india vs new zealand : न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा, कोहली शतक से चूके

themagnewz09

india vs new zealand 2023: "हमें पता है कि भारत...", टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड स्पिनर मिचेल सैंटनर के बयान ने मचाई खलबली
Rate this post

Ind VS NZ live Score Updates : IND 274/6 (48)

India vs New Zealand Live Cricket Score HPCA Stadium Dharamshala:

Cricket world Cup 2023 News Updates

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: भारत की लगातार 5वीं जीत

भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट और विराट कोहली के 95 रन की पारी के दम पर वर्ल्ड कप में अपना लगातार 5वीं जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के खिलाफ 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: विराट शतक से चूके

भारत विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक और शानदार पारी खेली. शतक के करीब पहुंचकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठे. मैट हेनरी की गेंद पर 104 बॉल पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स को अपना कैच दे बैठे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: शुभमन गिल भी आउट

लोकी फुर्ग्युसन ने भारत टीम की ओपनिंग जोड़ी को वापस भेज दिया है. रोहित शर्मा को आउट करने के बाद शुभमन गिल का विकेट भी हासिल किया. 26 रन के स्कोर पर अपर कट लगाकर छक्का हासिल करने की कोशिश में डेरेल मिचेल को बाउंड्री पर वो अपना कैच दे बैठे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: रोहित अर्धशतक से चूके

धर्मशाला के स्टेडियम में एक दम से सन्नाटा छा गया है. भारतीय टीम के कप्तान जो अब तक छक्के पर छक्के जमा रहे थे वो अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. लोकी फुर्ग्युसन की बाहर पड़ी गेंद पर दूर से बल्ला लगा बैठे और गेंद स्टंप में जा लगी. 40 गेंद पर 46 रन की पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: 5 ओवर के बाद भारत 32/0

शुभमन गिल के खिलाफ रन आउट की अपील की गई थी. रोहित शर्मा का शॉट ट्रेंट बोल्ट की अंगुली से छू कर गया या नहीं इस पर थर्ड अंपायर को शक था, रिप्ले में स्ट्राइक पर खड़े गिल का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के अंदर था. भारत ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: न्यूजीलैंड ने 273 रन बनाए

India vs New Zealand LIVE Updates: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा है. कीवी टीम ने 273 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए जबकि भारत की ओर से शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: डेरिल मिचेल ने जड़ा शतक

India vs New Zealand LIVE Updates:  डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. विश्व कप में मिचेल का यह पहला जबकि ओवरऑल वनडे करियर का पांचवां शतक है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट: 23 ओवर में स्कोर 110 रन

India vs New Zealand LIVE Updates: न्यूजीलैंड ने रनरेट भी धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू कर दिया है. 22 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 107 रन है. रचिन रवींद्र 47 और डेरिल मिचेल 38 रन पर खेल रहे. दोनों बैटर अब तक 88 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को पहला झटका

चौथे ओवर में नौ के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। सिराज ने डेवोन कॉन्वे को स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। यह कैच काफी लो था और श्रेयस ने बेहतरीन अंदाज में लपका। फिलहाल विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है। सिराज का चौथा ओवर विकेट मेडन रहा।

India vs New Zealand LIVE Score : इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हार्दिक पंड्या के अलावा शार्दुल ठाकुर भी नहीं खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला है. ये दोनों का विश्व कप का पहला मैच है. न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

IND vs NZ Playing 11: भारत बनाम न्यूजीलैंड

India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Mohammed Siraj

New Zealand (Playing XI): Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Tom Latham(w/c), Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner, Matt Henry, Lockie Ferguson, Trent Boult

IND vs NZ Predicted Playing 11: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी परेशानी सामने आये गई है पिछली मैच हार्दिक पंड्या को चोट लगी थी इस कारण हार्दिक पंड्या मैच नहीं खेल पाएंगे। पिछली मैच में गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए अपना दायां टखना चोटिल करा बैठे थे और मैच में सिर्फ तीन गेंद कर पाए। अब हार्दिक पंड्या के जगह किसी और को गेंदबाजी यह बल्लेबाजी करने का मुका मिलगा

WORLD CUP 2023: ‘शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपना धैर्य खो बैठे’- सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों की लगाई क्लास

किसे मिलेगा मौका, सूर्यकुमार या ईशान?

