World Cup 2023 : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, Hardik Pandya न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर

themagnewz09

World Cup 2023 : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, Hardik Pandya न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर
Rate this post

Hardik Pandya World Cup 2023: इस तगड़े मुकाबले में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, भारत के वर्ल्ड कप अभ‍ियान को झटका… इस मैच में होगा कमबैक, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच  (IND vs NZ) से बाहर हो गए हैं.

Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पंड्या की चोट कितनी गंभीर, क्या न्यूजीलैंड मैच में खेलेंगे? BCCI का बड़ा अपडेट

Hardik Pandya IND vs NZ: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच  (IND vs NZ) से बाहर हो गए हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनको पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. अब हार्दिक रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

INDIA VS NEW ZEALAND 2023: “हमें पता है कि भारत…”, टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड स्पिनर मिचेल सैंटनर के बयान ने मचाई खलबली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बयान में कहा गया है कि टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई। ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।

MALAIKA ARORA TROLL : ‘मुन्नी’ सचमुच बदनाम हो गई; मलाईका का अजीब लुक देख नेटीजन बोले, उर्फी की बहन

CRICKET WORLD CUP 2023

रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उनके लखनऊ में टीम में शामिल होने की संभावना है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला ओवर डालते समय Hardik Pandya का टखना मुड़ गया था जिसके बाद हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

WORLD CUP 2023: ‘शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपना धैर्य खो बैठे’- सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों की लगाई क्लास

यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी. पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे.

दरअसल, जब Hardik Pandya को चोट लगी तो उस दौरान उनके ओवर की 3 गेंदें बची हुई थी. ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से गेंदबाजी करवाई थी. कोहली ने 6 साल बाद वनडे में गेंदबाजी की, जिसे देखकर फैन्स गदगद हो गए थे.  बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक लगाने में सफल रहे थे. कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे

Follow us ON Twitter (X) for news updates

हार्द‍िक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट ल‍िए हैं. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज एक मैच मे बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ नाबाद 11 रन बनाए थे.

रोह‍ित शर्मा ने द‍िया था हार्द‍िक पंड्या की चोट पर र‍िएक्शन | Hardik Pandya Injury Update

बांग्लादेश को श‍िकस्त देने के बाद हार्द‍िक की स्थ‍ित‍ि पर कप्तान रोह‍ित शर्मा ने बात थी. ह‍िटमैन ने मैच के बाद बताया कि उन्हें (हार्द‍िक पांड्या) थोड़ी तकलीफ हुई है, पर चिंता की बड़ी बात नहीं है. लेकिन, अब क‍िवी टीम के ख‍िलाफ मैच से ऑलराउंडर पंड्या लगभग बाहर हो गए हैं.

Leave a Comment