जौनपुर ताजा समाचार 06 May | सरायख्वाजा | कर्ज के दबाव में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
जौनपुर ताजा समाचार। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही गांव में बुधवार को कर्ज के दबाव में आकर एक युवक ने असलहे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। मौके से युवक के शव के साथ एक अवैध पिस्टल व ले लिया।
जौनपुर ताजा समाचार | जानकारी के अनुसार अतरही गांव के मोहम्मद हाशिम गल्ला व्यवसाई का काम करते थे और आसपास के क्षेत्रों के धान गेहूं अन्य खाद्यान्न खरीद कर व्यवसाय करते थे। एक सप्ताह पूर्व उनकी हृदयाघात से मौत हो गई थी।
उसके बाद उनके ऊपर क्षेत्र के लोगों का जो कर्ज बाकी था। वे लोग आए दिन उनके पुत्र मोहम्मद सलीम को धमकी देते थे कि उनका बकाया उन्हें भुगतान कर दिया जाए अन्यथा वह उन्हें ठीक कर देंगे।परिवार का आरोप है कर्ज के दबाव में आकर 28 वर्षीय मोहम्मद सलीम चिन्तित था।
Read also | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का अपहरण, जान से मारने की मिली धमकी
जौनपुर ताजा समाचार | बुधवार की सुबह एक युवक ने बकाया की माग करते हुए धमकी देकर जैसे ही वापस हुआ। उसके बाद वह अपने घर की छत पर पहुंचा। अवैध पिस्टल से सर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक मोहम्मद सलीम की पत्नी सबीना बानो के पास दो बच्चे थे। बेटी सीदरा और बेटा मोहम्मद 6 माह का है। मोहम्मद सलीम अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था ।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर | ब्लाक प्रमुख रहें पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह का निधन
- जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर | के ब्लाक प्रमुख रहें पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह का बुधवार को निधन हो गया । वह लगभग 79 वर्ष के थे । मालूम हो कि वह करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत अचानक ख़राब हो गई । जिन्हें उपचार हेतु परिजनों ने प्रयागराज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा था । इलाज के दौरान आज दोपहर में उन्होंने ने अंतिम सांस ली । उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । उनका पार्थिव शरीर उनके मुंगरा सटवां स्थित आवास पर लाया गया। जहां पर लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया।वह स्थानीय सार्वजनिक इण्टर कालेज के प्रबंधक एवं सार्वजनिक पीजी कालेज के संस्थापक व प्रबंधक रहे ।उनके निधन पर क्षेत्रजनों ने गहरा दु:ख प्रकट किया।
जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर | प्रभू हनुमानजी के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भीड़,कोराना से मुक्ति दिलाने व जीत की खुशी में चढ़ाया प्रसाद
जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।कतारबद्ध होकर भक्त जनों ने संकट मोचन बजरंग बली हनुमान का दर्शन पूजन किया। उनके चरणों में माथा टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर अपने को धन्य किया।
महामारी की इस बेला से उबरने, पीड़ितों के घर में सुख शांति लाने तथा कोराना जैसी जानलेवा बीमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना किया।कोराना से जंग जीतने के लिए व परिवार में सुखद जीवन लाने के लिए लोगों ने मनौतियां मांगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में पहुंचे लोगों ने प्रभू हनुमानजी को माला फूल चढ़ाकर उनकी स्तुति की।
