृदयाघात से हुई मौत।

प्राप्त जानकारी अनुसार मुफ्तीगंज ब्लाक के बग्थरी गांव निवासी सज्जन यादव जिलापंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे थे जिनको गुरुवार की भोर में ही सीने में दर्द तथा तेज सांसे चलने लगी जब तक उनके परिजन कुछ समझ पाते कि उनकी सांसे रूक गई।वही ग्रामीणों के अनुसार सज्जन यादव को खांसी बुखार का भी संक्रमण था। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि सज्जन यादव की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वही सज्जन यादव की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुवा है ।

neta
Jaunpur News Today in Hindi

मृतक के स्वजनों के अनुसार मतगणना को लेकर सज्जन यादव में काफी उत्सुकता थी और बुधवार को मतगणना एजेंट बनाने को लेकर परेसान थे।लेकिन चुनाव परिणाम आने से पहले ही सज्जन यादव की मौत हो जाने लोग सकते में है।वही सज्जन यादव के दो पुत्र है दोनों घर पर ही रहकर खेती गृहस्थी का काम करते है।

बड़ेरी जौनपुर | बरसठी पुलिस ने चोरी के आरोपित को विभिन्न धाराओं में भेजा जेल | Jaunpur News Today in Hindi

बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरद्वारी गांव निवासी राजेश उर्फ राजू पटेल को बरसठी पुलिस मोटरसाइकिल चुराने के जुर्म में 379, 201, 411 आईपीसी की धारा में भेजा जेल गौरतलब हो की क्षेत्र के चतुर्भुपुर गांव से 5 माह पूर्व धनतेरस के दिन राजकुमार पुत्र हीरालाल पटेल की मोटरसाइकिल दरवाजे से ही गायब हो गई थी जिसकी सूचना पीड़ित बरसठी थाने पर लिखित तरीके से दी थी |

Jaunpur News Today in Hindi | सोमवार को बगल के ही गांव हरद्वारी निवासी राजेश उर्फ राजू पटेल के खेत में बने कुएं से मुखबिर की सूचना पर बरसठी पुलिस अधजली मोटरसाइकिल बरामद किया शक के बिना पर राजेश उर्फ राजू पटेल को बरसठी पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई जहां पूछताछ के दौरान राजेश पटेल उर्फ राजू ने जूर्म कबूल करते हुए बताया कि धनतेरस के दिन राजकुमार पुत्र हीरालाल पटेल की मोटरसाइकिल चुराया था जिसे अपने खेत स्थित कुएं में डाल दिया था जिसमें पानी नहीं था |

Jaunpur News Today in Hindi | उसमें आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल को छिपाने के लिए कुएं में खरपतवार डाल दिया गया था जिससे पता ना चल सके संयोग ही था कि अराजक तत्वों द्वारा खेत में पराली जला दी गई जो कुंऐ मे रखे खरपतवार को भी पकड़ लिया और कुएं में पड़ी मोटरसाइकिल धूं धूं कर जलने लगी देखते ही राजेश पटेल उर्फ राजू ने कुएं में मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और मिट्टी डालकर कुएँ को ढक दिया |

लेकिन मुखबिर की सूचना पर पहुंचे बरसठी उप निरीक्षक राजकुमार यादव कांस्टेबल सत्येंद्र चौहान की टीम मोटरसाइकिल को कुएँ से मिट्टी हटवा कर निकलवाई जो अधजली हो चुकी थी अंधजली मोटरसाइकिल के साथ राजेश पटेल उर्फ राजू को बरसठी पुलिस अपने साथ थाने ले आई पूछताछ के दौरान दोषी पाते हुए बरसठी पुलिस ने राजेश उर्फ राजू पटेल को 379, 201, 411 आईपीसी की धारा मे भेजा जेल

मुंगराबादशाहपुर | 28 April | शनि देव की मूर्ति स्थापना के लिए निकाली गई शोभा यात्रा | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला सिपाह कोइरान में स्थित मां काली जी मंदिर परिसर में मंगलवार शाम को शनि देव की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व में मां काली मंदिर परिसर से शनिदेव की दर्शनार्थ झांकी निकाली गई।लोग शनिदेवता का दर्शन पूजन कर अपने को धन्य किया। रथ के आगे गाजे बाजे के साथ लोग नाचते गाते व शनिदेवता से संबंधित गीत गाते हुए चल रहे थे। लोग शुभ प्रतीक के रूप में धर्म का पताका हाथों में लेकर चल रहे थे।

शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर पुनः निकाली गई स्थान मां काली मइया कोइरान के प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुआ।वहां पर नगर के मोहल्ला साहबगंज में स्थित शक्ति पीठ मां काली मइया के विद्धान पुजारी महावीर प्रसाद तिवारी महराज ने पूरे विधिविधान व मंत्रोंच्चारण के साथ शनिदेव की मूर्ति स्थापित कराते.हुए मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया।समूचा कार्यक्रम मंदिर पुजारी केवल दास महराज के देख रेख में संपन्न हुआ।

कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2021 | सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल- मौजूदा संकट पर नेशनल प्लान क्या है? क्या वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा विकल्प है?