इंडिया टीम के लिया सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि वह पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन में से किसी एक को चुनकर बल्लेबाजी को मजबूत करे या फिर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी को खिलाकर गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाए। भारत अगर ईशान या सूर्यकुमार को खिलाता है तो उसके पास गेंदबाजी में सिर्फ 5 ऑप्शन रह जाएंगे और ऐसी में अगर शारदुल ठाकुर को भी अपने कोटे के 10 ओवर पूरे करने होंगे।

बल्लेबाजी क्रम कमजोर होगा और रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। पंड्या के विकल्प का चयन करते समय भारत को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर पड़ने वाली ओस को भी ध्यान में रखना होगा। भारत अगर बल्लेबाज और गेंदबाज को खिलाने का फैसला करना है शारदुल को बारह बैठना पड़ सकता है.

GANPATH BOX OFFICE COLLECTION DAY 3: ‘गणपत’ मूवी ने किया तीसरे दिन इतने करोड़ की कमाई! 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन।

IND vs NZ Weather: मैच के दौरान बारिश होने की संभावना, कैसे है धर्मशाला का मौसम | india vs new zealand weather report

MALAIKA ARORA TROLL : ‘मुन्नी’ सचमुच बदनाम हो गई; मलाईका का अजीब लुक देख नेटीजन बोले, उर्फी की बहन

Dharamshala Weather Forecast, ODI World Cup IND vs NZ Weather 2023: वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के पिछली मैच में इंडिया को न्यूजीलैंड ने हारया था। विश्व कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम ने 2019 में इंडिया को 18 रन से हारया था। 2019 का मैच इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। हालांकि, मैच के दौरान बारिश हो सकती है।

IND vs NZ Weather मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है

IND vs NZ Weather: पिछली बार मैनचेस्टर में दोनों टीमों के बीच विश्व कप का मुकाबला हुआ था तब बारिश ने खलल डाला था और दोनों टीमों को रिजर्व डे पर भी खेलना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि बारिश दोनों टीमों का पीछा नहीं छोड़ रही। धर्मशाला में रविवार को होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का साया है।

देरी हो सकती है टॉस में

मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में दोपहर के समय तूफान की संभावना है। ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यहां पिछला मैच भी बारिश से बाधित हुआ था और प्रति ओवर 43 ओवर का कर दिया गया था। दोनों टीमों के लिए यह काफी ठंडा दिन होगा। अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 74 फीसदी बादल भी छाए रहेंगे। शाम तक तापमान नीचे गिर जाएगा और बादल छाए रहने की संभावना 100 फीसदी हो जाएगी।

LEO MOVIE REVIEW LIVE 2023: ‘लियो’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई थलपति विजय की फिल्म

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट | India vs New zealand pitch report in hindi

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए भी यह एक अच्छा मैदान है. यह मैदान बाकी मैदानों की तुलना में छोटा है, इसलिए यहां चौके-छक्कों की बरसात भी देखने को मिलती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं होती है, लेकिन तेज गेंदबाज अपनी स्किल्स का फायदा उठा सकते हैं.  इस वर्ल्ड कप में अभी तक इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले गए हैं.

जिसमें उच्चतम स्कोर 364 रनों का रहा है, जबकि न्यूतम स्कोर 156 रनों का रहा है. इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन रहता है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 रन है. इसके अलावा इस मैदान पर ओस आने की संभावना भी रहती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. इन कारणों को देखकर लगता है कि इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे.

Mitchell Santner on Team India WC 2023: टीम इंडिया अपने विजय रथ को टूर्नामेंट में लगातार आगे की ओर बढ़ा रही. ऐसे में टीम इंडिया के खेल को देख कर विपक्षी टीमों के कान जरूर खड़े हो रहे हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर का मानना है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है.

विश्व कप में रविवार को दो अपराजेय टीमों के बीच धर्मशाला के होने वाले आगामी मुकाबले में उनके लिये हालात को आंकना और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के बल्ले पर अंकुश लगाना अहम होगा. न्यूजीलैंड ने अभी तक विश्व कप में अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में खेलते हुए चारों मैच जीते हैं. अब उसे धर्मशाला में भारत से खेलना है.

सेंटनेर ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है. हमें धर्मशाला में विकेट का आकलन अच्छे से करना होगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट में थोड़ी रफ्तार और उछाल है लेकिन, देखना यह होगा कि क्या यह उस दिन तक रहेगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी के दौरान पावरप्ले महत्वपूर्ण होगा. जिस तरह से रोहित उन्हें शुरूआत दे रहा है, हमें उसके बल्ले पर रोक लगानी होगी.”

