Who won yesterday IPL match | चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 45 रन के बड़े अंतर से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 143 रन ही बना पाई और 45 रन से मैच हार गई।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ऋतुराज जल्दी ही पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी ने तेजी से रन बनाए और टीम के रन रेट को बढ़ाया।
Who won yesterday IPL match | हालांकि वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मोईन अली (26), अंबाती रायुडू (27) और आखिर ओवरों में ड्वेन ब्रावो के आठ गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी की मदद से चेन्नई 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।
एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स 2021 | टोक्यो ओलंपिक | भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने किया निराश
राजस्थान की तरफ से चेतन साकरिया सबसे सफल गेंदबाज रहे और सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि मॉरिस को दो सफलता मिली। Who won yesterday IPL match |
Who won yesterday IPL match | लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 30 रन के स्कोर पर मनन वोहरा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उधर जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और अकेले एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन उनके 49 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान की टीम पूरी तरह से बिखर गई और देखते-देखते एक के बाद एक सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
who won yesterday IPL match | MI vs SRH highlights 2021 | जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा ऐसा छक्का, डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, बाल-बाल बचे हैदराबाद के खिलाड़ी
who won yesterday ipl match | MI vs SRH : इस मुकाले को मुंबई ने 13 रन से अपने नाम किया। हैदराबाद की लगातार ये तीसरी हार है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 2 गेंद बाकी रहते 137 रन पर ढेर हो गई।
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदरबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो हिट विकेट (Jonny Bairstow Hit Wicket) आउट हुए। बेयरस्टो जब हिट विकेट हुए उस समय चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में मुंबई के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) गेंदबाजी कर रहे थे।
बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 151 रन का टारगेट दिया था। बेयरस्टो कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग में उतरे थे। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो ने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
बेयरस्टो ने पेसर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पहला छक्का जड़ा। बेयरस्टो के इस छक्के से सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट में रखे फ्रिज का कांच चकनाचूर हो गया। हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो हिटविकेट हो गए। मौजूदा आईपीएल में बेयरस्टो हिट विकेट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं जबकि आईपीएल के इतिहास में ओवरऑल वह चौथे विदेशी खिलाड़ी बने।
हैदराबाद की हैटट्रिक हार | who won yesterday ipl match MI vs SRH
स्पिनर राहुल चाहर (19/3) और ट्रेंट बोल्ट (28/3) की कसी बोलिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई की टीम ने आईपीएल-2021 में 3 में से दो मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान बुक करा लिया है। उसके 4 पॉइंट्स हैं और वह विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से नेट रनरेट के आधार पर आगे है।
हैदराबाद की हार की हैट्रिक पर संजय मांजरेकर बोले-इन 3 खिलाड़ियों को एक साथ खिलाकर जीत नहीं सकते | who won yesterday ipl match MI vs SRH
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हैदराबाद की टीम और डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर सवाल उठाया है. हैदराबाद की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘माफी चाहूंगा लेकिन जब कोई अपनी प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, विराट सिंह और अब्दुल समद को एक साथ खिलाता है तो वह टीम जीतना डिजर्व नहीं करती है.’ अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की जबकि दो रन बनाकर आउट हो गए. झारखंड के आक्रामक बल्लेबाज विराट सिंह अपने आईपीएल डेब्यू पर 12 गेंदों पर महज 11 रन बना सके. वहीं अब्दुल समद सात रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना पाई हैदराबाद टीम | who won yesterday ipl match MI vs SRH
मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स ने शुरुआत धमाकेदार की थी, लेकिन पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी के बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और वह हार के लिए मजबूर हुई। उसने सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, जिसे वह बना नहीं पाई।
who won yesterday ipl match | RCB vs SRH highlights 2021 | IPL 2021 में यह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की दूसरी हार और विराट कोहली की आरसीबी (RCB) की दूसरी जीत रही.
शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने IPL 2021 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आसान दिख रही जीत से वंचित करके छह रन से पटखनी दी. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाए.
who won yesterday ipl match | जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके. एक समय पर उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे. इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में बेयरस्टो समेत तीन विकेट लेकर आरसीबी (RCB) को मजबूती से मैच में लौटाया. पहली गेंद पर बेयरस्टो ( 12) , दूसरी पर मनीष पांडे ( 39 गेंद में 38 रन ) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ( 0) आउट हो गए. इसके बाद सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए. सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) की यह दूसरी हार और आरसीबी (RCB) की दूसरी जीत रही.
who won yesterday ipl match | सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. वॉर्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया. इससे पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
who won yesterday ipl match | होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये. आरसीबी (RCB) के लिये मैक्सवेल ने सर्वाधिक रन बनाये और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के जड़े. कप्तान विराट कोहली ने 33, शाहबाज नदीम ने 14 और काइल जैमीसन ने 12 रन का योगदान दिया.
मैक्सवेल ने आरसीबी (RCB) को संभाला | who won yesterday ipl match
कोहली और देवदत्त पडिक्कल (11) ने आरसीबी (RCB) को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पडिक्कल को आउट किया जो कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. अगला विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गिरा जब आरसीबी का स्कोर 47 रन था. मैक्सवेल ने इसके बाद हाथ खेलने शुरू किये और शाहबाज नदीम को 11वें ओवर की पहली तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया. कोहली ने भी इस ओवर में एक चौका जड़ा. दोनों ने 44 रन की साझेदारी की लेकिन होल्डर ने कोहली का कीमती विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा.
who won yesterday ipl match | RCB vs SRH highlights 2021 | एबी डिविलियर्स के आने के बाद सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिर स्पिनरों को गेंद सौंपी. लेग स्पिनर राशिद ने उन्हें कवर्स में वॉर्नर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. राशिद ने वाशिंगटन सुंदर ( आठ ) के रूप में दूसरा विकेट लिया. मैक्सवेल ने आखिरी तीन ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
मैच के बाद आरसीबी कप्तान कोहली ने कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है. हालांकि विकेट चुनौतीपूर्ण था. कप्तान ने कहा कि आप वास्तव में इन स्थितियों से जल्द बाहर नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि उनके पास अधिक गेंदबाजी विकल्प थे और उन अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्पों ने बीच के ओवर्स में अपना प्रभाव डाला.कोहली ने खुलासा किया कि दूसरी पारी शुरू होने से पहले उन्होंने टीम को ऐसा क्या कहा था, जिससे टीम में मैच बचाने का जज्बा जाग गया.
दबाव में किया सही काम |who won yesterday ipl match
कप्तान ने कहा कि उन्होंने दूसरी पारी शुरू होने से पहले टीम से कहा था कि यह मत सोचो की हम 149 रन को बचाने के लिए खेल रहे हैं. यदि हमारे के लिए मैच कठिन था तो उनके लिए भी होगा. बस दबाव बनाए रखना होगा. दबाव में अगर विकेट मिल जाए तो खेल कहीं भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि दबाव में बस हमने सही काम किया.
IPL 2021 KKR vs MI | who won yesterday ipl match
IPL 2021 KKR vs MI | who won yesterday ipl match : आज आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है. मुंबई की टीम पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से शिकस्त झेलने के बाद आज अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी. वहीं, कोलकाता ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी. ऐसे में मोर्गन की टीम का इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का है.
आखिरी ओवर्स में पलटा मैच, रोहित शर्मा ने बताया कोलकाता पर क्यों भारी पड़ी मुंबई | who won yesterday ipl match
आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा रहा। 10 रन से जीत हासिल करने के बाद, MI के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि डेथ ओवर्स में उनकी टीम रन नहीं बना पा रही है। शर्मा ने कहा कि KKR के खिलाफ भी उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए।
मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित ने कहा, “बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में थे, उसके हिसाब से यह शानदार वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।” उन्होंने कहा, “इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही।” उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा।
आखिरी 10 ओवर हमपर भारी पड़े: मॉर्गन | who won yesterday ipl match
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस हार को ‘निराशाजनक’ करार दिया। उन्होंने कहा, “हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले।” मॉर्गन ने कहा, “मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।”
RR vs PBKS: पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल…काम नहीं आया सैमसन का शतक | who won yesterday ipl match ?
पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (119) ने इस आईपीएल सीजन का पहला शतक तो जड़ दिया लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार से न बचा सके। पंजाब की टीम अंतिम गेंद पर चार रन से जीतने में सफल रही।
रन से भरी पिच पर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (91 रन, 50 गेंद) और दीपक हुड्डा के 28 गेंदों पर 64 रन की मदद से छह विकेट पर 221 रन बनाए। राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। पंजाब ने मैच जरूर जीता लेकिन सैमसन की पारी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में जरूर सफल रही होगी।
अंतिम ओवर में राजस्थान को 13 रन चाहिए थे। गेंद अर्शदीप के हाथों में थी। पहली तीन गेंदों पर दो रन आए थे लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया। अंतिम दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे सैमसन ने लांग ऑफ पर शॉट खेला।
मौरिस एक रन के लिए दौड़कर सैमसन के पास पहुंच भी गए थे लेकिन सैमसन ने अंतिम गेंद खुद खेलने के लिए उन्हें लौटा दिया। अब जीत के लिए अंतिम गेंद पर छक्का चाहिए था लेकिन सैमसन के प्रयास पर हुड्डा ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया।
एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स 2021 | टोक्यो ओलंपिक | भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने किया निराश
who won yesterday ipl match | बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स (00) और मनन वोहरा (12) जल्द लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने बटलर (25) के साथ तीसरे विकेट पर 45 रन जोड़े। संजू सैमसन ने प्रहार जारी रखे और 33 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया। शिवम दुबे ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन रियान पराग (25) ने सैमसन के साथ 22 गेंदों पर 52 रन जोड़कर राजस्थान की उम्मीदें कायम रखीं।
पराग को शमी ने विकेट के पीछे कैच करा दिया। अंतिम तीन ओवरों में 40 रन चाहिए थे। सैमसन ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर चार, फिर छह और फिर चौका लगाकर शाही अंदाज में शतक पूरा किया। तेवतिया (02) विकेट के पीछे लपके गए।
क्रिस गेल के 350 छक्के पूरे | who won yesterday ipl match ?
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी पर उतारा था। यही दांव उल्टा पड़ गया। हालांकि मयंक (14) जल्द आउट हो गए थे लेकिन राहुल ने क्रिस गेल (40) के साथ मिलकर तेजी से 67 रन की साझेदारी की। गेल ने पारी में दो छक्के मारे जिसमें एक स्टोक्स और एक तेवतिया के ओवर में था। स्टोक्स पर लगाया उनका छक्का आईपीएल में ओवरऑल उनका 350वां छक्का था। उनके अब कुल 351 छक्के हो गए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का विकेट पराग के खाते में गया जब स्टोक्स ने उनका कैच पकड़ लिया।
KKR vs SRH, FULL MATCH UPDATES: who won yesterday ipl match ?
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के तीसरे मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 10 रनों से हरा दिया है। कोलकाता ने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद 177 रन ही बना सका। उसकी ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 61 और जॉनी बेयरस्टो ने 55 रन बनाए। मनीष पांडे ने पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की अंतिम गेंद पर छक्का मारा लेकिन यह हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
who won yesterday ipl match | हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी और 10 रन से यह मैच हार गई।
- बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके आंद्रे रसेल ने बॉलिंग से कमाल करते हुए विजय शंकर को चलता किया। इसके साथ ही हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने इस मैच में फिफ्टी पूरी कर ली है। टीम को यहां से जीत के लिए 18 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है।
- हैदराबाद के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बड़ी साझेदारी तोड़ते हुए जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस ने अभी तक तीन ओवरों में बस 14 रन ही दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद का स्कोर 100 के पार हो गया है। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है।
CSK VS DC, FULL MATCH UPDATES: who won yesterday ipl match
IPL 2021 (who won yesterday ipl match) : CSK vs DC IPL Score: टी-20 लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है। वनखेड़े में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते सुरेश रैना की अर्धशतक की मदद से 188 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से आठ गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दिल्ली (Delhi Capitals) की शानदार जीत
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। दिल्ली ने अपने पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से शिकस्त देकर दो अंक हासिल कर लिए। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
मैच की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली का यह फैसला सही साबित हुआ और उसने सात रन पर ही चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद सुरेश रैना (54) और मोईन अली (36) ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इनके बाद अंबाती रायुडू (23) और फिर अंत में सैम करन (34) और रविंद्र जडेजा (26*) ने मिलकर टीम के स्कोर को 188 रन पर पहुंचा दिया।
IPL 2021, CSK vs DC: धवन-पृथ्वी ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली ने चेन्नई को दी 7 विकेट से मात
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने जोरदार शुरुआत की। पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) ने मिलकर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया और दिल्ली को जीत के करीब खड़ा दिया। इसके बाद रही सही कसर ऋषभ पंत (15*) और मार्कस स्टोइनिस (14) ने मिलकर पूरी कर दी और आठ गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।
who won yesterday ipl match ? IPL 2021 Live telecast | IPL Matches कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details | डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल का प्रसारण होगा कि नहीं 2021 ?
