Weather Report and updates
Weather। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन मूसलधार बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां-नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, फसलों को नुकसान पहुंचा है। सड़क और रेलमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण 432 ट्रेनें रद की गई हैं जबकि 139 के मार्गों में फेरबदल किया गया।
बारिश की वजह से 1.5 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसलों पहुंचा नुकसान
एनडीआरएफ, सेना समेत अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। तेलंगाना में इस प्राकृतिक आपदा से 16 और आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो गई। 1.5 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने करीब 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है और केंद्र से तत्काल 2,000 करोड़ की सहायता मांगी है। साथ ही बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। आंध प्रदेश में भी बाढ़ से करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
Weather Report Telangana and Andhra Pradesh, 21 राज्यों में आज बारिश की संभावना, गुजरात में रेड अलर्ट
Weather Report Gujrat
मौसम विभाग ने मंगलवार (3 सितंबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के सूरत और भरूच जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। IMD ने अगले 3 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तेलंगाना में तीन दशक बाद ऐसी बाढ़ आई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने और बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान पर केंद्र को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेगी। खम्मम जिले में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। तीन दशक बाद यहां ऐसी बाढ़ आई है।
अगले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में आदिलाबाद, जगित्याल, कामारेड्डी, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मेडक, मेडचल मलकाजगिरी, निजामाबाद, पेड्डापल्ली, संगारेड्डी समेत 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उधर, आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई जोरदार बारिश और बाढ़ से 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 31,238 लोगों को 166 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। सबसे अधिक प्रभावित जिलों में एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पालनाडु, बापटला और प्रकाशम शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश: 100 से ज्यादा सड़कें बंद, 8 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
Weather Report Himachal Pradesh : सोमवार को हिमाचल प्रदेश में NH 707 समेत 109 सड़कें बंद रहीं। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू और किन्नौर के बाढ़ की आशंका जताई है। साथ ही इन जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल बारिश से जुड़ी घटनाओं में अबतक 151 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिजोरम: सरकार की लोगों से सावधान रहने की अपील
Weather Report Mizoram : मिजोरम सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने नोटिस जारी कर रहा है कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मिजोरम में 19 अगस्त से लगातार बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर भूस्खलन और भूस्खलन हुआ है।
राजस्थान: अगले 5 दिन जारी रहेगी मानसून की एक्टिविटी
Weather Report Rajasthan : मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रह सकता है। इस दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान में 1 जून से 2 सितंबर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश 376MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 568.0 mm बारिश हो चुकी है।