WORLD CUP 2023: ‘शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपना धैर्य खो बैठे’- सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों की लगाई क्लास

सेंटनेर ने कहा ,‘‘ हमें पूरे दो अंक लेने हैं और हर मैच में हमारा यही लक्ष्य है, सामने चाहे कोई भी टीम हो. हमने अब तक इस टूर्नामेंट में हालात के अनुरूप खुद को बखूबी ढाला है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जिन मैदानों पर खेला है, सभी की पिच अलग थी. भारत के खिलाफ भी हमें खुद को हालात के अनुरूप ढालना होगा. इस मैच से पहले तालिका में शीर्ष पर रहना अच्छी बात है लेकिन यह लंबा टूर्नामेंट है और अपनी स्थिति मजबूत बनाये रखना जरूरी है.”

ICC Cricket World Cup 2023 Tickets: धर्मशाला में भारत का मैच देखना चाहते हैं? आज मिलेगी टिकेट | India vs new zealand tickets

ICC Cricket World Cup 2023 Tickets booking for Himachal Pradesh’s Dharamshala: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए हर कोई उत्साहित है और इस दौरान जब जब मैचों के लिए टिकटें मिलना शुरू होती हैं तो साथ के साथ टिकटें बिक भी जाती हैं.

ऐसे में बता दें कि अतिरिक्त तीन मैचों के लिए, यानी धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैचों के लिए, टिकटों की बिक्री आज यानी शुक्रवार, 1 सितंबर को रात 8:00 बजे शुरू होगी. (India vs New Zealand Dharamshala match tickets, ICC World Cup 2023)

MARUTI और TATA की बोलती कर देंगी बंद, NEW TOYOTA URBAN CRUISER TAISOR गजब के फीचर्स और सुरक्षा के साथ

ऐसे में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैचों के लिए टिकट आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com के माध्यम से खरीदी जा सकती हैं. (India vs New Zealand Dharamshala match tickets, ICC World Cup 2023)

भारत कितनी बार NZ से जीता?

भारत और न्यूजीलैंड के अबतक 113 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं सात मैचों का नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई पर छूटा था.

भारत और न्यूजीलैंड का मैच कौन से चैनल पर आएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

Table of Contents

इंडिया न्यूजीलैंड मैच कैसे देखें? | India vs New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले world cup 2023 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

क्या भारत ने कभी न्यूजीलैंड को हराया है? | India vs New Zealand

भारत ने 113 में से 55 जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 जीते हैं । सात गेम बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए, जबकि एक टाई रहा।

क्या भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है?

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है। लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ में से तीन मैच जीते हैं – दो 1987 में और एक 2003 विश्व कप में।

विश्व कप में भारत ने कितनी बार न्यूजीलैंड का सामना किया है?

ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड 8 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इन 8 मैचों में से भारत ने 3 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 5 मौकों पर विजयी रहा है।

India vs New Zealand 2023 Match Schedule

क्रिकेट विश्व कप: सात साल बाद धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, 22 अक्तूबर को होगा मुकाबला.

WC 2023 Points Table: भारत ने बांग्लादेश को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टॉप-4 से बाहर

World Cup 2023 Points Table After IND vs BAN: भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाया. भारत की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जीत के साथ टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि, हारने वाली बांग्लादेश सातवें नंबर पर खिसक गई है. 

ये हैं प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें 

प्वाइंट्स में न्यज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स और +1.923 नेट रनरेट के साथ, पहले इंडिया 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका 4 प्वाइंट्स और +1.385 नेट रनरेट के साथ तीसरे और पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.137 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है.

India vs New Zealand Dream11 Prediction, ICC World Cup 2023: IND vs NZ predicted XI, fantasy team, squads

IND vs NZ Prediction, ICC Cricket World Cup 2023: Get the Dream11 fantasy tips, predicted XI, and squads for the CWC23 match between India and New Zealand.

IND vs NZ DREAM11 FANTASY TEAM

Wicketkeepers: KL Rahul

Batters: Virat Kohli, Rohit Sharma, Shubman Gill, Devon Conway

All-rounders: Ravindra Jadeja, Mitchell Santner

Bowlers: Jasprit Bumrah, Trent Boult, Kuldeep Yadav, Matt Henry

2 thoughts on “india vs new zealand : न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा, कोहली शतक से चूके”

Leave a Comment