50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Realme C35 का नया 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत

themagnewz09

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Realme C35 का नया 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत
5/5 - (1 vote)

Realme C35 में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ 2 सपोर्टिव लेंस हैं।

Realme C35 का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल में ओरिजनल मॉडल से रैम अधिक दी गई है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। वेरिएंट में इससे पहले आए 4GB रैम वाले मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है और रियर में 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप मिलता है। Realme C35 6GB+128GB मॉडल में ऑक्टाकोर Unisoc SoC दिया गया है और इसमें 5,000mAh बैटरी है। 

Realme C35 price in India, availability | रियलमी सी 35 का रेट कितना है?

नया Realme C35 6GB+128GB मॉडल 15,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी सेल आज 12 बजे दोपहर से शुरू हो चुकी है और फोन को Flipkart के अलावा Realme की अधिकारिक वेबसाइट से 13,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदा जा सकता है। फोन के लिए ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

REALME GT 5 PRO टीजर में 5,400MAH बैटरी, SNAPDRAGON 8 GEN 3 SOC देने की सम्भावना

Realme C35 specifications, features

Realme C35 6GB + 128GB मॉडल में Realme C35 के पुराने वेरिएंट के जैसे ही स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। यह 6.6 इंच के फुल-एचडी प्लस (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.7 प्रतिशत है। स्मार्टफोन Android 11 आधारित Realme UI R की स्किन के साथ ऑपरेट करता है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ 2 सपोर्टिव लेंस हैं। फ्रंट कैमरे के लिए, इसमें f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेल्फी सेंसर दिया गया है। 

Realme C35 specifications, features

इससे पहले आए Realme C35 को भारत में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता था। अब लेटेस्ट मॉडल में वही स्टोरेज है लेकिन रैम 6GB कर दी गई है। फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। डिवाइस के डाइमेंशन 164.4×75.6×8.1mm और वजन 189 ग्राम है।

RENAULT की तरफ से आई बहुत बड़ी खुशखबरी, अपनी गाडियों पर दिया 65,000 का नवरात्रि DISCOUNT

1200 रुपए में खरीद सकते हैं realme C35, बस ऑर्डर करने से पहले चुनना होगा ये एक ऑप्शन

आप फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट से फोन को ऑर्डर करने से पहले आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा, आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं-

realme C35 (Glowing Green, 128GB) (4GB RAM) को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP 14,999 रुपए है और आप इसे ऑनलाइन खरीदने पर 13% का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। डिस्काउंट के बाद ये फोन 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5% Cashback मिल सकता है।

TATA ने लॉन्च की NEW TATA HARRIER और SAFARI फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज NEW TATA HARRIER हुई इतनी कीमत पर लॉन्च

HDFC Bank Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर 1000 की छूट मिल रही है। साथ ही इसे आप Debit Card No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। SBI Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर भी आपको 1 हजार रुपए की छूट मिल सकती है। Exchange Offer के तहत आप अलग से छूट हासिल कर सकते हैं। पुराना स्मार्टफोन Flipkart को वापस करने पर 11,800 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

Exchange Offer के तहत इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और ये फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। कंपनी की तरफ से इसकी 1 साल की वारंटी मिलती है। Accessories की अलग से 6 महीने की वारंटी मिलती है। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से भी ये फोन काफी बेहतर साबित होता है।

Realme C35 Review: किफायती कीमत में लुक है शानदार, जानें कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस

हम आपके लिए लेकर आए हैं Realme C35 की रिव्यू।

Realme C35 Review
Realme C35: डिजाइन-डिस्प्ले

डिजाइन के मामले में ये फोन मुझे बहुत पसंद आया। इसका लुक आपको iPhone की याद दिलाएगा। मेरे पास जो इस फोन का कलर आया है वो ग्लोइंग ग्रीन है जो मुझे बेहद पसंद आ रहा है। कम से कम ब्लैक, ब्लू और व्हाइट के बाद कुछ तो देखने को मिला। फोन बटन्स एकदम एलाइन्ड हैं। लेकिन आप फोन को एक साथ से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

MALAIKA ARORA TROLL : ‘मुन्नी’ सचमुच बदनाम हो गई; मलाईका का अजीब लुक देख नेटीजन बोले, उर्फी की बहन

