Jaunpur News | जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड स्थित पीली नदी के दुगौली खुर्द मोड़ के पास रात डेढ़ बजे पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अजय सरोज(19), अंकित मौर्या(19) निवासी के पैरों में गोली लगी है। दोनों महाराजगंझ थाना क्षेत्र के सराय विभार गांव के रहने वाले हैं। वहीं, तीसरा बदलापुर थाना क्षेत्र के पट्टी दयाल निवासी भानू गौतम(19) को भी पैर में गोली लगी है।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, रात में डेढ़ बजे के आसपास नौ राउंड गोली चली। गोली चलने की आवाज से ग्रामीण सहम गए थे। मुठभेड़ के दौरान थाना महराजगंज, थाना बदलापुर और एसयूजी टीम शामिल थी।
जौनपुर में हादसा | खड़े टैक्टर से टकराई बाइक, दावत के लिए सामान लेकर लौट रहे मामा-भांजे की मौत | Jaunpur News Today
Jaunpur News |जौनपुर में रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-बरसठी मार्ग पर सहनपुर गांव के पास मंगलवार की शाम खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार टकरा गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक चचेरे मामा-भांजा थे। जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मछलीशहर क्षेत्र के पवारां गांव निवासी सोनू गौतम (22) अपने बहन के घर अकरा आया था। वह डेढ़ माह से रह रहा था।
परिजनों के मुताबिक मंगलवार को घर पर रिश्तेदार आए थे, जिनके लिए शाम को पार्टी रखी गई थी। इसके लिए सोनू और उसका चचेरा भांजा प्रदीप गौतम (15) बाइक से बाजारा आए थे। जहां मुर्गा और अन्य सामान खरीदने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। रामपुर से लगभग दो किमी दूर सहनपुर गांव के पास वे बल्ली लादकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए।
बाइक की स्पीड अत्यधिक अधिक होने के कारण प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और एबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया। पुलिस आनन-फानन में सोनू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अमीर के मामले में मंडल में तीसरा जिला है जौनपुर | यु पी जौनपुर समाचार today
Jaunpur News | जनपद अमीर के मामले में मंडल में तीसरे स्थान पर है। यह सच्चाई नीति आयोग की रिपोर्ट बता रही है। उसके मुताबिक 45 लाख से अधिक आबादी वाले इस जनपद में 40.79 प्रतिशत ही गरीब हैं।
नीति आयोग की रिपोर्ट पर नजर करें तो वाराणसी में 26.03 प्रतिशत ही गरीब है। जबकि चंदौली में गरीबी का प्रतिशत 37.40 है, जिसके बाद जनपद का स्थान है। यहां 40.79 प्रतिशत गरीबी है। हालांकि दूसरे जिलों की तुलना में शहर की सबसे अच्छी स्थिति बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मछलीशहर और रामपुर ब्लॉक अति महत्वाकांक्षी ब्लॉक माने गए हैं। जहां राशन कार्ड, स्कूलों में कायाकल्प, मनरेगा, राज्य वित्त 15, विद्युतीकरण और बैंकों की ज्यादा से ज्यादा शाखाएं खोलने पर जोर दिया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें : Moradabad News | 81 परिवारों ने लगाए ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, ‘2 गेट-2 घर’ बताई जा रही वजह
पूरी खबर पढ़ें : Muzaffarnagar news Today | न्यायालय द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति को ब्लैकमेलिंग से बचाया साजिशकर्ता पर कार्रवाई के आदेश
खबर पढ़ें | जौनपुर न्यूज, Jaunpur news hindi, Jaunpur News, Latest news Jaunpur