who won yesterday ipl match ?
who won yesterday ipl match 09 april 2021 | RCB vs MI highlights | हर्षल पटेल और एबी डिविलयर्स छाए
who won yesterday ipl match |nइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का 2013 से टूर्नमेंट में पहला मुकाबला नहीं जीत पाने का खराब रेकॉर्ड बरकरार रहा। मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये थे। कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 33, चार चौके) और ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंदों पर 39, तीन चौके, दो छक्के) के आउट होने के बाद जब आरसीबी की टीम संकट में दिख रही थी तब डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण पारी खेली और स्कोर आठ विकेट पर 160 रन तक पहुंचाया।
who won yesterday ipl match | 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर (RCB) की टीम ने एक हैरान करने वाला फैसला किया। उम्मीद के मुताबिक विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे, लेकिन उनका साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर आए। हालांकि, दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 46 रन जोड़े।
इस जोड़ी को क्रुणाल पंड्या ने तोड़ा। उन्होंने सुंदर (10 रन) को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट कराया। इसेक बाद रजत पाटीदार (8) को ट्रेंट बोल्ट ने चलताकर RCB को दूसरा झटका दे दिया। हालांकि, यहां कोहली और टीम के लिए पहली बार खेल रहे मैक्सवेल ने 42 गेंदों में 52 रन जोड़ते हुए टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया।
who won yesterday ipl match?
बुमराह ने किया विराट को आउट
मैच को फंसता देख रोहित शर्मा ने अपने सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई तो उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया। बुमराह ने कप्तान विराट कोहली को LBW करते हुए बैंगलोर को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद मैक्रो जानसेन ने ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद को चलता करते हुए मुंबई की वापसी करा दी। विराट ने 29 गेंदों में 4 चौके की मदद से 33 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल के नाम 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन दर्ज हुए।
6 विकेट गिरे थे, पर डिविलियर्स डंटे रहे (who won yesterday ipl match)
डेनियन क्रिस्टियन (1) को बुमराह ने लौटाया तो आउट होने वाले बल्लेबाजों की संख्या 6 हो गई। हालांकि, पिक्चर अभी बाकी थी, क्योंकि मैदान पर डिविलियर्स मौजूद थे। RCB को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 19 रन चाहिए थे। 19वां ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह को डिविलियर्स ने दो चौके समेत 12 रन कूट डाले, जबकि जैमीसन रन आउट हुए।
आखिरी ओवर का रोमांच (who won yesterday ipl match)
अब आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 7 रन चाहिए थे और गेंदबाज थे मार्को जानसेन। ओवर की चौथी गेंद पर एबीडी (27 गेंद, 4 चौके, दो छक्के, 48 रन) रन आउट जरूर हुए, लेकिन तब बैंगलोर को दो गेंदों में दो रन चाहिए थे। सिराज ने 5वीं गेंद पर बाई के रूप में एक रन चुरा लिए, जबकि आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने एक रन बनाकर मैच बैंगलोर (RCB) की झोली में डाल दिया।
मुंबई की पारी का रोमांच, हर्षल पटेल छाए
इससे पहले हर्षल पटेल हैटट्रिक से चूक गए, लेकिन उनके पांच विकेट के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अच्छी वापसी करके मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में नौ विकेट पर 159 रन ही बनाने दिए। पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुंबई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है।
who won yesterday ipl match | उनके अलावा मोहम्मद सिराज (चार ओवर 22 रन) और काइल जेमीसन (27 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (35 गेंदों पर 49, चार चौके, तीन छक्के) तथा सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर 31, चार चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इसके बाद क्षेत्ररक्षकों से मदद न मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को दबाव में रखा। आखिरी चार ओवरों में केवल 25 रन बने।
1 thought on “Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, चेन्नई की दूसरी जीत”