Jansath News | तेजतर्रार व बदमाशों के लिए काल बने कवाल चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह, जानसठ थाना प्रभारी डी के त्यागी की बेहतरीन कार्यप्रणाली एवं सराहनीय पुलिसिंग के चलते बदमाशों की आ रही सामात

themagnewz09

Jansath News
Rate this post

Jansath News | मुजफ्फरनगर। पुलिस अभिषेक यादव के निर्देशन में हर रोज जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर बदमाशों में खौफ पैदा कर रहें है तथा वही डी के त्यागी के नेतृत्व में कवाल चौकी इंचार्ज बदमाशों के लिए काल बनकर टूट रहें हैं। विदित हो कि कवाल चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह अपने सराहनीय कार्यकाल में लगभग सौ बदमाशो को मुठभेडों के दौरान घायल कर जेल की हवा खिला चुके हैं।

Jansath News | जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी अपराधियों व अराजक्तवो को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं वही क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे कि पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति मुस्तैद है वास्तव में इसे ही डी के त्यागी की सराहनीय पुलिसिंग भी कहा जायेगा।

पूरी खबर पढ़ें : कैराना। लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी कर लोगों से करते थे लूटपाट

Jansath News | आज भी उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी व कवाल चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने पिमोड़ा पुलिया के पास चैकिंग अभियान चला रखा था इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share | Jansath News

जिसपर थानाप्रभारी डी के त्यागी व कवाल चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह व पुलिस टीम ने भाग रहें बदमाशों को घेर लिया जिसपर कुछ दूर चलकर बदमाश मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया और पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा जिसपर जानसठ पुलिस ने जान की प्रवाह किये बगैर आमने सामने की मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैरों में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया तथा मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये बदमाश का एक साथी रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पूरी खबर पढ़ें : Moradabad News | 81 परिवारों ने लगाए ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, ‘2 गेट-2 घर’ बताई जा रही वजह

Jansath News | मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश नफीस पुत्र शौकत निवासी रसूलपुर धौलड़ी थाना जानी जिला मेरठ के बताया जा रहा हैं। मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाश के ऊपर जिला बागपत के थाना सिंघावली का वांछित हैं जिसके ऊपर (25000) पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित हुआ हुआ हैं।जानसठ पुलिस की माने तो पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश से अवैध हथियार व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

Jansath News | मुठभेड की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ मोहम्मद शकील भी घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की तथा वही इस मुठभेड़ की सराहना करते हुए अधीनस्थों की पीठ भी थपथपाई।

पूरी खबर पढ़ें  : Muzaffarnagar news Today | न्यायालय द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति को ब्लैकमेलिंग से बचाया साजिशकर्ता पर कार्रवाई के आदेश

Jansath News | Muzaffarnagar news | Shamli news| UP News

2 thoughts on “Jansath News | तेजतर्रार व बदमाशों के लिए काल बने कवाल चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह, जानसठ थाना प्रभारी डी के त्यागी की बेहतरीन कार्यप्रणाली एवं सराहनीय पुलिसिंग के चलते बदमाशों की आ रही सामात”

Leave a Comment