Pakistan News today : पाकिस्तान में सेना के खिलाफ जाना पड़ा भारी, मुख्यमंत्री कर दिए गए गायब, एक दिन पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी थी धमकी

themagnewz09

Pakistan News Today
5/5 - (2 votes)

Pakistan News today | इमरान खान की पार्टी ने दावा क‍िया है क‍ि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर गायब हो गए हैं. उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. इधर, पीटीआई (PTI) के नेताओं को ग‍िरफ्तार क‍िया जा रहा है, जिसे लेकर पाक‍िस्‍तान में बवाल मचा हुआ है.

Israel War | इसराइल और फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण तनाव बढ़ गया है, Iran और Israel ने मध्य पूर्व में क्या युद्ध की आहट बढ़ाई.

पाकिस्तान न्यूज़ | पाकिस्‍तान में सरकार बनना ग‍िरना नई बात नहीं है. लेकिन अब वहां एक राज्‍य का मुख्‍यमंत्री लापता हो गया है. इमरान खान की पार्टी पाक‍िस्‍तान तहरीीक-ए-इंसाफ ने दावा क‍िया है क‍ि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर गायब हो गए हैं. उनका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है. एक दिन पहले ही अली अमीन ने पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को धमकी दी थी. उन्‍होंने कहा था क‍ि अगर इमरान खान को 1-2 हफ्ते के अंदर रिहा नहीं किया गया तो हम खुद उन्हें रिहा करा लेंगे.

Pak News | दुनिया न्यूज के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ ने कहा- मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारियों के फोन तीन घंटों से बंद हैं. मुख्यमंत्री से आखिरी बार संपर्क दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ था. इससे पहले पुल‍िस ने सोमवार को इमरान खान की पार्टी के अध्‍यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खानको संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. पीटीआई के तेजतर्रार नेता शेर अफजल मारवात को भी हिरासत में ले ल‍िया गया है. उन्‍हें संसद भवन के बाहर से पुल‍िस ने उठा ल‍िया. मारवात के सुरक्षाकर्मियों और पुल‍िस अफसरों के बीच हाथापाई भी हुई.

Haryana BJP Candidate List: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किस पर भरोसा और किसका कटा पत्ता, यहां देखें कितने दलबदुलों को मिला टिकट

संसद के अंदर सांसद कैद | Pakistan news today

पीटीआई नेता शोएब शाहीन को भी इस्लामाबाद पुलिस ने उनके कार्यालय से उठा ल‍िया है. सूत्रों के मुताबिक, पीटीआई के तमाम सांसद संसद भवन के अंदर ही हैं, क्‍योंक‍ि बाहर भारी संख्‍या में फोर्स तैनात है. पूरे इलाके को रेड जोन घोष‍ित करते हुए सील कर दिया गया है. इन्‍हें डर है क‍ि अगर ये बाहर आए तो ग‍िरफ्तार कर ल‍िए जाएंगे. इस्‍लामाबाद में भारी संख्‍या में इमरान खान के समर्थक जमा हैं. शहबाज सरकार को डर है क‍ि कहीं इनकी वजह से अशांत‍ि न फैल जाए.

क्‍या कहा था अली अमीन ने

इमरान खान को जेल से रिहा कराने के ल‍िए पीटीआई के नेताओं ने एक दिन पहले इस्‍लामाबाद बड़ा जलसा क‍िया. इसमें हजारों की संख्‍या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर नेताओं ने ऐलान क‍िया क‍ि चाहे कुछ भी हो जाए इमरान खान को र‍िहा कराकर रहेंगे. इसी रैली में खैबर पख्‍तूनख्‍वा के मुख्‍यमंत्री अली अमीन ने कहा था क‍ि अगर 1-2 हफ्ते में इमरान खान को रिहा नहीं क‍िया गया, तो हम खुद रिहा करवा लेंगे. मैं इसका नेतृत्‍व करूंगा और पहली गोली खाने के ल‍िए तैयार रहूंगा.

PDP की कहानी 2024 : INC (कांग्रेस) से अलग हो मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बनाई PDP, अब परिवार की तीसरी पीढ़ी है मैदान में

गंडापुर ने दिया था भड़काऊ भाषण | Pakistan News Today

Pakistan News Today Live | अली अमीन गंडापुर ने भड़काऊ बयान दिया था, जिसमें वह जबरन इमरान को जेल से बाहर लाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तानियों सुन लो, दो हफ्ते में अगर इमरान खान कानून के हिसाब से रिहा न हुआ तो खुदा की कसम हम खुद ही उसे रिहा करेंगे।’ भीड़ से उन्होंने कहा, ‘तैयार हो? मैं अब आपको लीड करूंगा।

Pakistan News Today Khyber Pakhtunkhwa Cm Ali Amin Gandapur Missing After Speech For Imran Khan Army Martial Law

Today Latest Hindi News | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

पहली गोली मैं खाउंगा। पीछे मत हटना। हम अगर अब पीछे हटे तो फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा।’ पिछले साल इमरान की गिरफ्तारी के दौरान पाकिस्तान में दंगा बवाल देखा गया था। ऐसे में गंडापुर का यह भाषण हिंसा फैला सकता है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

गंडापुर के लिए हाईकोर्ट जाएंगे अधिकारी

Pakistan News Today Live Updates | रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई नेता जुल्फी बुखारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री शाम 7 बजे से लापता हैं। महाधिवक्ता केपीके उनकी बरामदगी के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं। इस्लामाबाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उनका अपहरण किया है। वह आधिकारिक बैठक के लिए गए थे।

 Jay Shah, ICC Chairman : हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी ICC से जय शाह को? BCCI से कितना कमाते थे, जानिए तमाम बातें, जय शाह के चेयरमैन बनते ही झूम उठा सोशल मीडिया

यह पहली बार है जब किसी मौजूदा सीएम के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है।’ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पिछले साल से जेल में हैं। जेल में रहते हुए उन्हें 400 दिन से ज्यादा हो गए हैं। उनके समर्थकों का आरोप है कि फर्जी मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है। इमरान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की गई थी। अन्य नेताओं की गिरफ्तारी रैली से जुड़ी इजाजत के उल्लंघन के कारण हुई है।

Subscribe Magnewz on YouTube

2 thoughts on “Pakistan News today : पाकिस्तान में सेना के खिलाफ जाना पड़ा भारी, मुख्यमंत्री कर दिए गए गायब, एक दिन पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी थी धमकी”

Leave a Comment