Athletics Paralympics 2024 : पैरालंपिक में भारत का दमदार प्रदर्शन, अवनि-मोना और प्रीति के बाद मनीष ने जीता रजत पदक

themagnewz09

Updated on:

Athletics Paralympics 2024
5/5 - (2 votes)

India at Paris Paralympics 2024 : नमस्कार! The Magnewz के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पेरिस पैरालंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। अवनि और मोना ने क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। दोनों ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में पदक जीते। वहीं, प्रीति पाल ने भी महिलाओं की 100 मीटर (टी35) रेस में कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल मैच में रजत पदक जीत लिया।

Athletics Paralympics: ‘वंडर गर्ल’ अवनि लेखरा पैरालम्पिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई जिन्होंने तोक्यो के बाद पेरिस पैरालम्पिक में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया। मनीष नरवाल पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गये। हालांकि वह सिल्वर मेडल जीतने में कामियाब रहे।

लॉन्च होते ही करेंगी सबका पत्ता साफ TATA AVINYA PRICE, अपने फ्यूचरस्टिक लुक और एडवांस फीचर्स के साथ 

Paralympics 2024 Live: मनीष नरवाल ने जीता रजत पदक

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल मैच में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीत लिया है। लगातार दूसरे पैरालंपिक में उन्होंने पदक जीता है। पिछले पैरालंपिक में मनीष ने 50 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस स्पर्धा के फाइनल में कोरिया के जेओंगडु पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 237.4 का स्कोर किया। वहीं, नरवाल 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा चीन के यांग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

पूरी खबर पढ़ें | | इस नवरात्रि HYUNDAI ने अपनी इस गाड़ी पर दी बंपर छूट, शोरुम के बाहर लगी लंबी कतार, लोग हुए दीवाने 

Athletics Paralympics 2024 Live : प्रीति पाल ने जीता कांस्य

महिलाओं की 100 मीटर (टी35) रेस में भारत की प्रीति पाल ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। पैरिस पैरालंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है। चीन की ही गुओ कियानकियान ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने 13.74 सेकंड में रेस पूरी की। वहीं, चीन की ही झोउ ने 1.58 सेकंड में रेस पूरी की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

CANADA | जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का भारतीयों को झटका, अब कनाडा में नौकरी पाना हो जाएगा मुश्किल, जानिए कैसे

Athletics Paralympics 2024 Live : मोना ने जीता कांस्य

पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में  228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और भारत को कांस्य पदक दिलाया। 

Athletics Paralympics 2024 Live : अवनि ने जीता स्वर्ण

पेरिस पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की स्टैंडिंग 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता। पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह पहला पदक है और वह भी स्वर्ण के रूप में आया है। अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में 249.7 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसी के साथ उन्होंने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

Bihar News : Bihar Land Survey शुरू जमीन सर्वे में रखे इन बातों का ध्यान- नोटिस जारी, क्या जमीन सर्वे में पड़ेगी ‘वंशावली’ की जरूरत? अगर ‘हां’ तो कैसे करें आवेदन, सबकुछ जानिए

Google Doodle Today: आज से पैरालंपिक का आगाज, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

गूगल सर्च इंजन के होमपेज पर जाने के बाद आपको एक आकर्षक GIF देखने को मिलेगा। होमपेज पर आज पेरिस पैरालंपिक 2024 भी लिखा हुआ है। पेरिस पैरालिंपिक 2024 आठ सितंबर को खत्म होगा। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार पेरिस पैरालिंपिक का उद्घाटन समारोह बुधवार को किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा

भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे। उद्घाटन समारोह चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित होगा। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है।

Athletics Paralympics: ‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा की जीत से गर्व में बॉलीवुड, करीना से सोनू सूद तक कई सितारों ने दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 के दूसरे ही दिन अवनि लेखारा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. इस जीत से बॉलीवुड भी गदगद है. बॉलीवुड के कई सितारों ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ‘गोल्डन गर्ल’ को बधाई दी है.

भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर रायफल (SH1) इवेंट में पहला गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कमाल कर दिखाया. पेरिस पैरालंपिक में पदक हासिल करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय पैरा-एथलीट अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल को बधाई दी है.

Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

सेलेब्स जाहिर कर रहे हैं खुशी

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पेरिस पैरालंपिक में जीत हासिल करने वाले एथलीटों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अवनि, मोना, मनीष और प्रीति को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई.’ इसी के साथ उन्होंने हार्ट और तिरंगे का इमोजी भी शेयर किया. सोनाली बेंद्रे ने भी पेरिस पैरालंपिक विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कोलाज शेयर कर लिखा-‘पदक फिर से घर आ गए’.

Subscribe Magnewz on YouTube