त्रिपुरा 2021 | डीएम शैलेश यादव सस्पेंड, नाइट कर्फ्यू के दौरान शादी में काटा था बवाल

themagnewz09

शैलेश यादव
Rate this post

जिलाधिकारी शैलेश यादव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. ये वीडियो डीएम शैलेश यादव द्वारा मैरिज हॉल पर की गई कार्रवाई के दौरान के थे. डीएम शैलेश यादव कोरोना महामारी के इस समय में आयोजित शादी समारोह में शामिल लोगों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर भड़क गए थे.

त्रिपुरा के पश्चिमी त्रिपुरा जिले के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर शादी समारोह में  बवाल करने के आरोप लगे थे. सोशल सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में वह शादी में शामिल मेहमानों से बदसलूकी करते नजर आए थे.

Election Live News 2021 | विधानसभा नतीजे LIVE: LIVE: रुझानों में TMC का दोहरा शतक, BJP नर्वस 90 का शिकार, ममता की अब भी मुसीबत बरकरार, जानें हर अपडेट

इलाके में गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उन्होंने दो मैरिज हॉल को सील भी करने को कहा था. साथ ही डीएम ने पुलिस को महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और रात के कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए दूल्हा और दुल्हन समेत शादी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था.

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

जिलाधिकारी शैलेश यादव ने पहले वहां से बैंड वालों को भगाया, इसके बाद शादी में शामिल लोगों को वहां से दौड़ा दिया. इतना ही नहीं डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा.

वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लगे रहे. डॉ. शैलेश यादव साल 2003 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्‍होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उनका जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुआ. उनका जन्म 23 जून 1979 को हुआ था और उन्‍हें मण‍िपुर कैडर मिला था.

Magnewz

1 thought on “त्रिपुरा 2021 | डीएम शैलेश यादव सस्पेंड, नाइट कर्फ्यू के दौरान शादी में काटा था बवाल”

Leave a Comment