Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 9 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post

Jaunpur news | जलालपुर: इंस्पेक्टर ने गाँव में बैठककर किया फ्लैगमार्च

Jaunpur News जलालपुर: क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में गुरुवार के दिन एसआई राम बालक ने प्राथमिक विद्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया । जिसमें सभी प्रत्याशी एवं गाँव के मानिन्द लोग मौजूद रहे । इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बैठक में कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में शराब नहीं बाँटेगा । क्योंकि कई जिलों में शराब पीकर मरने की खबर लगातार आ रही है । जनता में शराब बाँटने की शिकायत आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने यह भी कहा चुनाव में गड़बड़ी करने या मतदाताओं को डराने धमकाने जैसी कोई बात हो तो मुझे तुरन्त जानकारी दें ।क्योंकि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए हम कटिबद्ध है ।इसमें शान्ति भंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इंसपेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रत्याशियों को पाँच लाख की जमानती में पाबंद कर दिया गया है । नोटिस तामील करके जाए अपनी जमानत करा लें अन्यथा दूसरे दिन उन सभी का वारंट मेरे पास आ जाएगा ।

IPL 2021 में कप्तानी करेगा Team India का ये खिलाड़ी, क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी पुलिस की जॉब

फिर हम कुछ नहीं कर पाएगे । गाँव में फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च करने और निडर होकर मतदान करने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए इंस्पेक्टर से एक प्रत्याशी ने निवेदन किया तो इंसपेक्टर ने गुरुवार को ही शाम को इंस्पेक्टर एसपी सिंह , एसआई राम बालक ,पराऊगंज चौकीइंचार्ज युगलकिशोर राय के साथ पुलिस बल एवं पीएससी के जवानों द्वारा गाँवों में फ्लैग मार्च किया ।और उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया।

Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 8 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | हिंदी समाचार ताजा खबर

Jaunpur News | गभिरन: मतदाताओं को रिझाने के लिए खूब चल रहे है लुभावने वादे

Jaunpur News गभिरन : पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी महिला पुरूष प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के लुभावने वादे व लालच देकर अपने मत में वोट डालने के लिए चुनावी मैदान में दिन रात लगे हुए हैं जिसमें मतदाताओं को शराब मुर्गा बियर आदि का भी लालच देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

IPL 2021 Live telecast | IPL Matches कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details | डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल का प्रसारण होगा कि नहीं 2021 ?

वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि मतदाताओं को सोच समझकर अपने एक वोट की ताकत जानकर उसी प्रत्याशी को देना चाहिए जो आपके गांव क्षेत्र का विकास के साथ साथ आपको सरकार की योजनाओं का लाभ दिला सके,अगर आप बगैर किसी लालच प्रलोभन के झांसे में आए बिना सही प्रत्याशी का चुनाव करते हैं तो आपके गांव की दशा व दिशा के साथ गांव की तस्वीर भी बदल सकती है।

Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ

जो लोग शराब मुर्गा पैसा देकर आपका अमूल्य वोट खरीदना चाहते हैं वो जीतकर आपके गांव का विकास नहीं कर सकते हैं। आपका एक अमूल्य वोट आपके साथ बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकता है। अगर आप प्रलोभनों में आकर अपना वोट बेच देंगे तो उनके सामने कुछ बोल नहीं पाएंगे वहीं बिना प्रलोभन के वोट देंगे तो उसके सामने अपनी समस्या निडरता से बोल पाएंगे। जागरूक बनिए और अपने आस पास के लोगों को जागरूक करिए जिससे आपको बेहतर भविष्य के साथ गांव की तस्वीर बदल सके।

Jaunpur News | सुजानगंज : चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी, प्रत्याशियों से ग्रामीण मतदाता मांग रहे हिसाब

Jaunpur News सुजानगंज: (जौनपुर) सुजानगंज ब्लॉक स्थित 98 ग्राम सभाओं मे प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटन होने के पश्चात प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए वहीं ग्रामीण मतदाता प्रत्याशियों के क्रियाकलापों का आकलन करते हुए हिसाब मांगने से नहीं चूक रहे। प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिए वो हर हथकंडे अपना रहे जिससे मतदाता संतुष्ट हो। पंचायत चुनाव में इस बार फिर मिला है मौका, सही लेना फैसला मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित और चर्चा में बने रहने के लिए हर स्तर पर उतर आए हैं। इसके लिए वो अपनी पसंद और नापसंद का भी ख्याल नहीं कर रहे हैं।

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

जी हां इस समय दिन में वोट कि सेटिंग और रात में दावत का भी दौर खूब चल रहा है। गांवों में कहीं भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन होता नजर नही आ रहा। ऐसे में सभी लोगो की की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है।क्योंकि विकास के लिए सही प्रत्याशी का चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं।

वजह इस फैसले के पीछे निजी स्वार्थ और अपने जातियों का दबाव भी आड़े आने लगता है, ऐसे में हम कई बार गलत फैसले ले लेते हैं, जिसका पछतावा पूरे पांच साल तक करना पड़ता है।इस चुनाव में ज्यादा दिखा रहे रूचि न चाहते हुए भी किसी के पैर छूने पड़े या फिर मन ही मन नापसंद लोगों के दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े होना पड़े। सब कुछ जायज है और वोट पाने के लिए ऐसे ही हथकंडों में एक हथकंडा परदेसी वोटरों को गांव वापस बुलाने का भी अजमाया जा रहा।

भरतपुर 2021 | गोवर्धन | महिला अपने पति व प्रेमी दोनों को छोड़कर फरार पति और देवर ने मिलकर किया प्रेमी का अपहरण

जिन्हें भाड़ा किराया सहित प्रत्याशियों द्वारा पूरे खर्चे का वहन करने का वादा किया जा रहा वोटरों को लुभाने के लिए जमीन का पट्टा देने के साथ साथ झूठ का पुलिंदा बांधने से नहीं चूक रहे प्रत्याशियों से मतदाता भी कम नहीं है जितने भी प्रत्याशी मतदाता के पास वोट मांगने जा रहे मतदाता किसी भी प्रत्याशी को निराश नहीं कर रहे सभी प्रत्याशियों को वोटो का आश्वासन देते हुए दारु, मुर्गे के साथ नगदी लेने से नहीं चूक रहे। यहां पर यह कहना गलत नहीं होगा कि “जैसे गाल वैसे तमाचा” मतदाता भोज लेने से बाज नहीं आएंगे प्रत्याशी लाखो रुपया भोज देने के लिए विवश है ऐसे में गांव क्षेत्र का विकास कैसे होगा भगवान ही मालिक है।

Jaunpur News | जलालपुर | शिक्षिका की दो जगह चुनाव ड्यूटी लगने पर जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

Jaunpur news जलालपुर: विकास खण्ड के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरेंव की शिक्षिका रेखा गुप्ता की ड्यूटी एक ही चुनाव में दो स्थानों पर लगाई गई है । शिक्षिका की पहली बार ड्यूटी लगने पर प्रशिक्षण कर लिया । प्रशिक्षण के बाद पुनः संकुल शिक्षकों द्वारा एक और ड्यूटी का आदेश शिक्षिका को उपलब्ध करा दिया गया । जिससे शिक्षिका मानसिक रूप से परेशान हो गयी है । और जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जाँच करने और चुनावी ड्यूटी निरस्त करने की माँग की है ।

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz

Latest News Jaunpur News Today | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 18 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

Read Jaunpur News Today on Jaunpur news magnewz, Jaunpur news today, Jaunpur news Uttar Pradesh

2 thoughts on “Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 9 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News”

Leave a Comment