Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़

themagnewz09

Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़
5/5 - (2 votes)

Virat Kohli Net worth: विराट कोहली की नेटवर्थ 1100 करोड़ रुपये के पार, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

Virat Kohli Net Worth: दुनिया के सबसे पॉपुलर Cricketer Virat Kohli का Net Worth कितना है? यह एक बड़ा सवाल है, इस समय इनके Instagram पर 260 Million से ज्यादा Followers है. ऐसा एडवरटाइजिंग कम्पनीज का मानना है की Virat Kohli Instagram के एक पोस्ट के लिए Rs 11.45 crore लेते है. एक अकड़े के हिसाब से 1100 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ है विराट कोहली का |

विराट कोहली क्रिकेट मैच से केवल एक मासिक में 1.3 करोड़ है. टेस्ट के लिए कोहली 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए विराट प्रति मैच फीस 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये लेते है और अगर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप की बात करें तो विराट का प्रति विज्ञापन चार्ज 7 से 10 करोड़ के बीच है।

Anushka-Virat Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, यहां जानें कपल के बिजनेस, कार, प्रोपर्टी और नेथवर्थ डिटेल

Anushka-Virat Net Worth: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति और इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनुष्का और विराट पॉवर कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. एक तरफ जहां विराट क्रिकेटर के किंग है तो वहीं, अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन इसके अलावा भी ये कपल कई सारे बिजनेस का मालिक हैं. आज जानते हैं अनुष्का और विराट की नेथवर्थ, बिजनेस, कार और इंवेस्टमेंट से लेकर सबकुछ…

विराट की नेथवर्थ की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक किंग कोहली की नेथवर्थ करीब 1,050 करोड़ रुपये है. वहीं, अनुष्का 250-300 करोड़ की अकेले की मालकिन हैं. कपल की कुल नेथवर्थ 1300 करोड़ रुपये है. 

इस तरह पैसा कमाते हैं अनुष्का-विराट 


विराट-अनुष्का अपनी अपनी फिल्ड से हटकर भी कई तरीकों से पैसे कमाते हैं. दोनों ने कई बिजनेस किए हैं और कई जगह अपना पैसा इंवेस्ट किया हुआ है. विराट ने कई स्टार्टअप जैसे एमपीएल, स्पोर्ट्स कोनवा, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज में इंवेस्ट किया हुआ है. इसके साथ ही किंग कोहली का खुद का एक रेस्ट्रों One8 भी है. इसी नाम से क्रिकेटर एक क्लोदिंग ब्रांड के भी मालिक हैं. वहीं, विराट की खुद की एफसी गोआ फुटबॉल क्लब, टेनिस और प्रो कबड्डी टीम भी है.

करोड़ों की प्रोपर्टी और लग्जरी कारों के मालिक हैं अनुष्का-विराट


बता दें कि, अनुष्का और विराट अपनी आय के हिसाब से एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. कपल के पास शानदार घर से लेकर कई मंहगी और लग्जरी कारें हैं. जिसमें मुंबई में कपल का 34 करोड़ रुपये का एक घर है, गुडगांव में कपल ने 80 करोड़ रुपये का एक बंगला लिया हुआ है हाल ही में कपल ने अलीबाग में 19 करोड़ रुपये का फार्म हाउस खरीदा है. साथ ही विराट ने किशोर कुमार का बंगला भी लिया हुआ है, जिसमें वे अपना रेस्ट्रों चलाते हैं. 

कपल के पास लग्जरी कारों का भी बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें AudiR8, Audi A8, Audi Q8, Audi Q7, Audi RS 5, Audi S5, Range Rover, Vaogue, Bentley, Flying Spur And Bentley Coontinnental GT शामिल है. 

