Shamli news | Shamli की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

themagnewz09

shamli news
5/5 - (1 vote)

Shamli News: बंद मकान से लाइसेंसी बंदूक, विदेशी मुद्रा और गहने समेत लाखों की चोरी

थानाभवन (Shamli News)। कस्बे के मोहल्ला मुजावरान में रात को स्व. रिटायर्ड दरोगा के बंद पड़े मकान में घुसकर चोरों ने लाइसेंसी बंदूक, कीमती गहने और विदेशी मुद्रा डॉलर समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फोरेंसिक और एसओजी टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चोरी हुई बंदूक व कारतूस घर से कुछ दूर लावारिस हालत में बरामद हुए है। एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

कस्बे के मोहल्ला मुजावरान में शनिवार रात को चोरों ने बंद पड़े रिटायर्ड दरोगा स्व. देवदत्त शर्मा के मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रिटायर्ड दरोगा के बड़े बेटे बिजेंद्र शर्मा ने बताया वे तीन भाई हैं। उसने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपना मकान बना रखा है और वहीं नौकरी के कारण परिवार सहित रहते है।

पूरी खबर पढ़ें लॉन्च होते ही करेंगी सबका पत्ता साफ TATA AVINYA PRICE, अपने फ्यूचरस्टिक लुक और एडवांस फीचर्स के साथ 

जबकि दो अन्य भाई नौकरी के चलते विदेश में रह रहे हैं। बिजेंद्र शर्मा के अनुसार बाहर का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और मकान में रखी उनकी मम्मी की अलमारी से चोरों ने करीब दो लाख रुपये के गहने और लाइसेंसी बंदूक व कारतूस को चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसपी अभिषेक, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर , एसओजी टीम, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित पीर शाह विलायत के पास लाइसेंसी बंदूक और कारतूस से भरा थैला रखा होने की सूचना मिली, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बंदूक मिलने से पुलिस ने राहत महसूस की। हालांकि फॉरेंसिक टीम एवं अन्य टीम चोरी के खुलासे के लिए प्रयास में जुटी है। बिजेंद्र शर्मा के छोटे भाई राहुल शर्मा ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के ह्यूस्टन में उनकी तैनाती चल रही है।

पूरी खबर पढ़ें KOFFEE WITH KARAN SEASON 8: ऐसा क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर भड़के लोग…गुस्से में रणवीर का वीडियो भी वायरल

घर में चोरी होने की उसे फ़ोन पर काफी देर बाद सूचना मिली थी। उसकी अलमारी में ढाई हजार अमेरिकी डॉलर, तीन सोने की अंगूठी, एक चेन और अन्य सामान रखे थे। कुछ सामान तो घर पहुंच कर ही सही से बता पाएंगे। हालांकि छोटे भाई राहुल तक जब चोरी की सूचना पहुंची तो उस समय तक बिजेंद्र शर्मा की तरफ से पुलिस को तहरीर दी जा चुकी थी। पुलिस बिजेंद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर घटना की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच और खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई है।

पूरी खबर पढ़ें KARACHI TO NOIDA TEASER: ‘पाकिस्तानी एजेंट या भारतीय जासूस’? सीमा हैदर की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज

पड़ोसियों के दरवाजे बाहर से बंद किए, स्ट्रीट लाइट के तार काटे

चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले मोहल्लेवासियों के दरवाजों के बाहर की कुंडी बंद कर दी और गली में लगी स्ट्रीट लाइट की रोशनी को भी दूसरी दिशा में घुमा दिया। साथ ही घर के बाहर जल रही स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन भी काट दिया। चोरों का इसके पीछे मकसद ये रहा कि कुंडी बंद होने से पड़ोसी अपने घरों से बाहर ना निकल सके और दूसरा रोशनी के कारण उनकी पहचान ना कर ले। सुबह होने पर मोहल्लेवासियों ने दूसरे लोगों को बुलाकर अपने घर के दरवाजों की कुंडी खुलवाई।

Murder: शामली के युवक की सोनीपत में गोली मारकर हत्या, कपड़ों की फेरी लगाता था

Shamli News | उत्तर प्रदेश के शामली निवासी युवक की सोनीपत के बहालगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि जिले के बाबरी का रहने वाला यह युवक हरियाणा में कपड़ों की फेरी लगाता था। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

Shamli news Today | झिंझाना पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

shamli news
uttar pradesh news
Latest Shamli News In Hindi | Shamli News hindi

पूरी खबर पढ़ें : Fake Vaccine news | फर्जी वैक्सीन मामला- अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है मुंबई पुलिस

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण/तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग में बझेडी चौराहे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

Today Latest Hindi News | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News