Koffee with Karan Season 8: हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट पहुंचे. इस दौरान दीपिका ने रणवीर संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अब वह ट्रोल हो रही हैं. दीपिका पादुकोण ने 4 लोगों को एक साथ डेट करने का किया दावा, गुस्से में रणवीर सिंह बोले- नाम बता
Table of Contents
Koffee with Karan 8: करण जौहर का सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ का आगाज हो चुका है. शो के 8वें सीजन के पहले गेस्ट Ranveer Singh और Deepika Padukone थे. इस दौरान दोनों स्टार्स शो के होस्ट करण जौहर के साथ मजेदार बातचीत की और कई खुलासे भी किए.
Koffee with Karan Season 8 EpISODE 1 में दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर संग अपने रिश्ते का खुलासा
वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि उन्हें अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल, दीपिका ने बताया कि वह शुरुआत में रणवीर के साथ सीरियस नहीं थीं. एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘मैं सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं दो बहुत मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी. मैं किसी के साथ कमीटेड होना नहीं चाहती थी. शुरुआत में मैं रणवीर के साथ भी सीरियस नहीं थी. लेकिन जब इसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तब मैं सीरियस हुई.
करण जौहर के बहुत से सवालों के जवाब भी दिए हैं, लेकिन उस वक्त रणवीर सिंह के चेहरे का भाव बदल गए जब उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा खुलासा किया, जो रणवीर सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
UPCOMING 5 BEST CARS लॉन्च होते ही शोरूम के बहार लंबी कतार, फीचर्स और लुक देख उड़ जायेंगे आपके होश
एक्ट्रेस की यह बात सुनने के बाद करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से उन लोगों ने नाम पूछे जिन्हें वह रणवीर सिंह के साथ डेट कर रही थीं. इस सवाल के जवाब पर एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें वह लोग याद नहीं. दीपिका पादुकोण की यह बात सुनने के बाद रणवीर सिंह थोड़े गुस्से में नजर आए और बोले- ‘अभी तो तुम कह रही थी कि मेरे साथ रहते हुए भी तुम दूसरे लोगों को देख रही थी और अब तुम्हें वह याद नहीं हैं, लेकिन, मुझे अच्छे से याद है’. सोशल मीडिया पर रणवीर का ये रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
दीपिका आगे ये भी कहती हैं कि ‘हांलाकि, हम दोनों ओपन रिलेशनशिप में थे. बावजूद इसके हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते थे.’ वहीं ऐसा लग रहा है कि लोगों को दीपिका की ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्हें इस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
IND VS ENG: लखनऊ में इंग्लैंड से होगा मुकाबला, पढ़ें यहां कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
koffee with karan sEASON 8 मे karan johar ने कहा उन्हें सिंगल होने का दुख है.
वहीं करण ने भी अपने सिंगल होने के बारे में बात की और कहा कि ‘मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं. मुझे पता है मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं लेकिन जब मैं आपको देखता हूं, तो मैं अकेला महसूस करता हूं. मुझे पता है रिलेशनशिप मुश्किल है लेकिन जिस इंसान के साथ आप सुबह उठते हो, उनका हाथ पकड़ते हो वो सोल कनेक्शन है.’ करण ने आगे कहा कि मैं आप दोनों के लिए खुश हूं और अकेला भी हूं. मैं इस उम्मीद के साथ ये मैनीफेस्ट करता हूं कि मेरी भी आप दोनों जैसी स्टोरी हो.
4 thoughts on “Koffee With Karan SEASON 8: ऐसा क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर भड़के लोग…गुस्से में रणवीर का वीडियो भी वायरल”