Covid-19 | कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आए आगे, महाराष्‍ट्र सरकार को फ्री में उपलब्‍ध करवा रहे हैं ऑक्‍सीजन

themagnewz09

Mukesh Ambani
Rate this post

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद करने के लिए अपनी तेल रिफाइनरी से ऑक्‍सीजन सिलेंडर उपलब्‍ध करवाने का काम शुरू किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के रोज रिकॉर्ड मामलों की वजह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फ‍िर लॉकडाउन का सामना कर रही है। वहीं ऑक्‍सीजन की कमी से मरीजों को उचित उपचार मिलने में दिक्‍कत हो रही है।

महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार को अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस से 100 टन ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराई जाएगी।

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट रिफाइनिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स का परिचालन करती है, ने जामनगर से महाराष्‍ट्र को मुफ्त में ऑक्‍सीजन की आपूर्ति शुरू की है। कंपनी के एक अधिकारी ने आंतरिक पॉलिसी का हवाला देते हुए नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। महाराष्‍ट्र सरकार के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ट्वीट कर कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार को रिलायंस से 100 टन ऑक्‍सीजन गैस उपलब्‍ध कराई जाएगी।

Maharashtra lockdown news today | राज्य में आज रात 8 बजे से 15 दिन का कर्फ्यू, एक महीने गरीबों को मुफ्त खाना देगी सरकार

भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है और केंद्र व राज्‍य सरकारों की तैयारी पूरी न हो पाने के कारण अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है और ऑक्‍सीजन की कमी की वजह से संक्रमित मरीज बड़ी संख्‍या में मर रहे हैं। महाराष्‍ट्र में मुंबई इस समय कोरोना का इपिक सेंटर बना हुआ है, जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर और रिलायंस का मुख्‍यालय भी है।

PM Cares Fund से देश में 100 नए अस्पतालों में स्‍थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र, सरकार ने लिया फैसला | Ministry of health and family welfare

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रिलायंस ने मेडिकल यूज के लिए उचित पाए जाने के बाद अपने पेट्रोलियम कोक गैसीफ‍िकेशन यूनिट से कुछ ऑक्‍सीजन महाराष्‍ट्र सरकार को भेजना शुरू किया है।

दूसरी ओर, सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉर्प ने अपनी कोचि रिफाइनरी में 20 टन ऑक्‍सीजन गैस का स्‍टॉक तैयार किया है, इसे मेडिकल यूज के लिए बोटलर्स को उपलब्‍ध कराया जाएगा। रिफाइनरियां नाइट्रोजन प्रोडक्‍शन के लिए एयर-सेपरेशन प्‍लांट्स में सीमित मात्रा में इंडस्ट्रियल ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन कर सकती हैं। मेडिकल उपयोग में आने वाली ऑक्‍सीजन को अन्‍य गैसों जैसे कार्बन डाइऑक्‍साइज से मुक्‍त कर इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध बनाया जाता है।

Mukesh Ambani Providing free ऑक्‍सीजन

1 thought on “Covid-19 | कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आए आगे, महाराष्‍ट्र सरकार को फ्री में उपलब्‍ध करवा रहे हैं ऑक्‍सीजन”

Leave a Comment