Jaunpur News Today: पढे आज की ताजा खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post

आज की ताजा खबर | सुजानगंज | सड़क हादसे में पत्रकार के चचेरे भाई का निधन

Jaunpur 2

आज के ताजा समाचार | सुजानगंज (जौनपुर) | एक सडक हादसे मे पत्रकार के चचेरे भाई का निधन हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बेर्रा गाँव के जनसंदेस टाइम्स अखबार के पत्रकार लाल चंद्र निषाद के चचेरे भाई अखिलेश निषाद (नन्हकू) पुत्र राम अवध निषाद 30 वर्ष दिल्ली के गाजियाबाद क्षेत्र |

बुधवार को लगभग 3 बजे के आसपास बड़ी गाडी़ (टेलर) चलाते समय भीषण सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुँच कर पोस्टमार्टम आदि कराकर शव को घर लाये।शव पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चों में दो लड़का एक लड़की है।इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम छा गया |

Jaunpur News Today | बरसठी (जौनपुर) | तीन वारंटी को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आज के ताजा समाचार | बरसठी (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट व आलमगंज भदराव के तीन आरोपी वारंटी को आज बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश से पेश नहीं हुए थे न्यायालय द्वारा वारंट किया गया था.

पढ़ें पूरी खबर: Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ

उसकी खोजबीन में पुलिस नजर बनाए रखी थी बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने हमराही के साथ आज बनकटके झल्लु पुत्र रुचई मुसहर व भदराव के हरीलाल पुत्र बोगई आलमगंज के जमील पुत्र नुरमोहम्द अवध को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिए विगत कई महीनों से फरार चल रहे थे जैसे ही मुखबीर के द्वारा पुलिस को सूचना हुई वैसे ही बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय हमराही के साथ गस्त के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिए

Jaunpur News Today | गौराबादशाहपुर | अराजक तत्वों ने विद्यालय में मचाई तोड़फोड़,खाद्यानों को किया नष्ट, बुधवार रात की घटना

आज के ताजा समाचार | बुधवार की देर रात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लीलहा चोरसण्ड में अज्ञात अराजक तत्वों ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ मचाया। तोड़फोफ कर के विद्यालय में रखे सामान को क्षतिग्रस्त किया।

पढ़ें पूरी खबर: :Breaking News 2021: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फरवरी में हुई गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र धर्मापुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय लीलहा चोरसण्ड में बीती देर रात में अज्ञात अराजक तत्वों ने विद्यालय के कार्यालय के खिड़की तोड़कर उसमे रखे फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा किचेन में रखे आटा दाल के डब्बे को भी तोड़ कर फेंक दिया। सामान क्षतिग्रस्त करने के बाद भी अराजक तत्वों ने विद्यालय के सभी कमरों में कंकड़ पत्थर फेक दिए थे।

पढ़ें पूरी खबर: Param Bir Singh ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था सबूत नष्ट होने से पहले हो अनिल देशमुख की जांच…

सुबह विद्यालय पर पहुचे शिक्षकों ने यह नजारा देखा तो विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति सिंह ने इस बात की जानकारी अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह ने बताया कि इसके पहले भी विद्यालय को क्षतिग्रस्त किया गया जा चुका है।

मीरगंज : मछलीशहर के सांसद मानिनीय भोला नाथ सरोज ने वार्ड नंबर 42 मछलीशहर में मीरगंज में कार्यालय का किया उद्घाटन

Jaunpur news today
वार्ड नंबर 42 मछलीशहर में मीरगंज में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मछलीशहर के सांसद मानिनीय भोला नाथ सरोज जी के साथ उपस्थित रहे मानिनीय श्री रामनरायन मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला जी, सेक्टर प्रमुख प्रमोद कुमार पाण्डेय जी प्रत्याशी सितारा पत्नी दीपक कुमार (गुड्डू) पूर्व प्रधान जिनका चुनाव चिन्ह (टेलीफोन) मंडल मीरगंज के सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। और सब से अपील भी किया अपने लिए वोट भी मांगा और नारा भी लगाया जय श्री राम, के साथ सब का साथ सब का विकास, और कहा कि सब का विश्वास भी जितना हैं।

Jaunpur News Today | मछलीशहर। हार्ट अटैक से कानूनगो की मौत, तहसील अधिकारियों व राजस्व कर्मियों की हुई शोक सभा |

