CANADA | जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का भारतीयों को झटका, अब कनाडा में नौकरी पाना हो जाएगा मुश्किल, जानिए कैसे

themagnewz09

Justin Trudeau India news | Jobs in canada
5/5 - (2 votes)

कनाडा के प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को घोषणा की कि कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या कम की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 के आखिरी तक कनाडा में भारतीयों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। कनाडा में ज्यादातर विदेशी भारतीय सिख हैं जो वहां पर छोटे-मोटे कारोबार और कंपनियों में काम करते हैं।

Canada सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे वहां रहने वाले भारतीय लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को घोषणा की कि कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या कम की जाएगी। इस फैसले का सीधा असर वहां, काम कर रहे भारतीय युवाओं पर पड़ेगा। बड़ी तादाद में भारतीय छात्र वहां जनजीवन व्यापन के लिए नौकरी करते हैं।

Supreme Court Hearing On Kolkata Doctor Rape Case LIVE : सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, अस्पताल और पुलिस को जमकर लताड़…जानें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या हुआ

Jobs In Canada: जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या को घटाने की घोषणा कर दी है. इसका असर कम सैलरी पर काम करने वाले और अस्थाई नौकरी करने वाले लाखों भारतीयों पर होगा.

कनाडाई लोगों को ज्यादा से ज्यादा दी जाएं नौकरी- ट्रूडो

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘हम कनाडा में कम वेतन वाले अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम कर रहे हैं। देश का लेबर मार्केट काफी बदल गया है। अब समय आ गया है कि हमारी कंपनियां कनाडाई श्रमिकों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें।’

CM Siddaramaiah Scam | मुश्किल में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया, राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, जानें क्या है मामला ?

अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम की जाएगी: Justin Trudeau

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हम कनाडा में कम वेतन वाले अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम कर रहे हैं। देश का लेबर मार्केट काफी बदल गया है। अब समय आ गया है कि हमारी कंपनियां कनाडाई श्रमिकों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें।’

कनाडा में मौजूद हैं लाखों भारतीय 

रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 के आखिरी तक कनाडा में भारतीयों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। साल 2022 में 118,095 भारतीय कनाडा में स्थायी निवासी बन गए हैं। वहीं, 59,503 लोग कनाडाई नागरिक बन गए। 2024 की पहली तिमाही में कनाडा ने 37,915 नए भारतीय स्थायी निवासियों को प्रवेश दिया, जो 2023 की पहली तिमाही की तुलना में 8,175 कम है।

Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.

खालिस्तान समर्थक कनाडा ने बढ़ाई भारत की टेंशन

कनाडा में ज्यादातर विदेशी भारतीय सिख हैं, जो वहां पर छोटे-मोटे कारोबार और कंपनियों में काम करते हैं। एक तरफ जहां ट्रूडो सरकार खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों की पैरवी करती आई है, वहीं दूसरी ओर इस फैसले से भारत की चिंता और बढ़ने वाली ही है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले कनाडा में हिंदू पूजा स्थलों पर चल रहे हमलों के बीच एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर सुबह-सुबह भारत विरोधी नारे लिखे गए। साथ ही भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य पर हमला किया गया। खालिस्तानी समर्थकों पर इस घटना के आरोप लग रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ें | Today Latest Hindi News | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | Breaking News आज की ताजा खबरें |

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel iran War | Israel Palestine Conflict