Table of Contents
World Cup 2023 | बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को जमकर फटकार लगाई है।
इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में जिस तरह से अपना विकेट गंवाया वो सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर इन दोनों बल्लेबाजों को लताड़ा है। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से शतक लगाया उसको देखकर गावस्कर काफी खुश हुए।
शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया और वो अच्छे तरह से क्रीज पर सेट दिख रह थे लेकिन लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलने की चक्कर में वो आउट हो गए।
वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो अपनी पारी की शुरुआती में कोहली के साथ आसानी से सिंगल्स और डबल्स ले रहे थे, लेकिन वो भी बीच में अपना धैर्य खो बैठे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप में खड़े महमुदुल्लाह को कैच दे बैठे।
World Cup 2023 | शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
IND VS BAN Result : विराट कोहली की लाजवाब शतक, भारत की लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को सात विकेट से रौंदा
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “उसने (श्रेयस अय्यर) अपना धैर्य खो दिया। वह 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, और उसने अपना विकेट फेंक दिया। शुभमन गिल (52) पर बल्लेबाजी कर रहा था, उसने अपना विकेट फेंक दिया। आपको यह जानना होगा कि शतक कैसे बनाया जाता है।
शुभमन गिल कम से कम शतक बना रहे हैं, श्रेयस अय्यर शतक नहीं बना रहे हैं। उन्हें इन जैसी अच्छी पिचों और इतने कमजोर आक्रमणों पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है और वह इस अवसर को बर्बाद कर रहे हैं।”
74 वर्षीय गावस्कर ने विराट कोहली की उनके अटूट अनुशासन के लिए प्रशंसा की। गावस्कर ने कहा कि, “कोहली ऐसा कभी नहीं करते हैं। कोहली शायद ही कभी अपना विकेट फेंकेंगे। वह आपको अपना विकेट दिलाते हैं। और यह वही है जो आपको चाहिए। जब वह 70-80 पर पहुंच गए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास शतक बनाने का मौका है और क्यों नहीं? शतक रोज-रोज नहीं आते हैं।”
1 thought on “World Cup 2023: ‘शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपना धैर्य खो बैठे’- सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों की लगाई क्लास”