Israel Palestine Conflict | Israel war | फिलीस्तीन के राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने UN और US से की दखल देने की मांग

themagnewz09

Israel Palestine Conflict
Rate this post

Israel War | Israel Palestine Conflict | फिलीस्तीन (Palestine) के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरुशलम में जारी हिंसा (Israel Palestine Conflict) की निंदा की और इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर प्रायोजित ढंग से फिलीस्तीनी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया. राष्ट्रपति अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए.

हिंसक झड़प में 10 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत | Israel War | Israel Palestine Conflict

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि महमूद अब्बास ने इस हिंसा (Israel Palestine Conflict) के लिए पूरी तरह से इजराइली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इजराइली सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को हुई झड़प में कम से कम 10 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई.

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | | Israel War | Israel Palestine Conflict

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने की ये अपील | Israel War | Israel Palestine Conflict

राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) और अन्य पक्षों से भी कहा कि ऐसे समय में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. प्रभावित क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए.

आज की बड़ी खबरें | MP में 17 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में राहत के संकेत, जानिए किन जगहों पर मिल सकती है ढील

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने क्या कहा? | Israel War | Israel Palestine Conflict

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल और गाजा से तत्काल प्रभाव से हिंसा रोकने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | | Israel War | Israel Palestine Conflict

गुटेरेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा संघर्ष को यदि नहीं रोका गया तो इससे न केवल फिलीस्तीनी क्षेत्र और इजराइल में बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र में भी सुरक्षा और मानवीय दृष्टि से एक असाधारण संकट उत्पन्न होगा, जिससे चरमपंथ को और बढ़ावा मिलेगा.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों से हिंसा खत्म करने के लिए मध्यस्थता की कोशिश तेज करने का आग्रह किया है. दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के प्रयास को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संघर्ष में शामिल फिलीस्तीनी और इजराइली नागरिकों के प्रति समर्थन जताते हुए अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

आज की बड़ी खबरें | Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News