शनिदेव की मूर्ति की स्थापना मोहल्ला पकड़ी निवासी छोटे लाल माली के परिवार की तरफ से कराई गई।मुख्य रूप से सभासद रामजश मौर्य, कृष्ण कुमार कसौधन,राजीव माली,मनोज ठठेर,श्याम लाल,राजेश कुमार, जय प्रकाश मौर्य आदि रहे।   

मुंगराबादशाहपुर | बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूला | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

मुंगराबादशाहपुर | कोराना संक्रमण की गंभीरता को नजरअंदाज कर बिना मास्क लगाकर लोग आ जा रहे है।उन्हें बार बार बताने व जागरूक करने के बाद भी ध्यान नही दे रहे है। शासन व जिला प्रशासन की तरफ से मास्क न लगाने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूलने का निर्देश हुआ है।

Jaunpur News Today in Hindi | पढे आज की ताजा खबर, 26 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

उसी के मद्देनजर थाना पंवारा प्रभारी सेतांशु शेखर पंकज ने मंगलवार को अपने हमराहियों के साथ सजई तिराहे आदि स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें बिना मास्क वाले आठ लोगों से जुर्माना के तौर पर आठ हजार रुपए वसूल किया।उन्होंने हिदायत भी दिया कि दोबारा बिना मास्क लगाएं मिलने पर दस हजार जुर्माना वसूला जाएगा। | बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूला.

खुटहन जौनपुर | Covid जाँच के लिए सीएचसी पर उमड़ी भीड़, मतगणना एजेंटों को जाँच अनिवार्य किए जाने से बढ़ी भीड़ | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

खुटहन ( जौनपुर) 28 अप्रैल स्थानीय सीएचसी पर कोरोना वायरस की चपेट में चल रहा है लक्षण महसूस होने पर बुधवार को सीएचसी पर जाँच कराने वालोन की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान एजेन्ट बनने के लिए कोरोना की निगेटिव जाँच जरूरी किया गया है इस कारण भी प्रत्याशी और उनके एजेंट कोरोना की रिपोर्ट लेने के लिए उमड़ पड़े।

मंगलवार को सीएचसी पर लोगो को एंटीजन किट से जाँच की गई । वही सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सीएचसी पर मतगणना एजेंट बनने के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भी भीड़ जुटी रही।चुनाव आयोग द्वारा एजेंट बनने के लिए कोरोना निगेटिव जाँच जरूरी कर दिया हैं। इसके बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बाजारों में भी लोगो ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही किया और भीड़ में शामिल हुए ।

वही सीएचसी अधीक्षक डा0 राजेश रावत ने बताया की लोगो को बार बार बताने के बाद भी नही सोसल डिस्टेंसिग का पालन नही हो रहा था। तब हमने CO शाहगंज अंकित कुमार को दूरभाष पर जानकारी देकर पुलिस बुलाया तब कहि लोगो ने दुरी बनाया मौकेपर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन व अपराध निरीक्षक शीतल चन्द्र ने पहुंचकर हल्का बल प्रयोग किया तब लोगो ने सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना शुरू किया .

Jaunpur news today in Hindi | 27 April 2021 | जंघई। चिकित्सक संजय यादव का कोरोना से निधन।

दूसरी लहर में अधिक संक्रमित हो रहे लोग शहरों से निकल कोरोना अब गांव – गांव पहुँच गया हैं।कोरोना की दूसरी लहर में लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं।साथ ही मरने वालों की संख्या भी क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों के मुकाबलें अधिक हो गई हैं।सीएचसी पर होने वाली जांचों में ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाको से जुड़े हुए हैं। क्षेत्र में हालातों की स्थिति अच्छी नही हैं।कोई मास्क नही लगा रहा हैं।जागरूक लोग मानते हैं कि यदि खत्म नही होगी । इसीलिए लापरवाह लोगों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए ।

खुटहन जौनपुर | पूर्व शिक्षक व किसान युनियन के जुझारू नेता चित बहाल यादव का निधन | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

खुटहन (जौनपुर) 28 अप्रैल कैराडीह गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक व किसान यूनियन के जुझारू नेता चित बहाल यादव (72 ) नहीं रहे। उनकी तबीयत लगभग एक पखवाड़ा से ठीक नहीं चल रही थी। मंगलवार की शाम हालत और गंभीर होने पर स्वजन उपचार हेतु जिले के एक निजी चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे लिया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक ब्याप्त हो गया। वे कई वर्षो तक किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं देते रहे। उनका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया ।

मुंगराबादशाहपुर | डिवाइडर में भिड़ कर ट्रक पलटी, चालक चोटिल | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

मुंगराबादशाहपुर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित इटहरा बार्डर पर शुक्रवार की रात में ट्रक हाइवे पर पलट गई। हादसे में चालक  चोटिल हो गया|संयोग था कि कोई बड़ी घटना नही हो पाई। चालक कोयले की राख रायबरेली से लाद कर जौनपुर जा रही थी।