आपको दोनों हाथों का ही इस्तेमाल करना होगा फोन मुझे थोड़ा बल्कि लगा और इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल है। एक तो ये स्लिपरी बहुत है और दूसरा इसके एजेज हाथ में चुभते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप इसका कवर लगा लेंगे तो ये और भी बल्की लगने लगेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट समजेज कुल मिलाकर फोन का लुक तो अच्छा है। लेकिन एक हाथ से ऑपरेट करना मुश्किल है इसे।

इस फोन में रिफ्रेश रेट कम दिया गया है जो कि गेमर्स के लिए एक बुरी खबर है। लेकिन अगर आप नॉर्मल गेम या हल्के-फुल्के गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस अच्छा मिल सकता है लेकिन बहुत उम्मीद करने की जरूरत नहीं है। फोन की ब्राइटनेस ज्यादा करेंगे तो ही आपको वीडियो कंटेंट बेहतर दिखाई देगा। धूप में भी फोन की रोशनी तेज करने पर ही आपको कंटेंट ठीक तरह से दिखाई देगा।

Realme C35: परफॉर्मेंस

इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का प्रोसेसर उतना इम्प्रेस नहीं कर पाया। अगर इसमें मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया गया होता तो इसकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो सकती है।

आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

Unisoc T616 एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है जो आपको औसत यूसेज में मदद कर सकता है। अगर आप इस पर कोई भी हैवी काम करेंगे तो आपको हैंग इश्यू आएगा। अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो फोन को बहुत ज्यादा हैवी वर्क के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ये फोन आपके काम आ सकता है। रैम और स्टोरेज भी कीमत के हिसाब से ठीक दिए गए हैं और आपको फोन में स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।

OS की बात करें तो इसमें realme UI R Edition पर आधारित Android 11 दिया गया है। फोन का इंटरफेस क्लीन नहीं है और आपके इसमे कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगी। मैंने तो कई ऐप्स को डिलीट कर दिया था क्योंकि वो मेरे तो किसी काम की नहीं थीं। लेकिन कुछ ऐप्स हैं जो आपके काम आ सकती हैं।

INDIA VS NEW ZEALAND 2023: PREDICTED PLAYING 11: हार्दिक पंड्या की जगह इस को मिल मौका?

फोन का UI काफी स्मूद है। टचस्क्रीन काफी रिस्पॉन्सिव है। इसके साथ ही अगर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की बात करें तो मेरी टेस्टिंग के दौरान दोनों ने अच्छा काम किया। फोन दोनों सेंसर से फौरान की अनलॉक हो गया। इसमें ट्रेडिशनल लॉक सिस्टम भी दिया गया है जो नॉर्मल हर फोन में दिया ही जाता है।

Realme C35: बैटरी | रियल मी सी 35 का बैटरी बैकअप कितना है?

इसके फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W Quick Charge को सपोर्ट करती है। मैंने इसका इस्तेमाल एकदम मॉडरेट किया और इसकी बैटरी एक दिन तक ही चल पाई।

हालांकि, कीमत और फीचर्स के आधार पर यह फोन उन्हीं यूजर्स को टारगेट करता है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल किसी हैवी यूसेज के लिए नहीं करते हैं। मेरा मानना है कि यह फोन उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा जो इसे स्टाइल स्टेटमेंट के लिए रखना चाहते हैं और बहुत हैवी काम नहीं करते हैं।

Realme C35: कैमरा

फोन में 50MP AI का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन से अगर आप बढ़िया रोशनी में फोटो लेते हैं तो आपको रिजल्ट एकदम डिटेल्ड मिलेंगे।

लेकिन अगर थोड़ी भी रोशनी कम होती है तो आपको उतने बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाएंगे। फोटो को अच्छी क्लिक होंगी लेकिन आपको पिक्सल फटने की दिक्कत नजर आएगी। रात में भी फोटो अच्छी आती हैं अगर लाइटिंग अच्छी हो तो। कम रोशनी में फोटोग्राफी बढ़िया नहीं हो पाएगी।

कैमरा50 MP + 2 MP + 0.3 MP
डिस्प्ले6.6 inches (16.76 cm)
परफॉर्मेंसUnisoc Tiger T616
रैम4 GB
स्टोरेज64 GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत11999

3 thoughts on “50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Realme C35 का नया 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत”

Leave a Comment