Adani Wilmar IPO | अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी शेयर बाजार में होगी लिस्ट, निवेशकों के पास 4500 करोड़ के IPO में निवेश का शानदार मौका

themagnewz09

ADANI WILMART IPO
Rate this post

Adani Wilmar IPO | मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने अडाणी विल्मर को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. अडाणी विल्मर का आईपीओ 4500 करोड़ का होगा. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. बता दें कि अडाणी विल्मर 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी में अडाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है. इसके अलावा सेबी ने राकेश झुनझुनवाला समर्थित Star Health को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दी है.

Star Health IPO करीब 5500 करोड़ का होगा. इसमें 2000 करोड़ फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल दोनों तरह के विकल्प हैं. जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार हेल्थ आईपीओ को लेकर राकेश झुनझुनवार अपनी कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं. सेबी ने दो और कंपनी Penna Cement के लिए 1550 करोड़ के आईपीओ और Nykaa के 4000 करोड़ आईपीओ को मंजूरी दी है.

Facebook Instagram Down 2021| एक सप्ताह में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, फेसबुक ने बयान जारी कर माफी मांगी

अडाणी ग्रुप की सातवीं लिस्टेड कंपनी होगी | Adani Wilmar IPO

अडाणी विल्मर आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद यह अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी जो बाजार में लिस्ट होगी. Adani Wilmar एडिबल ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून बनाती है. इस कंपनी की स्थापना अडाणी ग्रुप और सिंगापुर आधारित Wilmar कंपनी के साथ ज्वॉइंट वेंचर में 1999 में हुई थी. विल्मर ग्रुप का कारोबार मुख्य रूप से एग्री बिजनेस है. Fortune Oil घर-घर की पसंद है. इसके अलावा कंपनी चावल, सोयाबिन, बेसन, दाल, वनस्पति, खिचड़ी, साबुन, आंटा, चीनी समेत दर्जनों प्रोडक्ट तैयार करती है. ज्यादातर प्रोडक्ट्स Fortune ब्रांच नाम से आते हैं.

सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क | Adani Wilmar और Star Health IPO

अडाणी विल्मर की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एडिबल ऑयल मार्केट में अपने देश में इसका सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. पूरे देश में इसके 85 स्टॉक प्वॉइंट और 5000 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. रिटेल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी है. पूरे देश के करीब 15 लाख रिटेल आउटलेट पर इसका प्रोडक्ट उपलब्ध होता है. हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्पेशल ऑयल Rice Bran and Vivo को भी लॉन्च किया था. वहीं कंपनी का एक अन्य एडिबल ऑयल ब्रांड Rupchanda बांग्लादेश में मार्केट लीडर है. वहां कंपनी की दो बड़ी रिफाइनरी भी है.

WhatsApp को मजेदार बनाने के लिए आने वाले हैं ये 5-Top Class फीचर्स, आपका दिल कर देंगे खुश, जानिए

Adani Wilmar और Star Health की IPO अर्जी सेबी ने की मंजूर, जानिए अहम बातें

CNBC TV-18 ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सेबी ने Adani Wilmar और Star Health की आईपीओ अर्जी को मंजूरी दे दी है। बता दें कि FMCG कंपनी Adani Wilmar अपने आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

यह भी बताते चले कि Adani Wilmar फॉर्चून ब्रॉन्ड नेम से खाने के तेल बनाती है। यह कंपनी अदानी एंटरप्राइसेस और Asian agri business Wilmar International के बीच मिलकर बनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी है।

इस बीच एक दूसरी खबर के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने भी सेबी में अपने आईपीओ के पेपर दाखिल किए थे। अब इसको भी सेबी से इस आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल गई है।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

गौरतलब है कि हेल्थ इंश्योरेंस बाजार में स्टार हेल्थ की भागीदारी 15.8 फीसदी के आसपास है। कंपनी अपने प्रस्तावित आईपीओ के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के आईपीओ  इश्यू में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 6,01,04,677 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और वर्तमान शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

इस ऑफर फॉर सेल में Safecrop Investments India LLP 3,06,83,553 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जबकि  Konark Trust 1,37,816 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। वहीं  MMPL Trust 9,518 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जबकि Apis Growth 6 Ltd 76,80,371 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। इसी तरह Mio IV Star 41,10,652 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी।

T 20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, डेवोन कॉनवे को मिली जगह

कंपनी इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने और सॉल्वेंसी लेवल को मेनटेन रखने में करेगी जबकि ऑफऱ फॉर सेल से मिला पैसा  इस ऑफर में बिक्री करने वाले शेयर धारको  के पास जाएगा।

गौरतलब है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है। 

1 thought on “Adani Wilmar IPO | अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी शेयर बाजार में होगी लिस्ट, निवेशकों के पास 4500 करोड़ के IPO में निवेश का शानदार मौका”

Leave a Comment