Chandra Grahan 2021 | चंद्र ग्रहण कब लगेगा | पूरे साल में होंगे चार ग्रहण, जानें समय और तारीख

themagnewz09

Updated on:

चंद्र ग्रहण कब लगेगा
Rate this post

चंद्र ग्रहण कब लगेगा | Today chandra grahan time | खग्रास चंद्रग्रहण बुधवार (26 मई) वैशाख पूर्णिमा को लगने जा रहा है। यह चंद्र ग्रहण इस संवत्सर का पहला ग्रहण होगा। खास बात यह है कि चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि ग्रहण का आरंभ जब होगा उस समय देश में दिन निकला होगा। ऐसे में कुछ क्षेत्रों में ग्रस्तोदय के रूप में इस ग्रहण को देखा जा सकता है। इसके सूतक का विचार भी संपूर्ण देश में नहीं होगा। जिन स्थानों पर ग्रहण दिखेगा, वहीं पर सूतक का विचार रहेगा।

उन्होंने बताया कि इंफाल में 25 मिनट और कोलकाता में मात्र छह मिनट यह ग्रहण होगा। उपर्युक्त स्थानों के अलावा समस्त भारत पश्चिमोत्तर-दक्षिण एवं बिहार राज्य के किसी भी स्थान पर सायंकाल चंद्रोदय 6.21 बजे के बाद ही होगा।

पूरी खबर पढ़ें : Karan Johar teased Anushka Sharma | Karan Johar ने अनुष्का शर्मा को चिढ़ाते हुए कहा था, ‘देश की बहू’, देखें Viral Video 2021

इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि मेरठ ग्रहण के प्रभाव से मुक्त रहेगा। शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण आरंभ समय से नौ घंटे पहले से ही आरंभ हो जाता है। अत: इसका सूतक प्रात: 06:15 से ग्रसित क्षेत्रों में ही मान्य होगा अन्यत्र कहीं विचार नहीं किया जाएगा।

सूतक एवं ग्रहण काल में ईश्वर एवं अपने इष्टदेव की आराधना, जप, तर्पण आदि कृत्यों का संपादन कल्याणकारी होता है। ग्रहण के बाद स्नान, दानादि करना शुभ होगा।

पूरी खबर पढ़ें : टूलकिट विवाद | दिल्‍ली पुलिस ने केस दर्ज कराने वाले 2 कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस |Toolkit Case

यह रहेगा चंद्र ग्रहण का समय | चंद्र ग्रहण कब लगेगा

ग्रहण प्रारंभ    –  अपराह्न 03.15 बजे 
खग्रास प्रारंभ  –   शाम 04.40 बजे
ग्रहण मध्य      –   04.49 बजे
खग्रास समाप्त –   04.58 बजे
ग्रहण समाप्त   –   06.23 बजे

इस वर्ष होंगे चार ग्रहण

इस साल कुल चार ग्रहण लगेंगे। इनमें से दो सूर्य ग्रहण होंगे और दो चंद्र ग्रहण होंगे। पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को होगा और दूसरा चार दिसंबर को लगेगा। इसके साथ पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को और दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा।

Chandra Grahan 2021 Pregnancy Precautions

साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन पड़ेगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण वैसे तो पूर्ण ग्रहण है, लेकिन भारत में ये उपच्छाया ग्रहण की तरह दिखेगा। उपच्छाया ग्रहण होने के चलते इस चंद्र का ना ही कोई सूतक काल होगा और ना ही गर्भवती महिलाओं पर इसका कोई असर होगा, लेकिन सुरक्षा की नजर से गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के वक्त कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे गर्भ में पल रहा शिशु स्वस्थ्य रहे।

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

वैसे तो चंद्र ग्रहण एक विज्ञान से जुड़ी घटना है, जिसमें पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है, जिससे सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती। धार्मिक मान्यताओं में ऐसा माना जाता कि ग्रहण का असर गर्भवती महिलाओं पर भी पड़ता है और ग्रहण काल के वक्त गर्भवती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यारन रखना चाहिए, नहीं तो उनको और उनके गर्भ में शिशु को नुकसान हो सकता है। जागरण आध्यात्म में आज जानिए कि चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या न करें।

पूरी खबर पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के धीमी पंजीकरण गति पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं : प्रवासी मजदूरों के धीमी पंजीकरण गति पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं

चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाएं क्या करें, क्या न करें

  1. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि चंद्र ग्रहण का गर्भ में बुरा असर हो सकता है, इसलिए ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं घर में रहना चाहिए।

पूरी खबर पढ़ें :  Israel Palestine Conflict | Israel war | फिलीस्तीन के राष्ट्रपति Mahmoud Abbas ने UN और US से की दखल देने की मांग

2. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नोकदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सूई का उपयोग नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर गर्भ में शिशु को नुकसान हो सकता है।

3. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि ग्रहण के वक्त पड़ने वाली किरणें खाने को खराब कर देती हैं। साथ ही ऐसा माना जाता है कि ग्रहण से पहले सभी खाने की चाजें और दूध में तुलसी डाल दें। ऐसा करने से ग्रहण के बाद भी खाना शुद्ध रहता है।

पूरी खबर पढ़ें : यु पी जौनपुर समाचार Today 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

4. ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण के बुरे असर से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को तुलसी मुंह में रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं होता।

5. ग्रहण की अवधि समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को शुद्ध जल से स्नान जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा नहीं करने से शिशु को त्वचा संबधी रोग लग सकते हैं।