मांगी मनौती पूरी होने के लिए लड्डू वगैरह का प्रसाद चढ़ाया।वहां पर लगे दुकानों पर कोराना संक्रमण के मद्देनज़र प्रसाद सामग्रियों की विक्री कम रही।मंदिर पर कोराना के भय से आपस में दूरी बनाएं रखने की सतर्कता पर विशेष ध्यान देते रहे। लोगों से इसका पालन करने के लिए एक दूसरे से कहते भी नजर आते दिखाई पड़े।
Kangana Ranaut twitter 2021| Kangana Ranaut की आवाज पर नहीं लगेगा ताला, अब Koo पर मचाएंगी तहलका
संकट की इस घड़ी में पूजा पाठ में भी भक्तों के चेहरों पर पहले जैसा मुस्कान नही दिखाई पड़ा। पुजारी रामलाल यादव ने बातचीत में बताया कि कोराना विपदा की इस घड़ी में सिर्फ अजर अमर देवता के रूप में प्रभू हनुमानजी की पवित्र मन से भक्ति वंदना ही एक मात्र चमत्कारी उपाय है।
जौनपुर ताजा समाचार | सिंगरामऊ | पहली बार गाँव की सत्ता संभालेंगी आठ महिलाएं, मीना पहली बार जीतीं तो हेमलता ने किया परम्परा का निर्वहन
जौनपुर ताजा समाचार | सिंगरामऊ (जौनपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने इस बार जमकर इतिहास रचा है। किसी ने अपनी जीत का लोहा मनवाया तो किसी ने परिवार की परम्परा निभाते हुए जीत हासिल की। सबसे पहले बात करें सिंगरामऊ की तो वहां आजादी के बाद से आज तक कोई भी सवर्ण प्रधान नही बन सका। इस मिथक को तोड़ते हुए युवा नेता विनय कुमार सिंह की पत्नी मीना सिंह ने विपक्षियों को कड़ी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की।
जौनपुर ताजा समाचार | भूला गांव की प्रतिष्ठा परक सीट पर हरिहरपुर की रीता देबी ने भी जीत हासिल करते हुए विरोधियों को कड़ी चुनौती दे डाली। रीता भी पहले प्रयास में ही गाँव की सरकार पर अपना कब्जा जमा लिया। बछुआर में आजादी के बाद से ही एक घर मे लगातार प्रधान होते आ रहे हैं। इस परम्परा का बखूबी निर्वहन किया निवर्तमान प्रधान जगदम्बा प्रसाद मिश्र की पुत्रबधू हेमलता मिश्रा भी पहली बार गाँव की बागडोर सभालेंगी।
जौनपुर ताजा समाचार | डेहुड़ा ग्राम पंचायत में दो दशक से एक ही परिवार में सत्त्ता की बागडोर रहने का मिथक तोड़ते हुए अनिता यादव पहली बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। जबकि भाजपा नेता अरविंद कुमार मिश्रा की पत्नी सीमा मिश्रा ने दूसरी बार जीत कर परचम लहराया। इसके पहले भी एक बार प्रधान बनी थीं।
नाभीपुर में भी सुधा देवी ने पहली बार जीत दर्ज कर अपने परिवार की परंपरा को बचाया। इनके ससुर ओंकारनाथ मिश्रा चार बार प्रधान व एक बार ज्येष्ठ उप प्रमुख रहे। इस समय साधन सहकारी समिति के चेयरमैन हैं।
जौनपुर ताजा समाचार 02 May | जंघई। बास काटने को लेकर दो पक्ष मे मारपीट मे 5 घायल
जंघई। क्षेत्र के करियांव गाँव मे बास काटने को लेकर दो जाति विशेष मे जमकर हुई मारपीट मे, 5 लोग घायल हो गये मौके पर पहुची डायल पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए मछलीशहर भर्ती कराया है जहा एक की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है.
करियांव गाँव मे शनिवार सुबह नौ बजे कमलेश सिह व वृजेश सरोज के परिवार के लोग बास काटने को लेकर आमने सामने हो गये हुआ यु की गाँव मे एक महिला की मौत होने के बाद शव ले जाने के लिए मृतक परिवार के लोग कमलेश सिह के पक्ष से पुछकर बास काटने लगे जिसका विरोध वृजेश सरोज के पक्ष के लोगो ने किया उनका कहना था की इस जमीन का विवाद न्यायालय मे विचाराधीन है इसी बात को लेकर विवाद बढ गया देखते देखते दोनो पक्ष से लाठी डंडे से लोग आमने सामने हो गये देखते देखते मारपीट हो गयी.
