Delhi Lockdown Extension: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन 24 मई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा
दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया गया है, जो कि 24 मई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,’ दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’
इसके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 फीसदी के करीब आ गया है.
आज की बड़ी खबरें | : मुजफ्फरनगर की ताजा खबर | ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे | Hindi News
दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह पांच बार इसे बढ़ा चुके हैं. जबकि मौजूदा लॉकडाउन सोमवार यानी 24 मई को सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान पहले की तरह अन्य पाबंदियों के साथ मेट्रो सेवा बंद रहेगी.
आज की बड़ी खबरें | : Corona Vaccine को लेकर सरकारी पैनल की सिफारिश, Covishield की 2 डोज के बीच हो 12-16 हफ्ते का अंतर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण हुआ धीमा | दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी
दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काफी दिनों से लॉकडाउन जारी है और इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले 26 हजार से कम होकर 7 हजार के नीचे पहुंच गए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट भी 36 फीसदी से सिमटकर 10 प्रतिशत पर आ चुका है. हालांकि अब भी कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें 300 के ऊपर ही बनी हुई हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन आईसीयू बेड और वेंटिलेटर के लिए लोगों को अब भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
स्पूतनिक-वी टीका खरीदेगी दिल्ली सरकार | दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी
यही नहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की 67 लाख डोज की सप्लाई करने के लिए लिखा है. बता दें कि डॉ. रेड्डी ने शुक्रवार को स्पूतनिक-वी को देश में लॉन्च किया है.
दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | यह पहला विदेश निर्मित कोविड-19 टीका है जिसका इस्तेमाल देश में किया जा रहा है. बता दें कि केजरीवाल की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पिछले सप्ताह किए गए दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने दिल्ली को अतिरिक्त खुराक देने से मना कर दिया है.
दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप TheMagnewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ themagnewz.in पर…
2 thoughts on “दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां”