Dilsadpur news 03 May | जान्हवी सिंह बक्शा ब्लाक में सबसे कम उम्र की बनी प्रधान, ग्राम सभा दिलशादपुर की चुनी गयी प्रधान, जीत का श्रेय दिया जनता को

themagnewz09

Dilsadpur news
Rate this post

Dilsadpur news | बहुत ही गहमागहमी के बीच पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा की गयी, कोरोना महामारी के चलते मतगणना स्थल पर प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पालन करने हेतु भरपूर व्यवस्थाए भी की गई थी, लेकिन कही ना कही लापरवाही भी देखने को मिली, परिणाम आने के बाद कहीं जीत की खुशी दिखी तो कहीं हार का गम भी देखने को मिला।

Dilsadpur news | इस बार पंचायत चुनाव में नए -नए चेहरे भी चुनाव मैदान में उतरे थे जिसमें अधिकांश ने जीत भी हासिल की, इसी कड़ी में दिलशादपुर ग्राम सभा के प्रधान पद की उम्मीदवार बक्शा ब्लाक में सबसे कम उम्र की 21वर्ष की जान्हवी सिंह ने भी ग्राम प्रधान के चुनाव में जोर आजमाइश की और चुनाव जीत कर जहां क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं उन्होंने पूरे बक्शा ब्लाक में सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान के रूप में अपना नाम भी दर्ज करा दिया है।

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

Dilsadpur news | जान्हवी सिंह ने ग्राम सभा वासियों को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है, इन्होंने कहा है कि यह जीत हमारी नहीं है दिलशादपुर के जनता की जीत हुई है, जीत होने के बाद संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान जान्हवी सिंह ने कहा कि चुनाव में जनसम्पर्क के दौरान मैंने बहुत संघर्ष किया लोगों से अपने लिए वोट की अपील करते हुए क्षेत्र का विकास करने की कसम खाई थी और जनता ने मुझ पर भरोसा किया और मैं उनके भरोसे पर हमेशा खरा उतरूंगी।

Subscribe our YouTube Channel

Dilsadpur news | जनता का विश्वास नही टूटने दूंगी, इसी दौरान जान्हवी सिंह ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को भी दिया,और उन्होंने कहा कि दिलशादपुर में जितने भी विकास संबंधित कार्य है जो भी सार्वजनिक कार्य है उसको मैं करके क्षेत्र का विकास करना चाहूंगी और जहां भी रोड़-सड़क,नाली, बिजली, खड़ंजा,पिच रोड नहीं है.

Breaking News | (कोरोना ) Corona Vaccine Update: अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ ने कहा, Covaxin में है कोरोना (कोविड-19) के 617 प्रकारों को बेअसर करने की ताकत

Dilsadpur news | उसकी सुचारू रूप से व्यवस्था कर कार्य करूंगी और जो भी विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि के पात्र है उन सभी का पेंशन लगवा कर उसका लाभ उन तक पहुँचाऊंगी, क्षेत्र के लिए मैं कार्य करूंगी, मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का जॉब कार्ड बनवा कर उन्हें भी सरकार के मुताबिक जो भी कार्य है उनको उपलब्ध कराऊंगी, ताकि दिलशादपुर को एक समग्र और विकासशील ग्राम सभा का दर्जा मिल सके, इसी के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं हैं उसको दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगी।

Lockdown news | यूपी में कोरोना | दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 10 प्वाइंट में जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला

Dilsadpur news | इनके खुद के बारे में पूछे जाने पर जान्हवी सिंह ने कहा कि मेरा अभी 21वर्ष पूरा हुआ है, मैं प्रयागराज से शिक्षा ग्रहण कर रही हूं, इसी बीच पंचायत चुनाव आ गया गांव की समस्याओं को देखते हुए मैं प्रधान पद की दावेदारी करते हुए जनसम्पर्क करने लगी और जनता का भरपूर समर्थन मिला जो मुझे 314 वोट से जीत हासिल हुई, लेकिन मैं इस जीत का श्रेय ग्राम सभा की जनता को देना चाहूंगी।

Reporter Abhishek Magnewz India | News of Dilsadpur news

Leave a Comment