Tripura Municipal Election Results 2021 LIVE Updates | त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम और अन्य नगर निकायों की 222 से अधिक सीटों के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। अगरतला नगर निगम ( AMC) और 19 अन्य नगर निकायों के नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है। त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में कुल 785 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला आने वाला है। मुख्य मुकाबला भाजपा, टीएमसी और माकपा के बीच है।
त्रिपुरा निकाय चुनाव परिणाम | भाजपा बड़ी जीत की ओर, अगरतला की सभी 51 सीटें जीतीं, टीएमसी का खाता भी नहीं खुला | Tripura Municipal Election Results
भाजपा ने 51 वार्डों में से 29 वार्डों पर जीत के साथ बहुमत हासिल कर लिया राज्य चुनाव आयोग के अनुसार अगरतला नगर निगम में भाजपा ने 51 वार्डों में से 29 वार्डों पर जीत के साथ बहुमत हासिल कर लिया है।
Bunty Aur Babli 2 Review | पुरानी बोतल में यह है नई शराब, बाजार में ब्रांड को भुनाने की कोशिश
अगरतला की सभी सीटें भाजपा ने जीतीं | Tripura Municipal Election Results 2021
भाजपा ने निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। अगरतला की बात करें तो भाजपा ने यहां की सभी 51 सीटें अपने नाम कर ली हैं। इसके साथ ही अन्य शहरी स्थानीय निकायों में भी भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं, विपक्षी दल टीएमसी और सीपीआई (एम) अगरतला नगर निकाय चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।
Tripura Municipal Election Results Live Updates
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भाजपा 15 सीटों वाली खोवाई नगर परिषद, 17 सीटों वाली बेलोनिया नगर परिषद, 15 सीटों वाली कुमारघाट नगर परिषद और नौ सीटों वाली सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्डों पर परचम लहराने में कामयाब रही है। भाजपा ने धर्मनगर नगर परिषद, तेलियामुरा नगर परिषद और अमरपुर नगर पंचायत में भी क्लीन स्वीप किया है।
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, सोनमुरा नगर पंचायत और मेलाघर नगर पंचायत में भी भाजपा ने सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा ने जिरानिया नगर पंचायत को भी जीत लिया है। भाजपा ने अंबासा नगर परिषद की 12 सीटों पर जीत हासिल की है, यहां टीएमसी और सीपीआई-एम ने एक-एक सीट जीती है। यहां एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को भी मिली है।
टीएमसी ने कहा-SC के आदेश का पालन नहीं हुआ | Tripura Municipal Election Results 2021
सुप्रीम कोर्ट ने मतदान के दौरान सुरक्षाबलों को पर्याप्त संख्या तैनात करने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में मीडिया को निर्बाध पहुंच प्रदान करने के अदालत के बृहस्पतिवार के आदेश के बावजूद इस संबंध में कुछ भी नहीं किया गया।
सिब्बल ने तृणमूल द्वारा दायर दो आवेदनों को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘वहां बिल्कुल अशांत माहौल था। उम्मीदवारों को भी मतदान नहीं करने दिया गया। हिंसक घटनाएं हुईं। यहां तक कि मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन हुआ है।’
Magnewz पर पढ़ें India News in Hindi, Hindi News, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें Subscribe Our YOUTUBE Channel
Tripura Municipal Election Results | Tripura Municipal Election Results 2021 live
2 thoughts on “Tripura Municipal Election Results 2021 LIVE | भाजपा बड़ी जीत की ओर, अगरतला की सभी 51 सीटें जीतीं, टीएमसी का खाता भी नहीं खुला”