Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.

themagnewz09

Updated on:

Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.
5/5 - (3 votes)

Israel : इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है.

अब इस संघर्ष में ईरान और इसके प्रॉक्सी देश भी शामिल हो गए हैं. iran israel war news

हालांकि ईरान ने इसराइल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले में अपनी संलिप्तता से साफ़-साफ़ इनकार किया है लेकिन इसके साथ ही हमास के हमले के ख़िलाफ़ इसराइल के अभियान को समर्थन भी नहीं दिया है.

इसराइल ने हमास के हमले को इसराइल के लिए “डिवेसटेटिंग अर्थक्वैक” यानी विनाशकारी भूकंप जैसा बताया है. अभी तक ईरान इसराइल के साथ सीधे-सीधे किसी तरह के टकराव में शामिल नहीं रहा है. लेकिन इसराइल हमेशा से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईरान समर्थित समूहों के निशाने पर रहा है.

Israel gaza ceasefire : गाजा में सीजफायर पर नहीं माना हमास, इजराइल की नई शर्तों को किया खारिज

गाजा सीजफायर और बंधकों की रिहाई के प्रयासों के बीच हमास ने कतर में इजराइल के साथ हुई फिलिस्तीनी समूह बैठक के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हमास ने कहा कि वह अमेरिका की तरफ से पेश गाजा युद्धविराम के लिए इजराइल की नई शर्तों का विरोध करते हैं.

बता दें कि 31 जुलाई को ईरान में हमास के नेता हानिया की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से मिडिल ईस्ट में जंग की आशंका पैदा हो गई थी. वहीं अमेरिका अपने यूरोपीय साथियों के साथ गाजा में युद्ध विराम का प्रयास कर रहा है.

Israel news
इजराइल की इन शर्तों पर आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इजराइल की जिन शर्तों पर आपत्ति जताई है, उनमें मिस्र बॉर्डर पर गाजा के अंदर इजराइली सैनिकों को रखना, बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों पर वीटो का अधिकार और कुछ कैदियों को गाजा भेजने के बजाय निर्वासित करना शामिल है.

Ceasefire पर नहीं बनी सहमति

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर चले दो दिनों के मंथन के बावजूद कोई सहमति नहीं बन पाई है. इस बातचीत में इजराइल के खुफिया प्रमुख डेविड बार्निया, अमेरिका और मिस्त्र के अपने समकक्षों के साथ शामिल हुए. अब सभी पक्ष जंग को रोकने के लिए अगले हफ्ते फिर बैठक करेंगे.

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel iran War | Israel Palestine Conflict | Israel news

मध्यस्थों की दो दिवसीय बातचीत खत्म | Israel gaza ceasefire Meeting

गाजा सीजफायर के मध्यस्थों ने बताया कि दो दिवसीय बातचीत खत्म हो गई और उनका लक्ष्य अगले हफ्ते काहिरा में होने वाली बैठक में युद्धविराम समझौते पर मुहर लगाना है. अमेरिका, मिस्र और कतर ने एक बयान में कहा था कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई. उन्होंने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव पेश किया और आने वाले दिनों में इसे लागू करने पर काम करना जारी रखने की उम्मीद जताई.

Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई

पश्चिमी देशों ने ईरान से कहा कि वो इसराइल पर जवाबी कार्रवाई ना करे. अब ईरान ने अमेरिका समेत पांच देशों की इस मांग को ख़ारिज कर दिया है.

जुलाई 2024 में तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या कर दी गई थी. ईरान और हमास इस हत्या के पीछे इसराइल का हाथ बताते हैं. इस्माइल हनिया के ईरान में मारे जाने के बाद से मध्य-पूर्वी क्षेत्र में कायम तनाव युद्ध के ख़तरे से जुड़ी आशंकाओं को बढ़ा रहा है. युद्ध की इसी आशंका को भांपते हुए अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी और इटली ने एक साझा बयान जारी किया था.

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से फोन पर बात की और उनसे इसराइल पर हमले से ‘बचने’ को कहा है.

जंग की आशंका के बीच कई देशों ने लेबनान में अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी

मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष की आग फैलने की आशंका के बीच कई मुल्कों ने अपने नागरिकों से लेबनान से जल्द से जल्द बाहर निकलने को कहा है.

लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि उन्हें जो भी टिकट मिल सके, उसे लेकर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ दें.

इससे पहले बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की थी.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी इसी तरह की एडवाइज़री जारी की थी. लैमी ने कहा था कि क्षेत्र में हालात तेज़ी से बिगड़ सकते हैं.

बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद मध्य पूर्व के इलाक़े में तनाव है.

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Iran Israel War | Israel hamas war

Israel Hamas War: PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी, इजरायली सेना ने मिस्र पर दाग दिया बम- जानें 10 बड़े अपडेट

6 thoughts on “Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.”

Leave a Comment