virat kohli birthday: विराट कोहली की ODI World Cup की पांच बेस्ट पारियां, डेब्यू मैच में ही ठोका डाला था शतक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिला चुके हैं। विराट बड़े मंच के प्लेयर हैं और वह इस बात को हर बार साबित भी करके दिखाते हैं। भारत की धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में भी किंग कोहली बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं।
Table of Contents
Virat Kohli Birthday: रोहित शर्मा अपने गढ़ में खेलेंगे मुकाबला, विराट कोहली को देना चाहेंगे बर्थडे गिफ्ट
आज विराट कोहली का जन्मदिन है। टीम जब साथ हो तो ऐसे दिन होटल से ड्रेसिंग रूम तक जमकर धमाल होता है। इस बार प्लान में थोड़ा बदलाव है। पार्टी तो होगी लेकिन मैच खत्म होने के बाद। भारतीय टीम अपना विजय अभियान आगे बढ़ाने के मकसद से उतरेगी और कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक, ‘विराट काफी रिलैक्स्ड हैं।
वह ना तो अपने 49वां वनडे शतक के बारे में सोच रहे हैं और ना ही यह सोच रहे हैं कि मैं कल एक साल और बड़ा हो जाऊंगा। सबकी तरह उनका भी फोकस है कि हमारी टीम अगला मैच और यह टूर्नामेंट जीते।’ विराट के लिए भी सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट टीम की जीत ही होगा। बर्थडे बॉय को अगर कप्तान रोहित शर्मा अपने ‘गढ़’ में आज एक और शानदार पारी का गिफ्ट दे दें तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।
VIRAT KOHLI NET WORTH: INSTAGRAM पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़
डेब्यू में ही मचाया था धमाल
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में ही बल्ले से जमकर धमाल मचाया। कोहली ने विश्व कप के पहले ही मैच में दुनिया को अपनी काबिलियत से परिचित करा दिया था। बांग्लदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 83 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी
आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं
साल 2015 के वर्ल्ड कप में कोहली का विराट बल्ला एकबार फिर जमकर बोला था। किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों पर 107 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। एडिलेड में कोहली की इसी पारी के दम पर भारतीय टीम को पाकिस्तान को पटखनी देनी में सफल रही थी।
ऑस्ट्रेलियाई अटैक की उड़ाई थी धज्जियां
विराट कोहली के बल्ले से इंग्लैंड की धरती पर साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू पारी निकली थी। विराट ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर नाइल जैसे खूंखार गेंदबाजों की इस मैच में धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। कोहली ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन कूटे थे।
2019 में तोड़ा था पाकिस्तानी गेंदबाजों का घमंड
साल 2019 में विराट कोहली के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए मुकाबले में किंग कोहली ने बल्ले से खूब धमाल मचाया था। विराट ने महज 65 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन कूटे थे। विराट ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी निभाई थी, जिसने पाकिस्तान को मैच से पूरी तरह से आउट कर दिया था।
कंगारुओं के खिलाफ सूझबूझ भरी पारी
वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से सबसे बेस्ट पारी इसी सीजन में ही देखने को मिली। विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने 85 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखाया। कोहली इस मैच में जब क्रीज पर उतरे थे, तो टीम महज 2 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। कोहली ने दबाव से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल संग मिलकर टीम की नैया को पार लगाया था।
IND VS SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है ‘किंग कोहली’ का बल्ला, जड़ चुके हैं 4 शतक, इस स्ट्राइक रेट से बरसते हैं रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) अपने 35वें बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 37वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में उतरेंगे. विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.
कोहली से उनके फैंस जन्मदिन पर बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड बेजोड़ है. विराट प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे में 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. मौजूदा विश्व कप में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वलो बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 30 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1403 रन दर्ज हैं. विराट ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे में 61 के औसत से रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक हैं. कोहली का स्ट्राइक रेट इस दौरान 85.91 रन रहा है. विराट 28 पारियों में 5 बार नाबाद लौटे हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 160 रन रहा है. कोहली ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे में 111 चौके और 17 छक्के उड़ा चुके हैं.
IND vs SA: बर्थडे पर बड़ी उपलब्धि विराट कोहली का कर रही इंतजार, बनाने होंगे 61 रन
वर्ल्डकप 2023 में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया को अपना अगला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India Vs South Africa) कोलकाता में खेलना है. मौजूदा वर्ल्डकप की नंबर वन और नंबर टू टीमों के बीच के इस मैच में क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक क्रिकेट की दावत मिलने की संभावना है.
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी भारतीय टीम (Team India) के लिए यह मैच इस लिहाज से अहम है क्योंकि 5 नवंबर को स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli)का बर्थडे भी है, ऐसे में सभी प्लेयर, किंग कोहली को जीत का तोहफा देने को बेताब होंगे. खुद विराट के पास इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
उनके पास इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ ही वर्ल्डकप के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने का भी मौका है. विराट इस मैच में 61 रन बनाते ही वर्ल्डकप में श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के 1532 के रिकॉर्ड को पछाड़ देंगे. विराट के वर्ल्डकप के 33 मैचों में इस समय 1472 रन हैं और ‘संगा’ को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 61 रन की जरूरत है.
वर्ल्डकप में रनों के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर (45 मैच, 2278 रन,औसत 56.95) इस समय पहले और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (46 मैच, 1743 रन, औसत 45.86) दूसरे नंबर पर हैं. संगकारा इस समय 1532 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
वर्ल्डकप 2023 की बात करें तो विराट सात मैचों में अब तक 88.40 के औसत से 442 रन बना चुके हैं और नाबाद 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. एक शतक और चार अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं. इस वर्ल्डकप में रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ही उनसे ऊपर हैं.
पूरी खबर पढ़ें | KARACHI TO NOIDA TEASER: ‘पाकिस्तानी एजेंट या भारतीय जासूस’? सीमा हैदर की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज
पूरी खबर पढ़ें | लॉन्च होते ही करेंगी सबका पत्ता साफ TATA AVINYA PRICE, अपने फ्यूचरस्टिक लुक और एडवांस फीचर्स के साथ
2 thoughts on “virat kohli birthday : 35 साल-35 रिकॉर्ड-35 देखिए क्रिकेट के किंग क्यों हैं विराट कोहली”