Virat Kohli Income Sources

BEAUTY KHAN INCOME: सोशल मीडिया से करोड़पति बनी BEAUTY KHAN हर महीने छाप रही है, इतने…

दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर होने के साथ यह एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी है. इन्होने कई सारे बिज़नेस में इन्वेस्ट किये है, खुद के कई सारे बिज़नेस शुरू किये है जिसमे One8, Wrogn और FC Goa जैसे कई बिज़नेस शामिल है. इसके साथ यह BCCI के A+ Grade के प्लेयर है जहाँ से इन्हे हर साल करोड़ो की सैलरी मिलता है. इसके साथ एशिया के सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर Follow किये जाने वाले पर्सन है, जहाँ से हर महीने करोड़ो की कमाई करते है.

TOYOTA को करने बाजार से बहार, आ गई NEW KIA CARNIVAL 2024 अब नए अवतार और शानदार फीचर्स के साथ

कोहली के पास कई ब्रांड विज्ञापन हैं और वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। उनका अपना फैशन लेबल, रॉगन और चिसेल नामक जिम और फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला भी है।

यहाँ पर Virat Kohli Net Worth योगदान करने वाले सभी Income sources के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे,

AboutDetails
Birth5 November 1988
Age33 years
NicknameChiku
ParentsSaroj Kohli (Mother)
Prem Kohli (Father)
EducationVishal Bharti Public School
Saviour Convent
Height5 ft 9 inch
ProfessionCricketer
Batting StyleRight-handed batter
Bowling StyleRight-arm medium bowler
WifeAnushka Sharma
DaughterVamika
IncomeAnnual: ₹7,00,00,000.00
Monthly: ₹58,33,333.33
Weekly: ₹13,46,153.85
Daily: ₹2,69,230.77
(source: Paycheck)
Net WorthRs. 1050 crore (approx)
Instagram@virat.kohli

Virat Kohli Instrgarm Earning

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 261M फॉलोवर और पोस्ट 1659 पोस्ट है विराट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के (Virat Kohli Per Post income on Instagram) 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. यहाँ से हर महीने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते है. जो की इनके कमाई का एक मुख्य सोर्स है. इंस्टाग्राम पर इनके जितने Followers Increase होते है, इनके कमाई में उतना इजाफ़ा होता है. यह एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले पर्सन है और क्रिकेट में भी इनसे ज्यादा followers किसी के पास नहीं है.

आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं

Virat Kohli Twitter Earning

विराट कोहली के ट्विटर पर 58.5M फॉलोवर है विराट कोहली ट्विटर पर एक पोस्ट के 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. Twitter पर जितने इनके followers है उतने तो ये पोस्ट भी नहीं करते है. ऐसे में यहाँ से भी करोड़ो की कमाई करते है, जो की Virat Kohli Net Worth को बढ़ाने में मदद करता है.

Virat Kohli Investment in Startup

Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RBC) की ओर से खेलते हैं, आरसीबी विराट कोहली को एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देती है। खेल के अलावा कोहली कई ब्रांड के मालिक हैं। उन्होंने सात स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं. जिससे हर साल इनकी करोड़ो में कमाई होती है

फरवरी 2019 में उन्होंने Galactus Funware Technology में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।

Virat Kohli Earning From Sponsorship

विराट 18 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं, हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं. इस मामले में वह बॉलीवुड और खेल में सबसे आगे हैं। वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 256 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं। यह विज्ञापन के लिए इंडिया के सबसे ब्रांड वैल्यू वाले व्यक्तियों में से एक है.

Virat Kohli Business Income

विराट खुद 9 बिज़नेस Own करते है, जिसमे मशहूर फैशन ब्रांड Wrogn, One8 भी शामिल है. इनके बिज़नेस से इन्हे हर साल करोड़ो में कमाई होता है. यहाँ इनके दूसरे बिज़नेस के नाम है – FC Goa, Neuva रेस्टॉरेंट, चिसेल फिटनेस, Blue tribe, और Rage Coffee ये सभी ब्रांड विराट कहली owned करते है. जो की इनके कमाई का एक मुख्य हिस्सा है.

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

6 thoughts on “Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़”

Leave a Comment