Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 15 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post

Jaunpur News Today | बरसठी, जौनपुर | पंचायत चुनाव : रणनीतिकारों के लिए कयामत की रात रही

Jaunpur News Today | बरसठी, (जौनपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मैदान जितने के लिए रातभर रणनीति को अमलीजामा पहनाने का खेल चला। चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रहे उम्मीदवारो के समर्थक एक-एक घर का आंकलन किया। बस्ता पहुचाने से लेकर मतदाताओं को उम्मीदवार के पक्ष में बनाए रखने के लिए प्रयास चलते रहे। कोशिश रही कि, चहेते प्रत्याशी के बारे में किसी तरह की अफवाह न शुरू हो जाए, जिससे हार का खामियाजा न भुगतना पड़े।

चुनाव मैदान में उतरे प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों व उनके समर्थक कार्यकर्ताओ ने करीब महीनों से जमकर पसीना बहाया। हर गांव, गली हर घरों पर दस्तक देकर वोट के लिए झोली फैलाई। किसी के पैर छूकर वोट का आशीर्वाद मांगा तो किसी के गले मिलकर भावनात्मक बंधन – बांधने की कोशिश की। वोट पाने की खातिर कई दिनों से चल रही इस कवायद को परिणाम तक पहुचाने के लिए बुधवार की रात प्रत्याशियो व कार्यकर्ताओं के लिए क़यामत की रात रही।

jaunpur news today 4
Jaunpur News Today

दिन भर बस्ता बटाने, मतदाताओं को वोट के लिए घर से बाहर निकलने, कार्यकर्ताओ की बूथ व उसके आसपास तैनाती को लेकर रणनीति का दौर चलता रहा। थकावट के बावजूद चेहरे पर कोई शिकन तक नही था। कार्यकर्ता का सुस्ताने मुड़ हुआ तो उम्मीदवारो के वरिष्ठ प्रबंधकों ने उसे गुरुवार शाम के बाद आराम की बात कहकर दोबारा काम झोंक दिया। जैसे – जैसे शाम ढलती गई। वैसे – वैसे धड़कने तेज होती गई। रणनीति में छूटी कमी को दूर करने का हर सिलसिला व हथकंडा चलता रहा।

रात भर कार्यकर्ता इस कोशिश में जुटे रहे कि उनके मतदाताओ को अंतिम समय पर हाईजैक न कर लिए जाए। एतिहातन बस्तियो वार कार्यकर्ताओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें यह भी हिदायद दी गई कि, अगर कोई गड़बड़ी महसूस हो तो तुरंत इसका सूचना दे ताकि समय रहते इसका उपचार हो जाए। मतदान शुरू होने के साथ ही वोटरों को घरों से निकालकर मतदान स्थल तक पहुचाने के लिए भी कार्यकर्ता को विभिन्न नुस्खे दिए गए। समर्थक व कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए भूखे – प्यासे भाग दौड़ में लू की लपेट सहते रहे। मतदाताओ तक संदेश पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ी की उनका प्रत्याशी ही जीत दर्ज करने जा रहा हैं।

Jaunpur News Today | त्रिअस्त्री पंचायत चुनाव बरसठी जौनपुर

त्रिअस्त्री चुनाव का महामुकाबला चल रहा प्रत्यशी अपने पक्ष में मत लेन के लिए हर सम्भव प्रयास रत रहे सिरौली बरसठी में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव करनवाने के लिए कुल १५ प्रत्यशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं प्रधान पद के लिए, बी. डी. सी. पद के दावेदार हैं ०५ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

Jaunpur news today | बरसठी (जौनपुर ) | पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च कर दिखाई ताकत, भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता: प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा

Jaunpur news today | बरसठी (जौनपुर ) चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। मंगलवार को बरसठीक्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिसकर्मियों के कदमताल से बाजारों में लोग सशंकित नजर आये।

Indian Railways latest news today 2021 | क्या कोरोना के प्रकोप से फिर ठप हो जाएंगी रेल सेवाएं? रेलवे बोर्ड ने दिया यह जवाब…

बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो व पुलिस सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। जो मियाचक, निगोह व कटवार परियत बाजार आलमगंज भदरावके विभिन्न रास्तों से होते हुये गुजरा। जवानों के कदमताल से लोग काफी सशंकित नजर आये।

jaunpur news today 3
Jaunpur News Today
Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 12 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने कहा कि चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। लोग भयमुक्त होकर वोट डाले तथा चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उपस्थित रहे इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक राजकुमार यादव उपनिरीक्षक अजय गौड़ कांस्टेबल बलवंत कांस्टेबल रमाकांत यादव कांस्टेबल सुरेश यादव कांस्टेबल शिवाकांत उपाध्याय कास्टेबल सतीश कसौधन कांस्टेबल चौधरी.

Jaunpur news today | जंघई । फर्जी वोट डालने वाला भेजा जाएगा जेल: डीएम

Jaunpur news today | जंघई ।क्षेत्र के बभनियांव गांव में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण नागरिकों एवं चुनाव प्रत्याशियों के साथ बैठक लिया।

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

मंगलवार के दिन बभनियांव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर डीएम व एसपी ने पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को पंचायत चुनावों में पुलिस प्रशासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया के दौरान विघ्न कदापि न डालें।

jaunpur news today DM
Jaunpur News Today

Jaunpur news today | आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी जौनपुर राजकरण नय्यर ने कहा कि कुछ प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक तत्वों का सहारा लेकर चुनाव जीतने की जानकारी मिल रही है। इस संबंध में सूचनाएं एकत्रित की जा रही है, जिनकी पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध, एनएसए, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद डीएम और एसपी ने विद्यालय के चारो तरफ भ्रमण कर वहां के मतदान स्थल की सुरक्षा, आसपास के आबादी क्षेत्र, केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं शौचालय, पेयजल व्यवस्था, बिजली आदि की विस्तार से जानकारी की।

Covid-19 | अरविंद केजरीवाल | घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील

Jaunpur news today | इस दौरान आयोजित बैठक में थाना अध्यक्ष मीरगंज श्री प्रकाश राय जंघई चौकी इंचार्ज हरिनारायण पटेल विक्की शुक्ला आज्ञा प्रसाद यादव अनिरुद्ध प्रताप सिंह ननकऊ शुक्ला शशी शुक्ला मनीष उपाध्याय फोटो यादव आशीष शुक्ला राणा प्रताप सिंह मगन उपाध्याय संदीप पाठक सत्येंद्र कुमार पांडे गामा यादव नंदू यादव विकास यादव बिमल तिवारी, संजय कुमार, लल्लन, अजय गुप्ता, अस्विनी उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ATM Fraud 2021 | मुफ्त | Free नेटवर्क पर बैंकिंग लेन-देन की न करें भूल, नहीं तो हैकर (Hackers) लगा देंगे बड़ा चूना.

Jaunpur news in Hindi | परिश्रम 2021| सीनियर्स के विदाई समारोह में मेघावी छात्र- छात्राएं हुए सम्मनित, परिश्रम ही सफलता की कुंजी है-प्रो.आरपी

1 thought on “Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 15 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News”

Leave a Comment