जिसमे एक पक्ष के विजय सिह २२ वर्ष कमलेश सिह ५० वर्ष सुर्य प्रताप सिह ६० वर्ष वासदेव सिह ५५ वर्ष तथा दुसरे पक्ष से चन्देश सरोज २२ वर्ष तथा वृजेश सरोज ५० वर्ष घायल हो गये मारपीट की सुचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुच गयी और घायलो को इलाज के लिए मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहा विजय सिह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि दोनो पक्ष के घायलो को मेडिकल कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जौनपुर ताजा समाचार केराकत 2 मई। बकुलिया में लागू नही होता वीकएंड लॉकडाउन
केराकत 1मई। क्षेत्र के जौनपुर गाजीपुर मार्ग पर स्थित बकुलिया बाजार में इन दिनों संक्रामक महामारी कोविड19 के बचाव हेतु शासन द्वारा निर्देशित वीकेंड लाकडाउन नियम का अनुपालन दुकानदारों नही किया जा रहा है। जिससे गम्भीर संक्रमण के साथ कोरोना विस्फोट की संभावना बनी हुई है।
गौरतलब है कि शासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लाकडाउन लगाकर वायरस को रोकने के प्रयास में जुटी हुई है वही बकुलिया चौराहे पर बसे दुकानदारों ने संक्रमण को लेकर जरा भी खौफ नही है। जनरल स्टोर,पान मसाला, खोमचे व ठेले वाले दुकान खोलकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।
सोशलडिस्टेंसिन व मास्क का भी इस्तेमाल से परहेज करते नजर आ रहे है। जब भी हल्का पुलिस के जवान गश्त पर चौराहे से गुजरते है, दुकानदार धधड़ाकर शटर गिरा देते है, वही जैसे ही पुलिस की गाड़ी वापस चली जाती है दुकानदार अपनी अपनी दुकानदारी में मस्त हो जाते है। जिसके चलते संक्रमण का गम्भीर खतरा बना हुआ है। जो बेहद चिन्ता का विषय है।
जौनपुर ताजा समाचार | मड़ियाहूं। नगर पंचायत द्वारा व्यापक रूप से कराया गया सैनिटाइजेशन
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा 3 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के प्रथम दिन आज शनिवार को व्यापक रूप से नगर के मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्लों चौराहों तथा धार्मिक स्थलों सहित सरकारी कार्यालयों में भी व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन करते हुए दवाओं का छिड़काव कराया गया इस कार्य को चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी के निर्देशन पर उनके प्रतिनिधि वैश फारूकी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों के साथ रहकर पूर्ण रूप से यह छिड़काव का कार्य कराया गया.
नगर की जनता को किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारियों से मुक्त रखने के लिए संकल्पित नगर पंचायत सदैव तत्पर है और आगे भी इसी तरह की सेवाएं प्रदान करने का संकल्प भी लिया है नगर की जनता सुरक्षित रहे और स्वास्थ्य लाभ ले यही शुभकामना के साथ नगर पंचायत ने एक व्यापक रूप अपनाते हुए पूरे नगर में छिड़काव का कार्य कराया गया जहां पर टैंकर जाने की व्यवस्था नहीं थी वहां पर फागिंग मशीन के द्वारा गली मोहल्लों में भी सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया।
जौनपुर ताजा समाचार | खुटहन | विद्युत तार जोड़ने को ले दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों से आठ घायल, एक गंभीर
खुटहन | रानीपुर गांव में शनिवार को विद्युत खंभे से टूटकर गिरे कनेक्शन का तार जोड़ने को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गये। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस सभी घायलो को अस्पताल भेजवाया। जहाँ एक की गंभीर हालत देख उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। दोनों पक्षों से दी गई तहरीर में आरोपो के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है।
गांव निवासी रामजीत विश्वकर्मा के विद्युत कनेक्शन का तार टूटकर गिर गया था। जिसे वे पुनः जोड़ रहे थे। तभी उनका छोटा भाई सुरेश विश्वकर्मा खुद के कनेक्शन का तार उखाड़ देने का आरोप लगाते हुए उनसे भिड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षो से लाठिया निकाल आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें रामजीत को गंभीर चोटे आयी। सुरेश भी घायल हो गया। इसके अलावा दोनों पक्षों से तीन तीन लोग भी चोटहिल हो गये। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि सुरेश विश्वकर्मा सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
