IndIA vs EngLAND: शमी ने खासा रुलाया था इंग्लैंड बल्लेबाजों को, लेकिन अब भारतीय पेसर को लेकर ही उठा बड़ा सवाल

themagnewz09

IndIA vs EngLAND: शमी ने खासा रुलाया था इंग्लैंड बल्लेबाजों को, लेकिन अब भारतीय पेसर को लेकर ही उठा बड़ा सवाल
Rate this post

INDIA VS ENGLAND : जारी World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मैच से पहले थोड़ा मुश्किल समय आया, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ खड़ा करके बोले-“मैं हूं न.” मैच से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर बाहर हुए, तो बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि अब टीम के लिए जरुरी संतुलन कहां से आएगा.

लेकिन इन हालात में शमी ने पांच विकेट चटकाते हुए भारतीय प्रबंधन को मानो आइना दिखाया कि शुरुआती चार मैचों में उन्हें बाहर करने का फैसला गलत था, लेकिन अब जब टीम रोहित (Rohit Sharma) अपने अगले मैच में इंग्लैंड (INDIA VS ENGLAND) से भिड़ने जा रही है, तो इसी मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को लेकर बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दस ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन शमी से जुड़े सवाल का रिश्ता बहुत ही पुराना है.

INDIA VS ENGLAND : इग्लैंड के खिलाफ कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? लखनऊ में है मुकाबला

TEAM INDIA: हार्दिक पांड्या की जगह इस ऑलराउंडर की होगी एंट्री! फिट होकर मैदान में दाग रहा चौके-छक्क

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जीत का सिलसिला जारी है. अब तक टीम इंडिया पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है. भारत का अगला मैच वर्ल्ड कप में अब तक फिसड्डी साबित हो रही टीम इंग्लैंड के खिलाफ है. माना जा रहा है की अगले मैच में विराट कोहली कई रिकॉर्ड तोड़ सकते है.

BIGG BOSS CONTESTANT VARTHUR SANTHOSH ARRESTED 2023: ‘बिग बॉस’ के घर में ‘इस’ कंटेस्टेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या है असली मामला?

सवाल शमी से जुड़ा ज्यादा वजनदार इसलिए हो चला है क्योंकि भारत कुछ ही दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने जा रहा है. और शमी के तार भी इंग्लैंड से मजबूती से जुड़े हैं. इतने ज्यादा कि फैंस इस रिश्ते का हवाला दे रहे हैं, जो साल 2019 विश्व कप में स्थापित हुआ था. यह मुकाबला 30 जून 2019 को बर्मिंघम में खेला गया था.

इंग्लैंड ने कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में शमी ने भी खासे तेवर दिखाए थे. जहां बाकी गेंदबाजों की धुनाई हुई, तो वहीं शमी ने दस ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 69 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. और इसी प्रदर्शन और न्यूजीलैंड के खिलाफ चटकाए पांच विकेटों ने खड़ा कर दिया है बड़ा सवाल.

TODAY LATEST HINDI NEWS | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS आज की ताजा खबरें |

आखिरी मोहम्मद शमी ही क्यों? INDIA VS ENGLAND NEWS UPDATES

अब जबकि भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रहा है, तो उससे पहले ही सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की स्पिनरों को मददगार पिच पर अश्विन इलेवन में खेलते दिखाई पड़  सकते हैं. यह बात एकदम ठीक है, लेकिन बात यह है कि अश्विन के लिए मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है.

ऐसे में भारतीय पेसर के चाहने वाले बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. और सवाल यह है कि मोहम्मद सिराज या दूसरा पेसर क्यों नहीं? आखिर उस शमी पर ही गाज क्यों, जिसने पिछले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ न केवल पांच  विकेट चटकाए, बल्कि वर्ल्ड कप जिसका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी खासा अच्छा है.

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

1 thought on “IndIA vs EngLAND: शमी ने खासा रुलाया था इंग्लैंड बल्लेबाजों को, लेकिन अब भारतीय पेसर को लेकर ही उठा बड़ा सवाल”

Leave a Comment