आज के ताजा समाचार | मछलीशहर। स्थानीय तहसील के सुजानगंज सर्किल में तैनात 56 वर्षीय राजस्व निरीक्षक अमर जीत दूबे की हार्ट अटैक से गुरुवार को मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही तहसील में शोक की लहर फैल गई। तहसील अधिकारियों व राजस्व कर्मियों ने शोक सभा कर मृतक आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पढ़ें पूरी खबर: Sachin Vaze (सचिन वाजे) Case | होटल में सचिन वझे से मिलने आई महिला कौन, NIA जोरशोर से तलाश में जुटी

आज की ताजा खबर बताया जाता है कि बदलापुर तहसील क्षेत्र के पहितियापुर गांव निवासी राजस्व निरीक्षक का इलाज जिला मुख्यालय पर डा.बी एस उपाध्याय के चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में शोक सभा हुई।जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

पढ़ें पूरी खबर: IPL 2021 में धोनी vs पंत (Rishabh Pant) : Delhi Capitals के नए कप्तान पंत ने कहा- माही भाई से जो पैंतरा सीखा है, उनके खिलाफ ही करूंगा इस्तेमाल

तहसील में सभी न्यायालयों व कार्यालयों में काम काज ठप्प रहा।शोक सभा में तहसीलदार अजय कुमार पाण्डेय,नायब तहसीलदार मीना गौंड,रजिस्ट्रार कानूनगो हरिनाथ मौर्य,राजेश कुमार,छोटेलाल,पेशकार चन्द्रेश कुमार श्रीवास्तव,बृजेश कुमार श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार,राजेश कुमार,चंन्द्रेश कुमार,अमर बहादुर,हेमंत सहित समस्त लेखपाल व कार्यालय लिपिक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Jaunpur News Today | गौराबादशाहपुर। शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया कार्य

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने वृहस्पतिवार को चौथे दिनअपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करना आरंभ कर दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने बताया कि 2017 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्याएं 3 महीने में निस्तारित करने का वादा किया था । परन्तु सरकार ने 4 वर्ष के बाद भी उनकी समस्याओं का ध्यान नहीं दिया । 4000 से ज्यादा शिक्षामित्र आर्थिक तंगी और सरकार के रवैए से अपनी जान गवां बैठे ।

पढ़ें पूरी खबर: कटरीना कैफ (katrina kaif) की राह पर बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif), बॉलीवुड (Bollywood) में बॉलीवुड में पांव जमाने सीख रही हैं हिंदी

संगठन द्वारा भाजपा के सांसद, विधायक ,मंत्री और अधिकारियों तक को तमाम ज्ञापन दिए जा चुके हैं । इसे लेकर संगठन ने निरंतर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है । उन्होंने 2018 में उपमुख्यमंत्री श्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने ,शिक्षामित्रों को स्थाई कर उन्हें अध्यापकों के समक्ष वेतन मानदेय देने ,उन्हें प्री प्राइमरी में समायोजित करने, अध्यापकों के समान ,अवकाश चिकित्सा – बीमा आदि सुविधाएं देने की मांग उठाई।

पढ़ें पूरी खबर: भरतपुर 2021 | गोवर्धन | महिला अपने पति व प्रेमी दोनों को छोड़कर फरार पति और देवर ने मिलकर किया प्रेमी क Edit

Jaunpur News Today | मछलीशहर | मतदाता सूची के बाद अब मतदान कराने की जुगाड़ में जुटे प्रत्याशी,पहले परदेशी को भी बनवाया वोटर,अब आधार कार्ड की फोटो बदलकर मतदान के लिए बनवा रहे फर्जी आई डी

मछलीशहर | चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह तरह की जुगाड़ बैठा रहे हैं।पहले बी एल ओ पर दबाव डालकर बाहर रहने वाले लोगों को मतदाता बनवाया अब ऐसे लोगो के नए आधार कार्ड फोटो लगाकर तैयार किये जा रहे हैं।

पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जायज नाजायज हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।सूत्रों की माने तो परदेशियों का मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड मंगवाकर उस पर फोटो बदलवाकर नया कार्ड बनवाया जा रहा है।कम्प्यूटर आपरेटर इस कार्य को करने के लिए मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।इस समय चोरी छिपे सेटिंग्स के जरिये मतदाताओं की आई डी तैयार की जा रही हैं।

दूसरे के स्थान पर मतदान करने के लिए भी लोग मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।प्रशासन जहां धांधली रोकने के प्रयास में है तो प्रत्याशी अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के उपाय दिन रात सोच रहे है।

Table of Contents

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz

2 thoughts on “Jaunpur News Today: पढे आज की ताजा खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में”

Leave a Comment