Breaking News | PM Cares Fund | राज्यों में 551 नए Oxygen जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी | Magnewz

themagnewz09

Corona virus updated
Rate this post

PM Cares Fund | Corona संक्रमण अब लोगों की सांस नहीं छीन पाएगा. देश में जल्द ही 551 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है.

New Delhi | देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से राज्यों को विशेष मदद देने का फैसला किया है. इस फंड से प्रभावित राज्यों में Pressure Swing वाले 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जाएगी. जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई मिलने में आसानी हो सकेगी. 

आज के मुख्य समाचार हिंदी में Delhi Lockdown News today live 2021 | Delhi में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा Lockdown, CM केजरीवाल का ऐलान | Delhi school Lockdown news

जल्द चालू किए जाएं ऑक्सीजन प्लांट | PM Cares Fund

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि इन प्लांट में बनने वाले ऑक्सीजन से प्रभावित जिलों में स्थिति मजबूत होगी. 

आज के मुख्य समाचार हिंदी में Covid-19 | कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आए आगे, महाराष्‍ट्र सरकार को फ्री में उपलब्‍ध करवा रहे हैं ऑक्‍सीजन

सरकारी अस्पतालों में लगेंगे संयंत्र | PM Cares Fund

जानकारी के मुताबिक ये खास ऑक्सीजन प्लांट राज्यों के जिलों में विशेष चिह्नित सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे. इन प्लांट के लिए खरीद का काम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किया जाएगा. इससे पहले भी देश में 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए (PSA) 201.58 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.

आज के मुख्य समाचार हिंदी में Modi 2021 | PM Cares Fund से देश में 100 नए अस्पतालों में स्‍थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र, सरकार ने लिया फैसला | Ministry of health and family welfare

पिछले साल बनाया गया था फंड | PM Cares Fund

बताते चलें कि पिछले साल 27 मार्च 2020 को कोरोना महामारी या अन्य किसी संकट की स्थिति से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी. इस फंड के खिलाफ विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. बाद में कोर्ट ने इस फंड को विधि सम्मत बताते हुए याचिकाओं को निपटारा कर दिया था. 

आज के मुख्य समाचार हिंदी में | जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, 7 दिन में ठीक होंगे मरीज, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद | Magnewz

2 thoughts on “Breaking News | PM Cares Fund | राज्यों में 551 नए Oxygen जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी | Magnewz”

Leave a Comment