Today Breaking News | चौंकाने वाला खुलासा | जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने कहा- पुलिस ने पकड़ा था 70 आतंकियों का पहला ग्रुप, सियासी दबाव में छोड़ दिया

themagnewz09

Today Breaking News
Rate this post

Today Breaking News | द कश्मीर फाइल्स फिल्म की देश भर में हो रही चर्चा के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि देश के बहुत से लोग कश्मीर का सच नहीं जानते। वैद ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित 70 आतंकियों के पहले ग्रुप को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इसका किसी को पता नहीं था। उस वक्त राजनीतिक दबाव के चलते इन आतंकियों को रिहा करने का आदेश दिया गया। बाद में इन्हीं आतंकियों में से कई कश्मीर में आतंकी तंजीमों के सरगना बन गए।

The Kashmir Files box office | विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने रचा इतिहास, कमाई की आंधी में ध्वस्त हुए पुराने रिकॉर्ड | Movie Review

वैद ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दावे के साथ कुछ आतंकियों के नाम भी सार्वजनिक किए हैं। वैद ने ट्वीट में मोहम्मद अफजल शेख, रफीक अहमद अहंगर, मोहम्मद अयूब नाजर, फारूक अहमद गनेई, गुलाम मोहम्मद गुजरी, फारूक अहमद मलिक, नजीर अहमद शेख और गुलाम मोहीउदीन शामिल हैं।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

वैद ने यह भी लिखा है कि क्या यह सब 1989 में रही सरकार की जानकारी के बिना संभव था। गौरतलब है कि 1989 में कश्मीर के बडगाम में वैद एसपी के पद पर तैनात हुए थे। इसके बाद 1990 में वह इसी जिले में बतौर एसएसपी तैनात किए गए। वैद ने कश्मीर में रहते हुए आतंकवाद के उस दौर को करीब से देखा है।

Happy Holi Images 2022 Photos , Messages , Wishes, Quotes in Hindi | दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे हैप्पी होली शुभकामना संदेश

वैद ने कहा कि आतंकी बिट्टा कराटे ने पुलिस की पूछताछ में 20 के करीब लोगों की हत्या की बात को कबूला था, लेकिन पुलिस के सामने यह किया गया कबूलनामा कोर्ट में मंजूर नहीं किया जाता। बाद में उसके खिलाफ किसी ने कोई गवाही नहीं दी।

1988 में पकड़े आतंकियों से सामने आई थी आईएसआई की साजिश | Today Breaking News

वहीं इस खुलासे के बाद एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में पूर्व डीजीपी ने कहा कि आतंकियों को छोड़े जाने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के भीतर नाराजगी की लहर थी। एक वाकया बयान कर उन्होंने कहा कि 1988 में कुपवाड़ा पुलिस के दो जवान कुपवाड़ा से टंगधार आ रहे थे।

IPL LIVE 2022 Schedule | IPL 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च को CSK-KKR में होगा पहला मुकाबला, देखें लिस्ट

साधना दर्रे पर उनका दो आतंकियों से सामना हुआ। मुठभेड़ के बाद हिरासत में पूछताछ करने पर आतंकियों ने आईएसआई के ऑपरेशन टुपैक पर कई खुलासे किए थे। इसी खुलासे पर कई आतंकियों को पकड़ा गया था।

Breaking News | Breaking News in Hindi | Breaking news in India | cnn breaking news | breaking news cnn | breaking news fox | fox breaking news | breaking news headlines | breaking news chicago

Leave a Comment