Telegram Ban in India | Telegram पर भारत में लग सकता है बैन? IT मंत्रालय ने होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट

themagnewz09

Updated on:

telegram ban news today | telegram ban news in India
5/5 - (4 votes)

Telegram Ban in India: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर भारत में प्रतिबंध लगाया जा सकता है। आईटी मिनिस्ट्री ने MHA (गृह मंत्रालय) से इस ऐप से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है। कंपनी के CEO को हाल ही में पेरिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।

Telegram Ban News | Telegram के करोड़ों यूजर्स के लिए बुरी खबर हैं। इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को भारत में बैन किया जा सकता है। कंपनी से हेड पावेल दुरोव के पेरिस में गिरफ्तार होने के बाद आईटी मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय से नियमों के उल्लंघन को लेकर जानकारी मांगी है। हालांकि, IT मिनिस्ट्री द्वारा भेजे गए ई-मेल पर तत्काल कोई जबाब नहीं मिला है।

CANADA | जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का भारतीयों को झटका, अब कनाडा में नौकरी पाना हो जाएगा मुश्किल, जानिए कैसे

बता दें कि पिछले दिनों टेलीग्राम ऐप के CEO और फाउंडर पावेल दुरोव को पेरिस एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। उन पर प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करके ब्लैक मनी को व्हाइट करने के साथ-साथ ड्रग तस्करी जैसे अपराध में भी शामिल होने का आरोप है।

मुश्किल में फंसा Telegram | Telegram Ban News

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की राहें आसान होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ प्लेटफॉर्म के सीईओ की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ भारत में इसके बैन को लेकर खबर। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। कहा गया कि भारत सरकार की ओर से इस मामले पर टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसको बैन किया जा सकता है।

Supreme Court Hearing On Kolkata Doctor Rape Case LIVE : सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, अस्पताल और पुलिस को जमकर लताड़…जानें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या हुआ

कंपनी के CEO हो चुके हैं गिरफ्तार | Telegram CEO

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर एलन मस्क भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मस्क ने कहा कि बाल शोषण जैसे मामले इंस्टाग्राम पर भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वजह साफ है कि मार्क जुकरबर्ग सरकारों के इशारों पर काम करते हैं। फिलहाल, भारत में टेलीग्राम का भविष्य क्या हो सकता है। क्या मुश्किलें हो सकती हैं। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिकता रखने वाले 39 वर्षीय दुरोव को शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस में उतरने के बाद पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। इस बीच फ्रांस के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई के बारे में गौर करने को कहा है। आईटी मंत्रालय इस तरह के मामलों में जांच एजेंसी नहीं है और मंत्रालय के तहत गठित CERT-In भी साइबर अपराधों पर नहीं बल्कि साइबर सुरक्षा अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है।

Telegram Ban News | यहां असली सवाल यह है कि क्या कोई शिकायत है, क्या भारत में भी ऐसी ही स्थिति है, और स्थिति क्या है, और क्या कार्रवाई की जरूरत है?’ यह पूछे जाने पर कि एक मैसेजिंग ऐप होने के नाते क्या टेलीग्राम सुरक्षित पनाहगाह प्रावधान का हवाला दे सकता है, सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जरूरी होने पर जानकारी देनी होगी और किसी भी जांच में मदद करनी होगी।

भारत में टेलीग्राम का भविष्य? Telegram ban in India

भारत सरकार की जांच गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeetY) द्वारा की जा रही है। इस बात को जाहिर तौर पर कोई नहीं झुठला सकता कि टेलीग्राम की भूमिका वक्त-वक्त पर कई गलत गतिविधियों में देखी गई है। ऐसे में प्लेटफॉर्म बैन करने का सरकार के लिए कोई बड़ी बात भी नहीं है, भारत में टेलीग्राम का भविष्य जांच एजेंसियों की शुरुआती जांच पर निर्भर करेगा। टेलीग्राम की प्राइवेसी भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है।

भारत में बैन होगा Telegram? एजेंसियों के रडार के चलते 50 लाख यूजर्स को झटका!

Social Media Telegram Ban News: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है।

Telegarm Ban: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है। सरकार जानना चाहती है कि ऐप का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में तो नहीं हो रहा। इसमें अवैध वसूली (Extortion) और जुआ (Gambling) शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि जांच में इनके लिए दोषी पाया गया तो टेलीग्राम बैन (Telegarm Ban) हो सकता है। भारत सरकार के अधीन आने वाले एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर (14c) यह जांच कर सकती है। भारत में टेलीग्राम के करीब 50 लाख यूजर हैं।

Today Latest Hindi News | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | Breaking News आज की ताजा खबरें |

पहले भी बैन हो चुके कई ऐप्स

भारत सरकार पहले भी कई ऐप्स को बैन कर चुकी है। 2020 से लेकर अब तक सरकार ने सैकड़ों ऐप्स को भारत में बैन किया है। इन ऐप्स पर IT एक्ट 69A के उल्लंघन की वजह से प्रतिबंध लगाया गया था। अगर, टेलीग्राम ऐप के खिलाफ भी इस तरह की शिकायत मिलती है, तो MHA इस इंस्टैंट ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगा सकता है।

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel iran War | Israel Palestine Conflict

6 thoughts on “Telegram Ban in India | Telegram पर भारत में लग सकता है बैन? IT मंत्रालय ने होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट”

Leave a Comment