Israel Hamas War: PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी, इजरायली सेना ने मिस्र पर दाग दिया बम- जानें 10 बड़े अपडेट

themagnewz09

Israel Hamas War: PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी, इजरायली सेना ने मिस्र पर दाग दिया बम- जानें 10 बड़े अपडेट
5/5 - (3 votes)

Israel Hamas War: इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमास और इजरायली सेना के युद्ध में शामिल होना “उसकी अब तक की सबसे बड़ी गलती” होगी.

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 16 दिन हो चुके हैं. अब तक दोनों तरफ से करीब 6000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 15 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. गाजा पट्टी से लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. इन सबके बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को एक बार फिर हमास का साथ देने को लेकर चेतावनी दी है. बता दें कि इजरायल रक्षा बलों और हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री से चल रहा संघर्ष और तेज हो सकता है.

ISRAEL-PALESTINE CONFLICT History | इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच कैसे शुरू हुई जंग, जानिए सच्चाई

  1. इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमास और इजरायली सेना के युद्ध में शामिल होना “उसकी अब तक की सबसे बड़ी गलती” होगी. लेबनान बॉर्डर पहुंचे नेतन्याहू ने रविवार को इजरायली सैनिकों से मुलाकात करने के दौरान कहा, “(हिजबुल्लाह) और लेबनान राज्य के लिए युद्ध में शामिल होने का अर्थ विनाशकारी होगा, लेकिन हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं.”
  2. वहीं दूसरी ओर, आईडीएफ ने रविवार को गलती से गोलीबारी की और केरेम शालोम क्षेत्र में सीमा से सटे मिस्र के एक बंदरगाह को निशाना बनाया. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटनावश इजरायली गोलीबारी से अज्ञात संख्या में सीमा रक्षकों को “मामूली चोटें” आईं हैं.
  3. आईडीएफ युद्धक विमानों ने रविवार को सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में आग और तोपखाने प्रबंधन के लिए जिम्मेदार, हमास के क्षेत्रीय तोपखाने सरणी के उप प्रमुख मुहम्मद कटमश को मार डाला.
  4. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में मारे गए बच्चों की संख्या बढ़कर 1,873 हो गई है.
  5. इजरायली पुलिस ने कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमले में मारे गए 769 नागरिकों के शवों की पहचान कर ली गई है. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने रविवार को कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में उसके 29 कर्मचारी मारे गए हैं.
  6. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमलों के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से गाजा में कम से कम 4,651 लोग मारे गए हैं.
  7. ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत रविवार को दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं सहित 143 लोगों को लेकर एक विशेष उड़ान इजरायल से भारत के लिए रवाना हुई.
  8. इजरायल के साथ युद्ध के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए भारत की चिकित्सा सहायता और आपदा राहत सामग्री रविवार को मिस्र पहुंची.
  9. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि मिडिल ईस्ट में किसी भी तनाव के जवाब में अमेरिका “उचित कार्रवाई” करेगा.
  10. घिरे फिलिस्तीनियों के लिए सहायता लेकर आ रहे 17 ट्रकों का एक काफिला रविवार को गाजा में दाखिल हुआ. फ्रांस द्वारा इजरायल के लिए समर्थन की घोषणा के बाद 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद पहले अधिकृत फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन के लिए हजारों लोग फ्रांस की राजधानी पेरिस में एकत्र हुए.

Israel Hamas War: Israeli PM Benjamin Netanyahu की Hezbullah को कड़ी चेतावनी | BREAKING NEWS

BEAUTY KHAN INCOME: सोशल मीडिया से करोड़पति बनी BEAUTY KHAN हर महीने छाप रही है, इतने…

Israel-Hamas Conflict: हमास से कई गुना ताकतवर हिजबुल्ला इजरायल के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में!

अपने दुश्मन हमास को तबाह करने के लिए गाजा पर इजरायल की ओर से रॉकेट और बम दागे जा रहे है, गाजा पट्टी धमाकों से गूंज रही है। युद्ध कब खत्म होगा कहना मुश्किल है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो हमास के खात्मे से पहले रुकने वाला नहीं है.. फिर चाहे वो हमास हो या फिर हिजबुल्ला..

Israel Hamas War | Israel Hamas War live Updates | Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

5 thoughts on “Israel Hamas War: PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी, इजरायली सेना ने मिस्र पर दाग दिया बम- जानें 10 बड़े अपडेट”

Leave a Comment