6. ग्रहण के वक्त मानसिक रूप से भी मंत्र जाप का बड़ा महत्व बताया गया है। गर्भवती महिलाएं इस दौरान मंत्र जाप कर अपनी रक्षा कर सकती हैं। इससे उनके और गर्भ में शिशु के स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है।

साल का पहला चंद्र ग्रहण, किन राशियों को होगा धन लाभ? |


Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में ग्रहों की चाल का बहुत महत्व होता है. जीवन में अच्छी या बुरी गतिविधियों को ग्रहों की चाल का प्रभाव झेलना पड़ता है. इसी प्रकार ग्रहण का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. इस बार लगने वाले ग्रहण के प्रभाव से कुछ राशियों को धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

मेष– इस राशि के जातकों को पैसों के मामले में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. मानसिक तनाव रहेगा. अपने और मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. लंबे समय से रुका हुआ प्रोजेक्ट पूरा होगा. अपने प्रियजनों से अच्छे संबंध बनाएं रखें.

पूरी खबर पढ़ें : Gautam Buddha Quotes in Hindi | जिंदगी की हकीकत से रुबरु कराते हैं भगवान बुद्ध के ये अनमोल वचन | 2021

वृष– इस राशि के जातकों को ग्रहण के कारण आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन साथ ही खर्च भी अधिक हो सकता है. इसलिए बजट बनाए रखें.

मिथुन– इस बार का ग्रहण मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने जा रहा है. इस दौरान दूसरों से तर्क-वितर्क करने से बचें. कुछ अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.

पूरी खबर पढ़ें : Happy Brothers Day 2021 | आज है ब्रदर्स डे, खास अंदाज में अपने भाई को दीजिए शुभकामनाएं…

कर्क– इस राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिल सकता है. दूसरों की बातों में आने से बचें. अपने भीतर छिपे प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए अपने अचेतन मन की सुनें. दुर्घटना होने की आशंका है. मानसिक तनाव या पेट की समस्या हो सकती है. इसलिए सावधानी जरूर बरतें.

सिंह– इस राशि के लोगों पर ग्रहण का अनुकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है. आर्थिक स्थितियां मजबूत होंगी. दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा साबित होगा. वैवाहिक जीवन के लिए समय अच्छा है. तनाव और चिंता से बचें.

कन्या– इस राशि के लोग आकर्षण के केंद्र बन सकेंगे. नौकरी में वृद्धि हो सकती है. मान-सम्मान बढ़ेगा. भाग्य मजबूत होगा और आर्थिक लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से बचें. अपने आसपास के लोगों के साथ धैर्य बनाएं रखें.

तुला– इस राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. पैसा उधार देने से बचें. किसी नए काम में निवेश करने से बचना चाहिए. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.

वृश्चिक– इस दौरान वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. मानसिक तनाव से बचे रहें. जीवन साथी के साथ वाद-विवाद और मतभेद करने से बचें.

पूरी खबर पढ़ें : Coronavirus China का फैलाया हुआ एक जैविक हथियार? जानिए क्यों कहा जा रहा है ऐसा ? 2021

धनु– इस राशि के लोगों को वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. वाद-विवाद करने से बचें. अपनी भावनाओं को अच्छे भाव से व्यक्त करें. आर्थिक नुकसान की आशंका है. अनिद्रा की समस्याएं हो सकती हैं.

मकर– इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. सफलता के नए रास्ते खुलेंगे. पार्टनर के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. धैर्य रखें और ध्यान का अभ्यास करें.

कुंभ– इस राशि के लोगों को व्यापार में उतार-चढ़ाव सामना करना पड़ेगा. यह समय आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है, इसलिए कार्यस्थल पर सामंजस्य बनाकर रखें. यात्रा करने से बचें और स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें.

मीन- इस राशि के जातकों को बड़े बदलाव करने से बचना चाहिए. परिवारजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. वाद-विवाद करने से बचें.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप MagNewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ TheMagnewz पर..

Extra INFO

12 से अधिक कैटेगरी अभी लें मेंबरशिप ₹ 199 में TheMagnewz Prime से जुड़ें

We are Hiring | JOB Opening

आवश्यकता है पूरे भारत में रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टरों की मैगन्यूज ( News Agency) मे तहसील रिपोर्टर व ब्लाक रिपोर्टरों की युवक व युवतीयो की पूरे भारत में जिला ब्यूरो, जिला रिपोर्टर व स्टेट हैड ब्यूरो की जिसमे आप सभी लोगो को भेजना होगा आधार कार्ड की फोटो, 6 फोटो, Police verification और ऐज्युकेशन सर्टिफिकेट.

Our Social Links and contact details

MagNewz Social links
Follow us on
Subscribe our YouTube:- https://www.youtube.com/magnewz
Follow us on Twitter:- https://twitter.com/MagNewz
Follow us on Instagram:- https://www.instagram.com/magnewz.in/
Facebook:- https://www.facebook.com/magnewzofficial/

For advertisement and joining process visit the following contact details
Our News Web Portals: http://themagnewz.in/ & www.defencenews.magnewz.in
Send your resume on our info id:: info@themagnewz.in

5 thoughts on “Chandra Grahan 2021 | चंद्र ग्रहण कब लगेगा | पूरे साल में होंगे चार ग्रहण, जानें समय और तारीख”

Leave a Comment