सिंगरामऊ | Jaunpurnews | गरीब का बेटा बना पीसीएस तो घर मे छाई खुशहाली, गाँव आने पर हुआ भव्य स्वागत
सिंगरामऊ | Jaunpurnews | क्षेत्र के मेढ़ा बाजार निवासी चन्द्र प्रकाश सोनी का पुत्र निलेश कुमार सोनी पीसीएस बनकर घर लौटा तो घर मे खुशहाली छा गयी, माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। आखिर खुशी का माहौल हो भी क्यों न, गरीब का बेटा पीसीएस जो बन गया है।
Jaunpurnews | गाँव वालों ने डीजे बजवाकर उसके साथ गाँव के सभी मंदिरों का दर्शन-पूजन करवाया तथा माल्यार्पण कर नीलेश का भव्य स्वागत किया। घर पहुँचने पर पिता ने बाहों में भरकर तो माता सुनीता देवी ने आरती उतारकर अपने होनहार पुत्र का स्वागत किया। शुरू से प्रतिभाशाली रहा नीलेश सोनी प्रयागराज से तैयारी कर 2020 बैच की पीसीएस परीक्षा पास कर 23वीं रैक हासिल कर सहायक जिला रोजगार अधिकारी पद पर चयनित हुआ है।
उसके पीसीएस बनने पर गांव के लोगो मे खुशी का माहौल है। जब वह पीसीएस बनकर पहली बार गाँव लौटा तो डीजे के धुन पर वह गांव के मंदिरो पर मत्था टेकते हुए पूरे बाजार मे मिठाइयां बंटवाया। गाँव वालों ने गरीब के इस लाल को माला पहनाकर भव्य स्वागत कर बधाई दी।
आज के मुख्य समाचार हिंदी में
मड़ियाहूं | Jaunpurnews | ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर किया चक्का जाम
मड़ियाहूं । Jaunpurnews | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर यादवों ने पटेल बस्ती में घुसकर पटेलों की पिटाई कर दिए। पटेल बस्ती के लोग कोतवाली पहुंच कर यादवों के खिलाफ तहरीर दिये ।कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर कोतवाली के सामने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
ददरा गांव निवासी राजकुमार पटेल ने बताया कि गुरुवार को हो रहे पंचायत चुनाव में उनके बस्ती के लोगों ने पटेल प्रत्याशी को मतदान किया था। जिसको लेकर यादव बस्ती के लोगों में नाराजगी थी। शुक्रवार को सुबह प्रधान पद के प्रत्याशी अपने दर्जनभर समर्थकों के साथ पटेल बस्ती में राजकुमार पटेल के यहां पहुंचकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर राजकुमार पटेल व उनके स्वजनों की जमकर पिटाई किया ।
जिससे राजकुमार पटेल, महेंद्र पटेल, राहुल पटेल सहित तीन अन्य महिलाएं चोटिल हो गई। पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली मड़ियाहूं में लिखित सूचना देने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे नाराज पटेल बस्ती के दर्जनों लोग कोतवाली के सामने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।
Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India
1 thought on “Jaunpurnews | पढे आज की ताजा खबर, 17 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Jaunpur News today in Hindi”