Yuvraj Singh Birthday : भारतीय टीम के ऐसे बहुत कम खिलाड़ियों को देखने का मौका मिला है, जिनके पिता ने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली हो और फिर उनके बेटा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया हो। भारतीय क्रिकेट में ये गिने चुने नाम हैं, जिसमें पिता और बेटे ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, लेकिन सबसे ज्यादा नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कमाया है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लिया है |
12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर 2021 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का काम किया है। सिक्सर किंग के नाम से फेमस युवराज सिंह ने लंबे समय तक देश के लिए क्रिकेट खेली है और वे सफल भी रहे हैं। हालांकि, कैंसर के कारण वे कई साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की थी और फिर से वे टीम का हिस्सा बने थे।
आइसीसी टूर्नामेंट के सबसे बड़े हीरो | Happy Birthday Yuvraj Singh
अंडर 19 क्रिकेट के समय से ही पता चल गया था कि युवराज सिंह आइसीसी टूर्नामेंट के सबसे बड़े हीरो हैं। साल 2002 में उन्होंने देश के लिए अंडर 19 विश्व कप मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खेला था और वे प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल हुए थे। वहीं, आइसीसी टी20 विश्व कप 2007 में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था। इसके अलावा वे साल 2011 में भारत में हुए आइसीसी वनडे विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसी विश्व कप के दौरान उनको पता चला था कि उनको कैंसर है।
पूरी खबर पढ़ें : Orbit Fab | अंतरिक्ष में होगा ‘पेट्रोल पंप’ (Refueling Station), खुद जाकर सैटेलाइट्स में भर देगा ‘तेल’ |
कैंसर को दी मात | Yuvraj Singh Birthday
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज सिंह एक मैच के दौरान खून की उल्टियां करते पाए गए थे। बाद में पता चला था कि उनको कैंसर है और योद्धा की तरह उन्होंने पहले देश को विश्व कप का खिताब दिलाया और फिर कैंसर पर भी जीत दर्ज की। कैंसर से उबरने के दौरान वे क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे, लेकिन वे खुद को ज्यादा दिन तक क्रिकेट की 22 गज की पिच से दूर नहीं रख सके। हालांकि, करियर के आखिरी पड़ाव पर परफार्मेंस के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा और बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया।
युवी के नाम है विश्व रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकार्ड युवराज सिंह के नाम है। युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा था। साल 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इस दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today
युवराज सिंह का करियर
स्पिन आलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2000 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से 2017 तक उन्होंने 304 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनकी 278 पारियों में उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतकों के दम पर 8701 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 161 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2003 में कदम रखा और 2012 तक वे महज 40 मुकाबले ही खेल पाए.
जिनमें उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ कुल 1900 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए। वहीं, 2007 से 2017 तक युवराज सिंह ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 8 अर्धशतकों के साथ वे 1177 रन बनाने में सफल हुए और 31 पारियों में 28 विकेट भी चटकाए।