Truck Accident In Jaunpur
Truck Accident | Jaunpur news | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

जैसे ही ट्रक उक्त स्थान पर पहुंचा ही था तभी अचानक ड्राइवर को नींंद आ गई जिसमें ट्रक हाइवे पर बने डिवाइडर में भिड़ कर पलट गई। ट्रक क्षति ग्रस्त हो गई। ट्रक चालक शिव नाथ यादव 47 वर्ष जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची जेसीबी ने ट्रक नं यू पी 72 टी 3530 को  हटवा कर रास्ते को साफ करवाया। 

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

मछलीशहर। कोतवाल सहित दो उपनिरीक्षक और एक सिपाही कोरोना पाॅजिटिव, तीन लेखपाल भी संक्रमित | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

मछलीशहर। मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय , वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह , उपनिरीक्षक धनन्जय राय , सिपाही संदीप यादव , थाने के हेड मुंशी अरूण प्रजापति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। इसके अलावा तहसील मे कार्यरत दो लेखपालो दिलीप शुक्ला और नीलम धौन्दियाल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है जिसकी पुष्टि रजिस्ट्रार कानूनगो हरिनाथ मौर्या ने की है। बताया कि एक और महिला लेखपाल डोलची वर्मा ने भी कोविड संक्रमित होने का प्रार्थनापत्र देकर अवकाश माॅगा है।

Jaunpurnews | पढे आज की ताजा खबर, 17 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Jaunpur News today in Hindi

हाॅलाकि अभी उन्होंने अपनी टेस्ट रिपोर्ट प्रशासन को नही भेजी है। कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने स्वयं और अन्य चारों संक्रमित पुलिसकर्मियों ने भी स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। कोतवाल थाने मे ही आइसोलेट होने के बावजूद कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। और मोबाइल के जरिए जनता और स्टाफ से संवाद कर रहे है।

SUBSCRIBE OUR YouTube CHANNEL

जंघई । कोविड- 19 | आरपीएफ ने यात्रीओ को कोविड से जागरुक किया | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

जंघई। कोविड- 19 की बढते केश के बाद रेलवे ने भी अब यात्रीओ को जागरूक करना शुरु किया है इस काम मे आरपीएफ टीम लग कर यात्रीओ को मास्क पहनने सोशल डिस्पेन्सिंग का पालन करना सेनेटाइज करने की अपील की.

Covid-19 | कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आए आगे, महाराष्‍ट्र सरकार को फ्री में उपलब्‍ध करवा रहे हैं ऑक्‍सीजन

आरपीएफ जंघई इन्सपेक्टर हकुम सिह के निर्देशन मे आरपीएफ सब इन्सपेकटर दीपक कुमार आरपीएफ के जवानो के साथ प्लेटफार्म नम्बर एक दो तीन पर यात्रा कर रहे यात्रीओ को कोविडके बढते खतरे से आगाह करते हुए इससे बचाव की जानकारी दी तथा यात्रीओ को मास्क लगाने सोसश डिस्पेन्सिंग का पालन करने व मास्क लगाने की अपील किया।

सुजानगंज (जौनपुर) | अनजान कारणों से लगी आग में भैंस ,गाय,बकरी सहित अनाज जलकर हुआ राख | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के आरो हटिया रामनाथ ग्रामसभा निवासी पूर्णमासी चौहान पुत्र श्यामा चौहान के रिहायशी मडहे मे आज दोपहर डेढ बजे के करीब अनजान कारणों से आग लग गई जहां पर एक भैंस ,एक गाय ,दो बकरी, 10 बोरी गेहूं तथा बगल मे बने पांच अन्य मडहे सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया।

Jaunpur News Today in HIndi | पढे आज की ताजा खबर, 16 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpurnews

गभिरन जौनपुर | बगैर Mask के घर से निकले तो खैर नहीं देना होगा जुर्माना | आज के मुख्य समाचार हिंदी में

गभिरन जौनपुर शनिवार को देर शाम थाना अध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन व शीतल चंद खुटहन चौराहे पर शासन के निर्देश पर शाम कोविड-19 के तहत बिना Mask लगाए सड़क पर जा रहे दो पहिया चार पहिया वाहन की चेकिंग की गई.

without mask chalan
चालान काटते हुवे पुलिस | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Jaunpur News

जिसमें ढाई हजार का जुर्माना शुल्क वसूला गया जिसके पास Mask नहीं था उसको Mask दिया गया और सभी बाजारों में गाड़ी पर माइक बांध कर प्रचार किया गया कि कल सभी बाजार पूर्णता बंद रहेगा कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलेगा वगैरह Mask लगाये पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा।

पढे आज के मुख्य समाचार हिंदी में | UP news today | UP में रविवार को रहेगा Lockdown, मास्क नहीं पहना तो लग सकता है एक हजार से 10 हजार तक का जुर्माना

पढे आज के मुख्य समाचार हिंदी में केवल MagNewz पर

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India


1 thought on “Jaunpur News Today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 29 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News”

Leave a Comment