Jaunpur Kerakat news 3 मई | जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के समर्थक बैठे धरने पर, पुलिस ने खदेड़ा

themagnewz09

Jaunpur Kerakat news
Rate this post
Jaunpur Kerakat news | केराकत 3 मई। सत्ता पक्ष और पुलिस के इशारे पर चुनाव हरवाने की आशंका का आरोप लगाकर जिला पंचायत सदस्य के समर्थक सोमवार को मतगणना केन्द्र के बाहर धरने पर बैठ गये। आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़कर भगा दिया।

Jaunpur Kerakat news | जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 80 से चुनाव लड़ रहे कुसरना ग्राम पंचायत के महादेवा का निवासी अखिलेश यादव चन्दवक व केराकत थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चुनाव प्रचार के दौरान वह पुलिस टीम पर फायरिंग का आरोपी‌ भी है। पुलिस‌ उसकी‌ सरगर्मी‌ से तलाश कर रही‌ है। वही परिजनों के मुताबिक अखिलेश को उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान बरैछाबीर गाँव मे गोली मार दिया है तब से अखिलेश लापता है।

Lockdown news | यूपी में कोरोना | दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 10 प्वाइंट में जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला

Jaunpur Kerakat news | मतगणना के दौरान उसकी तलाश पुलिस जोरों से कर रही है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, मतगणना के दौरान वह शुरू से ही बढ़त बनाए रखा। रात तीन बजे तक जब मतगणना अपने अंतिम‌ चरण में थी तो वह अपने निकटम प्रत्याशी से 5700 मतों से आगे था। इसके बाद पुलिस ने उनके सभी अभिकार्ताओं को थाने उठा लाई और अखिलेश यादव के बारे में पूछताछ करने लगी।

Subscribe Our YouTube Channel

Breaking News | (कोरोना ) Corona Vaccine Update: अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ ने कहा, Covaxin में है कोरोना (कोविड-19) के 617 प्रकारों को बेअसर करने की ताकत

Jaunpur Kerakat news | सुबह होते ही उसके समर्थकों की भीड़ मतगणना केन्द्र के बाहर एकत्रित हो‌ गयी और सत्तापक्ष के इशारे पर मतगणना में धांधली‌ का आरोप‌ लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी, सीओ और कोतवाल मिलकर उसे हराने‌‌ की योजना बनाई‌ है और मतगणना अभिकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

Jaunpur Kerakat news | न्याय की मांग करते हुए आधे घंटे तक लोग नारेबाजी करते रहे, सूचना मिलने पर सीओ शुभम तोडी और थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से वहां से हट जाने और अखिलेश यादव को‌ हाजिर कराने को‌ कहा, जिसके बाद लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी लेकर सबको दौड़ा लिया जिसके बाद लोग भागने लगे और जिसको जहां जगह मिली और वह छुप लिया।

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India

1 thought on “Jaunpur Kerakat news 3 मई | जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के समर्थक बैठे धरने पर, पुलिस ने खदेड़ा”

Leave a Comment