जौनपुर ताजा समाचार 30 April | गभिरन आग ने मचायी तबाही पूरी गृहस्थी राख, डेढ़ लाख से अधिक की क्षति |
जौनपुर ताजा समाचार 30 April | शाहपुरसानी गाँव में गुरुवार की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने ऐसी तबाही मचायी कि एक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। एक दर्जन रिहायशी छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। वहां मौजूद ग्रामीण भी पानी के आभाव में विवश खड़े रहे। मौके पर पहुँचें वरिष्ठ उप निरीक्षक शीतल चन्द्र ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।
गाँव निवासी राजकुमार नाविक उर्फ कुँवर अपने चार बेटो और बहुओं के साथ बस्ती से दूर खेत में मिट्टी की दीवारें बनाकर उस पर एक दर्जन छप्पर रख उसी में गुजारा करते रहे है। रात में लगभग 11 बजे वे खापीकर बाहर सो रहे थे।
Breaking News | मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
तभी अचानक उनके एक छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। बास बल्ली के चटकने की आवाज़ से उनकी नींद खुल गई। वे शोरगुल कर स्वजनो को बाहर निकाले। एक छप्पर में बंधे मवेशियो को खूंटे से छोड़ दिए। उधर आग विकराल रूप धर एक बाद दूसरा छप्पर तक बढ़ते हुए पूरे आशियाने को आगोश में ले लिया।
शोरगुल सुन सैकड़ों लोग जमा हो गये। पहले तो पानी के आभाव में सब विवश होकर मूक दर्शक बने रहे। बाद में दूर खेत में लगा ट्यूबवैल चलवाकर पानी पहुंचाया गया। तब तक पूरी गृहस्थी राख में तबदील हो चुकी थी। आग सरपत के झुरमुट को जलाते हुए रिहायशी बस्ती की ओर बढ़ रही थी। फायर ब्रिगेड के जवानो ने कड़ी मशक्कत कर उसे काबू में कर लिया। मौके पर पहुँचें राजस्व निरीक्षक गजेंद्र सिंह रावत ने क्षति का आकलन कर पीड़ित को ब्यक्तिगत रूप से चार हजार रुपये की सहायता दिया।
बड़ेरी जौनपुर | हौसला बुलंद चोरों ने पिकअप पर लादकर उठा ले गए पचास हजार कीमत की भैंस
बड़ेरी क्षेत्र स्थित हरिजन बस्ती में सुरेंद्र कुमार गौतम के दरवाजे से बीती रात चोरों ने पिकअप पर लादकर पचास हजार कीमत की भैंस चुरा ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग 1:30 बजे 4-5 की संख्या में चोर पहुंचे और भैंस को छोड़कर पिकअप पर लादने लगे जैसे ही पिकअप पर लादना शुरू किए की घर की एक महिला मालती देवी की नींद खुल गई हो हल्ला मचाया जब तक लोग उठते चोर भैंस लाद लिए .
लोग रोकना चाहे लेकिन पिकअप सवार चोर पत्थर चलाने लगे और भाग निकले सुरेंद्र कुमार गौतम ने सहयोगियों के साथ अपने दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से पीछा किया अरूआवाँ पहुंचते-पहुंचते पिकअप को ओवरटेक कर लिया गया लेकिन पिकअप सवार चोर पत्थरबाजी करने लगे जिससे स्कॉर्पियो का शीशा टूट गया पीछा करने वाले सुरेंद्र कुमार गौतम एवं सहयोगियों को चोटें भी आई किसी तरह मछलीशहर तक पीछा किया गया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे थक हार हारकर सुरेंद्र कुमार गौतम सहयोगीयों के साथ घर लौट आए सूचना बरसठी पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
सुजानगंज | प्रशासन की शिथिलता से कालाबाजारी करने वाले लोगों के हौसले हुए बुलंद, जरुरी सामानों के बढे भावो से उपभोक्ता परेशान |
जौनपुर ताजा समाचार| Jaunpur News Hindi | सुजानगंज | कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु शासनादेश के अनुपालन में जारी किए गए साप्ताहिक लाकडाउन के लागू किए जाने के बाद ही क्षेत्र के थोक व्यापारियों सहित ग्रामीण अंचलों में किराना की दुकानों द्वारा जमा खोरी कर सामग्री की कीमत दिन प्रतिदिन बढा दी गयी है ।
जौनपुर ताजा समाचार | प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिलता के कारण सुजानगंज में कालाबाजारी करने वालों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे मनमानी तरीके से सामानों की कीमत वसूल रहे हैं। उपभोक्ताओं के यहां शादी विवाह (लगन) होने से मजबूर है।बताते चलें कि शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 7बजे तक लाक डाउन लागू किए जाने का निर्देश जारी कर दिया है ।
जौनपुर ताजा समाचार | जिसका सबसे पहले असर गुटखा एवं तम्बाकू पर पड़ा तथा रातों-रात गुटखा तंबाकू के थोक बिक्रेताओं ने कीमतों में वृद्धि कर दिया ।एक तरह से लाक डाउन ने इनकी लाटरी खोल दिया है । आलम यह है कि तम्बाकू एवं गुटखा के थोक व्यापारियों द्वारा जमाखोरी करने हेतु रातों-रात गुटखा एवं तम्बाकू की कीमतों को दूना कर कालाबाजारी की जा रही है । जिसकी देखा देखी चीनी घी से लेकर दाल एवं अन्य खाद्य की जरुरी सामग्रियों के थोक व्यापारियों द्वारा जमा खोरी शुरू कर दी गई है ।
Covid 19 India | जींद में चोर ने वैक्सीन लौटाई, बोला-‘सॉरी, पता नहीं था ये कोरोना की दवाई है’
जौनपुर ताजा समाचार | बताया जाता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिलता के कारण ही क्षेत्र मे ग्रामीण अंचलों से लेकर बाजार के किराना दुकानदारों द्वारा छपे मूल्य के दुगुने से तिगुने कीमत पर जरूरत के सामान उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं। यहां तक की 2 दिन का लगे लाख डाउन की भी परवाह न करते हुए बंदी के दिन भी दुकानें खोली जा रही है ।
Today’s IPL match 24 April | IPL 2021 | RR vs KKR: कोलकाता के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है राजस्थान, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जौनपुर ताजा समाचार | जब की जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं। कालाबाजारी की जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।थोक व्यापारी नियम कानून को ताक पर रख लाक डाउन में छोटे व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं को बेखौफ होकर लूटने में लगे है। क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है । जिससे कि जमाखोरों पर नकेल कसते हुए उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध हो सके।
जौनपुर ताजा समाचार | जंघई। असवां जंघई गाँव में बाबा मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा
जंघई।असवां जंघई गाँव में बाबा मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचिका मैहर धाम से पधारी अन्नपूर्णा माता ने कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया।
उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। भागवत कथा के दौरान कपिल चरित्र, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है।
उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। इस अवसर पर यजमान विजय कुमार मिश्रा, विनोद मिश्रा, डाक्टर अशोक मिश्रा, अनिल मिश्रा, डाक्टर शैलेंद्र गिरिजा शंकर, विनय कुमार, संदीप, प्रदीप, राघवेंद्र, वीरेंद्र, आशुतोष, अमित, अभिषेक, अनुराग, शिवेंद्र, सुमित, गौरव, अंशुमान, प्रांजल, प्रत्युश, प्रखर, यश, अभ्दुय, शिवाय, प्रज्ञान, आरव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर | पालिका प्रशासन द्धारा नगर को कराया सैनिटाइज | Jaunpur News Hindi
जौनपुर ताजा समाचार | मुंगराबादशाहपुर नगर में कोबिड 19 को दृस्टिगत रखते हुए शनिवार को पालिका प्रशासन की तरफ से पूरे नगर को सैनिटाइज कराया गया।
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 24 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News Today
पुरानी सब्जी मंडी,नईगंज, नई बाजार, साहबगंज,पूजा स्थलों, सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर सफाई कर्मियों द्धारा सैनिटाइजर युक्त टैंकर व हाथ के मशीनों से छिड़काव किया गया।चेयरमैन शिवगोविंद साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे नगर में दवा का छिड़काव के साथ सैनिटाइज कराया जा रहा है।
Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India
Read जौनपुर ताजा समाचार | Jaunpur News Hindi on Magnewz